मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

*गाजीपुर जिला केशरी बने रितेश पहलवान दहेन्दू अखाड़ा सूतिहार*

पत्रकार- रविदेव गिरि

 गाजीपुर - बाराचवर विकास खण्ड के अमवांअसकरन ग्रामपंचायत मे काशीनाथ इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के बगल मे खेल मैदान पर दो दिवसीय जिला कुश्ती संघ पद्धति गाजीपुर के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें गाजीपुर जिला केशरी,कुमार केशरी, अभिमन्यु केशरी,एंव जिला चैम्पियन का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिला केशरी बने रितेश पहलवान दहेन्दू (अखाड़ा सुतिया) के इनका मुकाबला अद्वितीय रहा तथा इनका शुरू से ही कोई मुकाबला नही कर सका. इसी तरह शुरुआत से ही अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए जिला केशरी के फाइनल मुकाबले में अपने 120 किग्रा. भार वर्ग में अपने प्रतिद्वंद्वी चंदन पहलवान को चीत कर दिया और इस तरह रितेश पहलवान गाजीपुर जिला केशरी बन गये। जिला कुमार बने मुन्ना पहलवान बसवारी , उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी संदीप बरेजी मुहम्मदाबाद को पटखनी दे दी.और जिला अभिमन्यु बने देवानन्द पहलवान बसवारी, इन्होंने सतपाल पहलवान राजापुर सुतिहार को चीत किया। जिला केशरी रितेश पहलवान को मुख्य अतिथि पूर्व सासंद राधे मोहन सिंह व विशिष्ट अतिथि पूर्व एम. एल. सी काशीनाथ यादव जी द्वारा जिला केशरी का पैड पहनाया गया और शिल्ड के साथ गदा व प्रशस्ती पत्र प्रदान किया और नगद पुरस्कार प्रदान किया. जिला कुमार व जिला अभिमन्यु को भी मुख्यअतिथि द्वय द्वारा शील्ड प्रशस्तिपत्र के साथ नगद ईनाम दिया गया।
कुश्ती प्रतियोगिता आठ वजन भार वर्ग जैसे-51,55,61,67,75,85,95,तथा,120 किग्रा भार वर्ग मे हुआ।इस कुश्ती प्रतियोगिता मे कुल 150जोड़ी पहलवानो ने अपना दमखम दिखाया। 51किग्रा भार वर्ग मे अरविन्द पहलवान प्रथम तथा बृजेश पहलवान सुतिहार द्बितीय रहे,55 किग्रा भार वर्ग मे प्रद्मुमन पहलवान बैरान प्रथम रहेतथा राका पाल जहूराबाद द्बितीय रहे। 61किग्रा भार वर्ग मे देवानन्द पहलवान बसवारी प्रथम रहे तथा गोलू पहलवान मुहम्मदाबाद द्बितीय रहे,67किग्रा भार वर्ग मे दीपक पहलवान मुहम्दाबाद प्रथम रहे,तथा संदीप पहलवान बरेजी मुहम्दाबाद द्बितीय रहे,75 किग्रा भार वर्ग मे श्यामसुन्दर पहलवान पड़इनिया प्रथम रहे वही रोहन पहलवान बढ़ईपुर सुतिहार दुसरे स्थान पर रहे,85 किग्रा भार वर्ग मे संजय पहलवान बढ़इपुर प्रथम रहे तथा दुसरे स्थान पर विशाल पहलवान सैदपुर रहे,95 किग्रा भार वर्ग मे चन्दन पहलवान गोरा प्रथम रहे वही दुसरे स्थान पर ईश्वर पहलवान सुतिहार रहे।
इस कुश्ती प्रतियोगिता के रेफरी की भुमिका मे रामायन यादव,मुन्नी यादव चंन्दौवली,व अवधेश यादव रहे।इस दौरान अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुमेर यादव,पुर्व सैनिक विभुति पहलवान जहूराबाद विधानसभा अध्यक्ष जयहिंद पहलवान,पूर्व प्रत्याशी महेन्द्र चौहान,पहलवान लोहा सिंह जिलापंचायत सदस्य राजकुमार सिंह झाबर,सुरेन्द्र यादव पवन यादव धन्नू सिंह,सुनील जनार्दन,हवलदार,सुबाष,सत्यनारायण,दिनेश इन्द्रजीत,परमेश्वर,लालजी लालमन,संजय, हरेन्द्र,अशोक श्यामजी,संतोष,शिवधर,जोगेन्दर,रामजी,उमाशंकर मास्टर,जयनारायण,बब्लू,रामप्रवेश,राजनारायण,दिनेश,विचार,रंगीला,जयप्रकाश,अरूण,राजेश,अंगद आदि लोग मौजूद रहे।अंत मे कार्यक्रम के आयोजक युवा समाज सेवी राहुल यादव ने कुश्तीप्रतियोगिता मे आये हुए पहलवानो एवं क्षेत्रीय जनता के प्रति आभार प्रकट किया।

*भूत प्रेत के चक्कर में......ऐसा! भतीजे ने काटा चाचा का कान*


गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्रांतर्गत कुन्डेसर ग्राम सभा में भूत प्रेत के चक्कर में भतीजे ने पड़ोसी चाचा का कान काट दिया। जिससे उसका पूरा कान कट कर अलग हो गया। आनन फानन उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मिली तहरीर के मुताबिक पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी है। बताया जा रहा है कि कुन्डेसर गांव निवासी छोटकन पासवान के पुत्र देवशरण का अपने चाचा किशन उर्फ अमित से पहले से ही भूत प्रेत को लेकर विवाद चल रहा है। इसी क्रम में आज मामूली विवाद के बाद भतीजे ने मुंह से ही चाचा का दाहिना कान जड़ से काट दिया। परिजनों ने आनन-फानन पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, साथ ही पुलिस को सूचना भी दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिडि़त की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सबसे आश्चर्य की बात है कि पुलिस उसे लेकर गोड़उर सीएचसी ले गयी। लेकिन वहां चिकित्सक नदारद थे।फिर उसे मुहम्मदाबाद ले जाया गया। वहां से भी घायल को गोड़ऊर स्वास्थ केन्द्र वापस कर दिया गया।

*अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत*


गाज़ीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्रांतर्गत उसिया यूनियन बैंक के पास एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। 
प्राप्त जानकारी मुताबिक रेवतीपुर थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव निवासी अरविंद राजभर पुत्र राम नारायण राजभर 22 वर्ष मोटरसाइकिल से अपने गंतव्य को जा रहे थे। दिलदारनगर भदौरा मुख्य मार्ग पर उसियां यूनियन बैंक के पास किसी अज्ञात वाहन के धक्के से उनकी मौत हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। खबर लिखे जाने तक सूचना पर पहुंचे दिलदारनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...