मऊ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मऊ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 4 सितंबर 2021

*कोपागंज पुलिस ने 2 शातिर चोर को किया गिरफ्तार*

मऊ जिले के थाना कोपागंज पुलिस टीम ने शुक्रवार की भोर में ग्राम भदसा मानोपुर लिंक तिराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर दो शातिर मूर्ति चोरों को गिरफ्तार कर लिया

मूर्ति चोरों के पास से पुलिस टीम ने ग्राम मूंगमास कोपागंज के मंदिर से एवं ग्राम तेलई खुर्द नेवादा घोसी से चोरी हुए छह पीतल की देवी मूर्तियों समेत तमंचा, कारतूस व 2830 रुपए नगदी बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जिले में काफी सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार की सुबह एस आई बृजेन्द्र कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि भदसा मानोपुर लिंक तिराहे के पास दो शातिर चोर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। मुखबिर से मिली सूचना के उपरांत पुलिस टीम ने भदसा मानोपुर लिंक तिराहे के पास घेराबंदी करते हुए दोनों शातिर मूर्ति चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शातिर मूर्ति चोरों की शिनाख्त अमित यादव उर्फ गोलू पुत्र दुर्योधन निवासी मुबारकपुर आजमगढ़ तथा रामचंद्र यादव पुत्र स्व. कन्हैया यादव निवासी भरौली जियनपुर आजमगढ़ के रुप में किया गया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार शातिर मूर्ति चोरों के पास से 6 पीतल की देवी मूर्ति, तमंचा, कारतूस, चाकू समेत 2830 रुपया नगदी बरामद किया। मूर्ति चोरों ने कोपागंज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मूंगमास स्थित हनुमान मन्दिर से 24 अगस्त को एवं 14 जुलाई को घोसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टेलई खुर्द नेवादा से देवी मूर्तियों को चोरी किया था।

रिपोर्टर: विशाल गिरि

*गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत*

 कोपागंज अंतर्गत यूसुफपुर में शुक्रवार की सुबह शौच के लिए निकले तीन बालकों 5 वर्षीय अरुण पुत्र अनिल निवासी चकरा, 7 वर्षीय शुभम पुत्र रामअशीष निकासी यूसूफपुर कोपागंज तथा 4 वर्षीय हंस उर्फ अनीस पुत्र आदित्य निवासी करनी जिला बलिया की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दर्दनाक मौत हो गया। गड्ढे में शव उतराया हुआ देख ग्रामीणों के हाथ-पांव फूल गए। सूचना मिलते ही कोपागंज थानाध्यक्ष अजय तिवारी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गड्ढे से बच्चों का शव बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 
थाना कोपागंज अंतर्गत यूसुफपुर गांव के बाहर एक ईंट भट्ठे के पास पानी से भरा गड्डा था। नित्य की भांति शुक्रवार की अल सुबह लगभग साढ़े सात बजे 5 वर्षीय अरुण पुत्र अनिल निवासी चकरा, 7 वर्षीय शुभम पुत्र रामअशीष निवासी यूसूफपुर कोपागंज तथा 4 वर्षीय हंस उर्फ अनीस पुत्र आदित्य निवासी करनी जिला बलिया शौच के लिए गए हुए थे। शौच करने के बाद जैसे ही पानी छूने के लिए मासूम बच्चे गड्ढे के पानी के पाए कि पैर फिसलने से तीनों मासूम बच्चे गड्ढे के पानी में डूब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गया।
काफी देर तक बच्चे के घर वापस नहीं आने पर परिजन व ग्रामीण खोजबीन के लिए निकले तो पानी से भरे गड्ढे में तीनों बच्चों का शव उतराया हुआ देखकर ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोपागंज थाने की पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय तिवारी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने तीनों मासूम बच्चों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर बच्चों की मौत से परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया था।”

रिपोर्टर: विशाल गिरि

शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

**पंजीकृत श्रमिक व परिवार को 5 लाख का इलाज मुफ्त*

एमएल पाल, असिस्टेंट लेबर आफिसर मऊ ने बताया किप्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की तर्ज पर अब श्रमिकों के परिवारों का भी पांच लाख रुपये तक निश्शुल्क इलाज मिलेगा। इसके तहत श्रम कानून अधिनियम के तहत पंजीकृत श्रमिकों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा|अब सरकार पुल, पुलिया, भवन सहित अन्य निर्माण कार्यों में जुटे निर्माण श्रमिकों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़कर उन्हें लाभ देने जा रही है। प्रथम चरण में जनपद में 8821 श्रमिकों का ही गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए 06 से 12 सितंबर तक ब्लाक मुख्यालय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग व श्रम विभाग के संयुक्त नेतृत्व में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें रजिस्टर्ड सभी श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनाकर उन्हें योजना से लाभान्वित किया जाएगा।

जनपद में करीब 80 हजार श्रमिक रजिस्टर्ड हैं। इसमें 8821 श्रमिकों का प्रथम चरण में गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिक इस योजना से लाभान्वित किए जाएंगे। इसमें सड़क, नहर, पुल मकान, ईंट-भट्ठा पर काम करने वाले आदि को इसका लाभ मिलेगा। प्रथम चरण में बनाने के बाद आगे की तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।

आसानी से बनाया जाएगा गोल्डन कार्ड

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की तरफ से इसकी गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसके तहत श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड आसानी से बनकर तैयार हो जाए। यह कार्ड आयुष्मान गोल्डन योजना के तहत सूचीबद्ध सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ही बनाया जाएगा। जनसेवा केंद्र से भी इसके लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। विभाग की इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्टर्ड श्रमिक छह से 12 सितंबर तक हर हाल में शिविर में पहुंचकर अपना गोल्डन कार्ड बनवा लें। ताकि उन्हें आसानी से कार्ड उपलब्ध कराया जा सके। इस कार्ड से उनके परिवार के किसी भी सदस्य का पांच लाख तक का इलाज मुफ्त किया जा सकेगा।

 मऊ  रिपोर्टर- विशाल गिरि  TV न्यूज़ आज तक 

गुरुवार, 2 सितंबर 2021

*महिला सिपाही ने खाया जहर, ससुराल वालों पर लगाया दहेज का आरोप*

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर डायल 112 में तैनात महिला सिपाही ने बृहस्पतिवार  की प्रातः जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सलाहाबाद बचौना गांव निवासी गोविंद चौहान की पत्नी सुधा सिंह चौहान को प्रातः 10 बजे के करीब जिला अस्पताल में जहरीला पदार्थ का सेवन करने के बाद उपचार के लिए लाया गया। सुधा ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले पैसे के लिए काफी समय से परेशान कर रहे थे। आए दिन मारपीट करते हैं, पुलिस में रिपोर्ट करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उसने बताया कि वह एक साल से परेशान चल रही है। उसे एक बार मारपीट कर घर से भगा दिया गया था। आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार की सुबह उसके ससुराल वालों ने उसे मारने के लिए घेर लिया था।
जिसके बाद उसने अपनी जान देने के लिए जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसके इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि महिला सिपाही जिला अस्पताल में भर्ती है। घटना के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर- विशाल गिरि

बुधवार, 1 सितंबर 2021

पुलिस ने किया समाजवादी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार


दिनांक 31.8.2021 को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा जी की आह्वान पर साइकिल यात्रा कर जनपद में समाजवादी सरकार में आमजन के लिए विकास कार्यों को बताने के लिए जनपद के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने साइकिल यात्रा का आयोजन किया लेकिन *जिला सचिव नीरज यादव* का कहना है कि प्रदेश में बैठे योगी सरकार ने पुलिस प्रशासन को आगे कर कर समाजवादी कार्यकर्ताओं को रोकने का काम किया प्रशासन द्वारा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शाहनवाज आलम को उनके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार होने के प्रमुख रूप से शाहनवाज आलम जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड सनी चौहान, अनिल यादव, शकील खान, अमरनाथ यादव, कल्लू यादव, चंदन विश्वकर्मा, राम लखन चौहान, मनोज यादव, नीरज यादव, अंगद पाल, फरान खान, आशीष कलीम खान, सोनू कुमार गौतम, पंकज यादव, अशोक चौहान, इब्राहिम अंसारी, चंद्र भूषण यादव, अर्जुन कुमार, फारुख अहमद, पिंटू यादव, रामशरण यादव, आदि लोग मौजूद रहे



रिपोर्टर~ विशाल गिरी

मऊ में समाजवादी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार




सभी नेताओं को पुलिस लाइन में गिरफ्तार कर लिया गया नजरबंद आपको बता दें कि बिना परमिशन के साइकिल यात्रा निकाले जाने पर पुलिस ने किया समाजवादी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार
अनिल यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा के आदेश पर पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया था इसके तहत हम लोग बलिया मोड़ से पर्दा तक साइकिल यात्रा चलाने का प्रोग्राम रखे थे तो कुछ प्रशासन ने हमें रोक कर गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्टर - विशाल गिरि

मंगलवार, 31 अगस्त 2021

कई गांव बाढ़ के पानी से गिरे

नेपाली से लगातार सरयू नदी में पानी छोड़े जाने से सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की सुबह आठ बजे दोहरीघाट के गौरीशंकर घाट पर नदी का जलस्तर लाल निशान 69.90 मीटर के सापेक्ष 45 सेंटीमीटर अधिक दर्ज किया गया। लगातार पानी बढ़ने से दोहरीघाट व मधुबन देवारा क्षेत्र की लगभग 600 एक ड़ फसल बाढ़ के पानी डूब गई है।

साथ ही दर्जनों गांव पानी से घिर गए हैं। दरअसल पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से अब पानी दोबारा नदियों में आने लगा है।

सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर से तटवर्ती इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है। पशुपालक हरे चारे के लिए परेशान हैं। बाढ़ के पानी में नीचले इलाकों के खेत डूब गए हैं। पशुपालकों के सामने पशु चारे की समस्या बढ़ती जा रही है। चारों तरफ जल ही जल दिखाई दे रहा है। ग्रामीण अंचल के लोग पानी में घुसकर अपने घरों को आ-जा रहे हैं। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पुल पर नदी का दबाव लगातार जारी है। दोहरीघाट के श्मशान घाट पर नदी बैक रोलिंग कर रही है। इससे भारत माता मंदिर पर दबाव बढ़ता जा रहा है। बीबीपुर-बेलौली बंधा पर भी दबाव बढ़ गया है। मुक्तिधाम पर नदी लांचिंग कर सकती है।

जलस्तर बढ़ने से आधा दर्जन गांवों का संपर्क मार्ग पानी में डूब गया है। क्षेत्र के गोड़वली-नई बाजार मार्ग, बूढ़ावर-कैनाल हेड मार्ग, बहादुरपुर-पतनई मार्ग, बेलौली-गौरीडीह मार्ग सहित आधा दर्जन मार्ग पर पानी भरा हुआ है। जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में अफरा-तफरी मची है। उधर मधुबन में भी नदी कहर बरपा रही है। देवारा में सरयू नदी के तलहटी में बसे चक्कीमुसाडोही के साथ ही बिंदटोलिया, टांड़ी, बैरीकंटा, धूस, खैरा देवारा, हरिलाल का पूरा, मनमन का पूरा, नुरुल्लाहपुर नई बस्ती, आंशिक रुप से मोलनापुर, परसिया जयरामगीरी और तालरतोय तथा हाहानाला के किनारे बसे बैरियाडीह, हड़ही, नकही जैसे दर्जनों गांव पानी से पूरी तरह घिरे |

रिपोर्टर- विशाल गिरि

सोमवार, 30 अगस्त 2021

डंपर की जद में आने से 40 वर्षीय महिला की मौत



मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा चौराहे पर सोमवार की सुबह डंपर के पिछले पहिए से कुचलने से महिला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मौके से डंफर और चालक को हिरासत में ले लिया

घटना की जानकारी होते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लग गई। काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोमवार की सुबह नगर के मुस्तफाबाद निवासी महिला नजराना(40) अपने किसी काम से मिर्जाहादीपुरा गई थी। मिर्जाहादीपुरा चौराहे पर आजमगढ़ तिराहे की तरफ से आ रही डंपर की चपेट में आ गई। डंपर का पिछला पहिया महिला के शरीर पर चढ़ गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पाकर सीओ सिटी धनंजय मिश्रा, थानाध्यक्ष दक्षिण टोला तथा शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों की भीड़ के कारण काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया। वहीं महिला के परिजनों ने दक्षिणटोला थाने में डंपर चालक के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि घटने के बाद पुलिस ने डंफर और चालक को हिरासत में ले लिया।
बाधित रहा आवागमन
सोमवार की सुबह डंफर से महिला के कुचलकर मौत के जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों के जुटने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। लोगों की भारी भीड़ के कारण काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने के मिला। पुलिस को भीड़ को हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। काफी देर तक लोग मौके पर जमे रहे। इस कारण सदर चौक तथा आजमगढ़ मोड़ की तरफ से आने वाले वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया।

रिपोर्टर-विशाल गिरि

शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

असलहा तस्करी में जीआरपी व आरपीएफ भी निशाने पर

मऊ: शहर के दो स्थानों से छापेमारी कर पकड़ी गई अवैध असलहा फैक्ट्री के बाद स्थानीय पुलिस के अलावा जीआरपी व आरपीएफ पुलिस भी निशाने पर हैं। तीन महिलाएं अर्धनिर्मित असलहा छिपाकर हर माह ट्रेन से बिहार के मुंगेर तक जाती रहीं और किसी को पता तक नहीं चला।

जबकि रेलवे मऊ से लेकर बिहार रेलवे तक पुलिस तैनात रहती है। ट्रेन संचालन के दौरान भी पुलिस रहती हैं।

बिहार, गोरखपुर एसटीएफ सहित जनपद के दो थानों की पुलिस की संयुक्त टीम ने 12 घंटे तक अथक परिश्रम के साथ अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। दक्षिणटोला थाना के प्यारेपुरा में शबाना व कोतवाली के रघुनाथपुरा में शबनम बानों अपने परिवार के साथ मकान बनवाकर रहती थीं। बारह साल पहले ही मकान निर्माण के दौरान ही इन लोगों ने भूखंड बनवाया था। इन दोनों आवासों में असलहा बनाया जाता है और इसकी तस्करी की जाती थी। यही नहीं शबनम बानों, शबाना और रूबीना अंसारी हर माह में दो बार बिहार के मुंगेर असलहा का सामान लेकर जाती थीं। मऊ रेलवे स्टेशन पर रेलवे व जीआरपी पुलिस भी लोगों के सामानों की चेकिग करती है। कभी जीआरपी ने इन महिलाओं की चेकिग नहीं की। इतना बड़े अवैध कारोबार की भनक स्थानीय पुलिस व जीआरपी को नहीं चल पाती है लेकिन बिहार एसटीएफ ने इसका सुराग लगाकर यहां छापा मारा।

चूंकि महिलाएं इस कारोबार को अंजाम दे रही थीं इसलिए कोई परख नहीं पा रहा था। रिमांड पर लिए जाने के बाद आरोपितों से अधिक जानकारी मिल सकती है। इनके तार कई प्रदेशों से भी जुड़ सकते हैं। ऐसे में पुलिस की सीओ सिटी के नेतृत्व में कई टीमें गठित कर दी गई हैं।

रिपोर्ट- विशाल गिरि

मंगलवार, 24 अगस्त 2021

**सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती की इलाज के दौरान मौत, SC के सामने लगाई थी खुद को आग*

वाराणसी, 24 अगस्त: उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा सीट से बसपा सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई।बता दें, पीड़िता ने अपने दोस्त के साथ दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के गेट के बाहर खुद को आग लगा ली थी। युवती के दोस्त की इलाज के दौरान पहले ही मौत हो गई थी। वहीं, अब युवती ने भी दम तोड़ दिया।वहीं, मंगलवार की सुबह युवती ने भी दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता को बचाने की बहुत कोशिश हुई, लेकिन सेप्टीसीमिया होने के कारण उसकी हालत बिगड़ती चली गई थी। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे उसकी मौत हो गई।

जेल में बंद हैं सांसद अतुल राय

लोकसभा चुनाव से पहले एक मई 2019 को बलिया जिले की रहने वाली युवती ने लंका थाने में बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ रेप सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था। 22 जून 2019 को सांसद अतुल राय ने वाराणसी की कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इस मामले में अतुल राय प्रयागराज के नैनी जेल में बंद हैं। बीते दिनों युवती और उसके दोस्त ने फेसबुक लाइव के जरिए आरोप लगाया कि सभी मिलकर उसे ही चरित्रहीन साबित करने और सांसद अतुल राय को बचाने की कोशिश में लगे हैं। फेसबुक लाइव पर युवती और उसके दोस्त ने प्रदेश के कई पुलिस अधिकारियों सहित कुछ अन्य लोगों पर परेशान करने और दबाव बनाने का भी आरोप लगाया था।

युवती और उसके दोस्त के खिलाफ जारी हुआ था वारंट

दरअसल, सांसद अतुल राय ने भी युवती पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा पीड़िता के साथ ही रेप मामले में गवाह गाजीपुर के सत्यम राय के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करा दिया। बीते 2 अगस्त को युवती और उसके दोस्त सत्यम राय की गिरफ्तारी के लिए वारंट भी जारी हुआ था। इसके बाद युवती ने सत्यम राय के साथ फेसबुक लाइव किया और बनारस के तत्कालीन एसएसपी अमित पाठक समेत कई अधिकारियों पर संगीन आरोप लगाए।

सुप्रीम कोर्ट के बाहर लगाई आग, दोनों की मौत

इस बीच 16 अगस्त को युवती और उसका दोस्त सत्यम राय सुप्रीम कोर्ट के सामने पहुंचे और फेसबुक लाइव करते हुए पेट्रोल छीड़ककर आग लगा ली। दोनों को गंभीर हालत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 21 अगस्त को सत्यम ने दम तोड़ दिया। वहीं, मंगलवार की सुबह पीड़ित युवती की भी मौत हो गई।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...