मंगलवार, 4 जनवरी 2022

समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश सचिव भगवान यादव का प्रथम आगमन पर समाजवादियों ने किया जोरदार स्वागत


आज दिनांक 04/01/2022 दिन मंगलवार को प्रातः 12बजे नेशनल हाईवे 31पर भगवान यादव को समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश सचिव बनाये जाने पर जनपद मे प्रथम आगमन के उपरांत फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया ,
स्वागत समारोह मे मुख्यरूप से उपस्थित रहे सोशल मिडिया प्रभारी आशीष गोंड क्रांति ,सुनील यादव सोनू सेक्टर प्रभारी, जितेन्द्र चौहान विधानसभा महासचिव,आशीष चौबे युवानेता, विरेन्द्र यादव बब्लू , डब्बू यादव, विरेन्द्र यादव, हरिनाथ गोंड सहित हजारों की संख्या में नेता एवम् कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।

आशा संघ बलिया के जिला अध्यक्ष पूनम पांडेय के नेतृत्व में

*प्रकाशनार्थ* बलिया ।आज सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने बकाया मानदेयों सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला आशा संघ बलिया के जिला अध्यक्ष पूनम पांडेय के नेतृत्व में आशा बहुओं एवं संगिनीयो ने ठीक 10 बजे से बलिया सीएमओ कार्यालय पर अनशन पर बैठ गयीं। एक घंटे बाद 11 बजे जिलाध्यक्ष पूनम पांडेय को ठंड के कारण चक्कर आ गया और बेहोश हो गयीं; तुरंत आशा बहुओं ने जिला चिकित्सालय बलिया के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराई और इलाज होने के बाद आराम मिलने पर सायं 4:00 बजे डिस्चार्ज हुई । उधर अनशनरत्त आशा बहुओं और संगिनीयो से वार्ता करने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तन्मय कंकड़ एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.के .तिवारी तथा डीपीएम डॉक्टर आर. बी .यादव मौके पर पहुंचकर अनशन तुड़वा कर, सीएमओ कार्यालय स्थित सभागार में ले जाकर करीब 2 घंटे तक सभी नौ सूत्रीय मांगों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्तालाप करने के पश्चात, सीएमओ द्वारा सभी मांगों को मान लिया गया, और 10 दिनों में सभी बकाया मानदेयों का भुगतान करा कर,सभी समस्याओं के निस्तारण कराने हेतु लिखित में दिए; तब जाकर आशाओं ने अनशन को स्थगित कर दिया ! उधर जिला अध्यक्ष पूनम पांडेय ने कहीं की यदि 10 दिनों में मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई और बकाया मानदेयों का शत-प्रतिशत भुगतान नहीं हुआ तो, पुनः 10 दिन के बाद धरना, अनशन शुरू किया जाएगा । इस अवसर पर मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी महासंघ शाखा बलिया की संरक्षक रामावती पांडेय,सुषमा सिंह, प्रेम कुमारी यादव, विद्यावती सिंह, मंजू राय, मंदरावती राजभर, उषा ठाकुर, शीला सिंह , मीना दूबे, पूनम सिंह, सुनैना प्रजापति, नसरीन बानो, सुमन सिंह, माया यादव ,संगीता गुप्ता; मंजू वर्मा; सहित सैकड़ों आशाएं उपस्थित थीं। 
भवदीया: पूनम पांडेय, जिलाअध्यक्ष, जिला आशा संघ,बलिया। दिनांक: 03/01/2022
मो.न.9936535829.

प्रखर समाजसेवी, शिक्षाविद एवं राजनिति मे रूची रखने वाले स्वर्गीय सेवानन्द पान्डेय

प्रखर समाजसेवी, शिक्षाविद एवं राजनिति मे रूची रखने वाले स्वर्गीय सेवानन्द पान्डेय के बताये रास्ते व किये गये कार्यो का अनूसरण करना ही जीवन मे सच्ची श्रद्धांजली होगी। आजीवन क्षेत्र में शिक्षा की अलख व कमजोर वर्ग के लोगो की मदद करते रहना ही सेवा की सेवा थी।व उसके लिये ताउम्र अलख जगाते रहे।उनका विचार था कि सुशिक्षित समाज हो कमजोर तबका समृद्धशाली हो व गरीब के घर चूल्हे चलपा बंद न हो।उनके आदर्शों और नीतियों को आत्मसात कर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उक्त विचार वक्ताओं ने स्वर्गीय सेवानन्द पान्डेय की श्रद्धांजली सभी मे सोमवार को कही।कहा कि सेवा जैसे लोग विरले ही पैदा होते है।वक्ताओ ने स्वर्गीय पान्डेय की स्मृतीयो को याद करते हुये अनुशरण करने का संकल्प लिया।
इससे पहले पूर्व मंत्री सनातन पान्डेय ने अतिथितो व परिजनो संग दीप प्रज्जलवित कर कार्यक्रम की शुरूआत की वहीं उपस्थित प्रकाण्ड विद्वानो ने स्वस्ति वाचन किया।श्रद्धांजली सभा को संबोधित करने वालों मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामबिचार पान्डेय, राजमंगल यादव, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ,सुरेन्द्र सिंह,शिवेन्द्रबहादूर सिंह,संजय यादव,शशिकांत चतुर्वेदी,उतीर्ण पान्डेय,सचितानन्द तिवारी,राजेश मिश्रा,कामेश्वर सिंह,शशिकांत चतुर्वेदी,अनिल सिंह,प्रमुख चिलकहर आदित्य गर्ग,समरबहादुर सिंह,भोला राम,सुशीला राजभर समेत लोगो ने संबोधित किया अध्यक्षता भोला राम व संचालन अफजाल कुरैशी ने किया।
आभार व्यक्त रामेश्वर पान्डेय,सोमेश्वर पान्डेय व राजीव रत्न पान्डेय ने वयक्त किया।
कार्यक्रम मे दस प्रकाण्ड विद्वानो,बीस कवियों,छः पत्रकारो,गयाको व वरिष्ठ जनो को अंगवस्त्रम देकर पूर्व मंत्री सनातन पान्डेय ने सम्मानित किया।
स्वर्गीय पान्डेय के सुपुत्र सोमेश्वर पान्डेय व राजीव रत्न ने आठ सौ कमजोर महिलाओ व पुरूषो को कंबल का वितरण किया।

तमंचा और बाइक सहित बदमाश गिरफ्तार




(सदर)गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस को कामयाबी मिली पुलिस टीम ने सोमवार की रात नगर के गोराबाजार के पास घेरेबंदी कर दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से तमंचा-कारतूस के साथ ही चोरी की पांच बाइक बरामद किया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर गोराबाजार चौकी प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि करंडा की तरफ से दो शातिर बाइक चोर आने वाले है। इस पर उन्होंने लोटन ईमली चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह और पुलिस कर्मियों के साथ पीजी कालेज के पास वाहन चेकिंग शुरु कर दिया। इसी दौरान पीजी कालेज की तरफ से दो बाइकों पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए। पास आने पर जैसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, रफ्तार तेज कर भागने लगे। इस पुलिस ने पीछा कर लार्ड कार्नवालिस के पास घेरेबंदी कर उन्हें दबोच लिया। गोराबाजार चौकी प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि फंदे में आए अभियुक्त करंडा थाना क्षेत्र के बेलासी नवासी चांद उर्फ प्रदीप और इसी थाना क्षेत्र के नारी पचदेवरा निवासी ज्ञानजीत यादव है। दोनों शातिर वाहन चोर है। चांद उर्फ प्रदीप यादव के पास 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। कड़ाई से पूछने पर बताया कि उनके पास से जो बरामद बाइकें बरामद हुई है, वह चोरी की है, जिसे हम लोगों ने बीते 28 दिसंबर को बड़ीबाग से चुराया था। निशानदेही पर अभियुक्त चांद उर्फ प्रदीप यादव के घर ग्राम बेलासी से तीन अन्य बाइक और एक स्कूटी बरामद किया गया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। 
गिरफ्तार करने वाली टीम रजागंज चौकी प्रभारी पवन कुमार, कांस्टेबल विकाश कुमार तिवारी, कांस्टेबल विशाल कुमार गुप्ता, कांस्टेबल शिव शंकर यादव, का. सत्यप्रकाश यादव, कांस्टेबल विपिन प्रताप यादव, कांस्टेबल अरूण कुमार और कांस्टेबल दिवेश कुमार शामिल थे।

ठंड को देखते हुए सभी स्कूल बंद







गाजीपुर। शीतलहर और तापमान में अथ्यधिक गिरावट को देखते हुए कक्षा 6 से 12 तक विद्यालय चार दिन तक बंद करेंगे। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में शीत लहर तथा तापमान में अत्यधिक गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए 4 से 8 जनवरी तक जनपद के समस्त राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्ववित्त पोषित हाई स्कूल/इंटर कालेज यूपी बोर्ड/सीबीएसई बोर्ड/आईसीएसई बोर्ड/संस्कृत शिक्षा परिषद के विद्यालय (कक्षा 06 से 12 तक एवं माध्यमिक विद्यालय में संचालित संबद्ध प्राइमरी) बंद रहेंगे। बताया कि उक्त अवधि में पूर्व की भंति ऑन लाइन शैक्षिक कार्य संचालित रहेंगे। 10 जनवरी से पूर्व की भांति निर्धारित अवधि में विद्यालय संचालित किये जाएंगे। कहा कि इस आदेश का कड़ाई से पालन करें।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...