सोमवार, 30 अगस्त 2021

डंपर की जद में आने से 40 वर्षीय महिला की मौत



मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा चौराहे पर सोमवार की सुबह डंपर के पिछले पहिए से कुचलने से महिला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मौके से डंफर और चालक को हिरासत में ले लिया

घटना की जानकारी होते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लग गई। काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोमवार की सुबह नगर के मुस्तफाबाद निवासी महिला नजराना(40) अपने किसी काम से मिर्जाहादीपुरा गई थी। मिर्जाहादीपुरा चौराहे पर आजमगढ़ तिराहे की तरफ से आ रही डंपर की चपेट में आ गई। डंपर का पिछला पहिया महिला के शरीर पर चढ़ गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पाकर सीओ सिटी धनंजय मिश्रा, थानाध्यक्ष दक्षिण टोला तथा शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों की भीड़ के कारण काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया। वहीं महिला के परिजनों ने दक्षिणटोला थाने में डंपर चालक के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि घटने के बाद पुलिस ने डंफर और चालक को हिरासत में ले लिया।
बाधित रहा आवागमन
सोमवार की सुबह डंफर से महिला के कुचलकर मौत के जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों के जुटने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। लोगों की भारी भीड़ के कारण काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने के मिला। पुलिस को भीड़ को हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। काफी देर तक लोग मौके पर जमे रहे। इस कारण सदर चौक तथा आजमगढ़ मोड़ की तरफ से आने वाले वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया।

रिपोर्टर-विशाल गिरि

गाजीपुर:मुख्तार अंसारी की पत्नी एवं सालों पर मुकदमा दर्ज


गाजीपुर।माफिया सरगना व मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी एवं सालों पर जमीन पर अवैध कब्जा करने का मुकदमा दर्ज हुआ है।
मालूम हो कि प्रदेश में माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिले के थाना नंदगंज पुलिस द्वारा विकास कंस्ट्रक्शन के पार्टनर्स आफसा अंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी, अनवर शहजाद व सरजील रजा पुत्रगण जमशेद रजा व अन्य के विरुद्ध विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। बताया गया कि उन्होंने फतेहुल्लहपुर में ताल की जमीन पर अवैध कब्जा कर अपने गोदाम के लिए अवैध सड़क निर्माण करा लिया था। इस सम्बन्ध में सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम, 1984 के तहद मामला पंजीकृत किया गया है।
बता दें कि गत अट्ठाइस अगस्त को गाजीपुर पुलिस एवं प्रशासन ने फतेहुल्लहपुर  स्थित उक्त ताल की जमीन को अवैध कब्जे से अवमुक्त कराया था।

रिपोर्ट: अमित उपाध्याय

करंडा: थाना करंडा में धूमधाम से मनाया जा रहा है श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व


गाजीपुर।जनपद गाजीपुर के करंडा थाना में कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जा रहा है।
भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी करंडा थाना में मनाया जा रहा है इस मौके पर कुछ समय के लिए सीओ सदर ओजस्वी चावला करंडा थाना में मौजूद थे।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व थानाध्यक्ष करंडा अजय कुमार पाण्डेय व चौकी प्रभारी खिदिरपुर थाना करंडा और चौकी प्रभारी बड़सरा अनिल कुमार पाण्डेय एवं समस्त थाना के स्टापो के सहयोग से मनाया जा रहा है।
उक्त अवसर पर एसओ करंडा अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर भव्य भंडारे की व्यवस्था करने के साथ साथ भगवान श्री कृष्ण का जागरण कार्यक्रम रखा गया है।

अपर मुख्य सचिव के निजी सचिव ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक, हास्पिटल में भर्ती

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सोमवार को अपर मुख्य सचिव (ACS) नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव ने सोमवार को लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी कनपटी पर गोली मार ली, गंभीर हालत में उन्हें लोहिया अस्पताल भेजा गया, गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है, पुलिस को घटनास्थल पर कुर्सी के करीब रिवाल्वर पड़ा मिला, बताया जा रहा है कि गोली अभी भी शरीर में फंसी हुई है, फिलहाल निजी सचिव विशंभर दयाल को वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है, सूत्रों के मुताबिक छुट्टी के दिन भी ऑफिस बुलाए जाने पर सवाल उठ रहे हैं, एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा के मुताबिक अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव विश्वंभर दयाल ने सोमवार दोपहर करीब 1:45 बजे बापू भवन स्थित अपने कार्यालय के रूम नंबर 824 में खुद को गोली मार ली है, उन्हें गंभीर हालत में सिविल अस्पताल भेजा गया है, गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन नहीं खुला तो सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी गई, सुरक्षाकर्मियों ने दरवाजा खोलकर विश्वंभर दयाल को अस्पताल भेजा और पुलिस को सूचना दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है, फिलहाल निजी सचिव विश्वंभर दयाल की हालत नाजुक बनी हुई है।

अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


गाजीपुर।गहमर थाना पुलिस को सफलता मिली, पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बारा तिराहा थाना गहमर गाजीपुर से अभियुक्त राजू प्रसाद पुत्र गुरुचरन प्रसाद निवासी संदलपुर बाजार थाना बहादुरपुर पटना बिहार व अविनाश कुमार पुत्र बिरजू पासवान निवासी मुराललाहपुर थाना पिरबहोर पटना बिहार को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 60 शीशी देशी शराब ब्लू लाइम मात्रा 200 ml व 35 पाउच 8 pm अंग्रेजी शराब मात्रा 180ml बरामद हुआ, संबंध में स्थानीय थाने में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी बारा, हेड कांस्टेबल विजय कुमार सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह, कांस्टेबल विपुल पाठक, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार मौर्या शामिल रहे।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...