बलिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बलिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 4 जनवरी 2022

आशा संघ बलिया के जिला अध्यक्ष पूनम पांडेय के नेतृत्व में

*प्रकाशनार्थ* बलिया ।आज सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने बकाया मानदेयों सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला आशा संघ बलिया के जिला अध्यक्ष पूनम पांडेय के नेतृत्व में आशा बहुओं एवं संगिनीयो ने ठीक 10 बजे से बलिया सीएमओ कार्यालय पर अनशन पर बैठ गयीं। एक घंटे बाद 11 बजे जिलाध्यक्ष पूनम पांडेय को ठंड के कारण चक्कर आ गया और बेहोश हो गयीं; तुरंत आशा बहुओं ने जिला चिकित्सालय बलिया के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराई और इलाज होने के बाद आराम मिलने पर सायं 4:00 बजे डिस्चार्ज हुई । उधर अनशनरत्त आशा बहुओं और संगिनीयो से वार्ता करने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तन्मय कंकड़ एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.के .तिवारी तथा डीपीएम डॉक्टर आर. बी .यादव मौके पर पहुंचकर अनशन तुड़वा कर, सीएमओ कार्यालय स्थित सभागार में ले जाकर करीब 2 घंटे तक सभी नौ सूत्रीय मांगों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्तालाप करने के पश्चात, सीएमओ द्वारा सभी मांगों को मान लिया गया, और 10 दिनों में सभी बकाया मानदेयों का भुगतान करा कर,सभी समस्याओं के निस्तारण कराने हेतु लिखित में दिए; तब जाकर आशाओं ने अनशन को स्थगित कर दिया ! उधर जिला अध्यक्ष पूनम पांडेय ने कहीं की यदि 10 दिनों में मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई और बकाया मानदेयों का शत-प्रतिशत भुगतान नहीं हुआ तो, पुनः 10 दिन के बाद धरना, अनशन शुरू किया जाएगा । इस अवसर पर मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी महासंघ शाखा बलिया की संरक्षक रामावती पांडेय,सुषमा सिंह, प्रेम कुमारी यादव, विद्यावती सिंह, मंजू राय, मंदरावती राजभर, उषा ठाकुर, शीला सिंह , मीना दूबे, पूनम सिंह, सुनैना प्रजापति, नसरीन बानो, सुमन सिंह, माया यादव ,संगीता गुप्ता; मंजू वर्मा; सहित सैकड़ों आशाएं उपस्थित थीं। 
भवदीया: पूनम पांडेय, जिलाअध्यक्ष, जिला आशा संघ,बलिया। दिनांक: 03/01/2022
मो.न.9936535829.

प्रखर समाजसेवी, शिक्षाविद एवं राजनिति मे रूची रखने वाले स्वर्गीय सेवानन्द पान्डेय

प्रखर समाजसेवी, शिक्षाविद एवं राजनिति मे रूची रखने वाले स्वर्गीय सेवानन्द पान्डेय के बताये रास्ते व किये गये कार्यो का अनूसरण करना ही जीवन मे सच्ची श्रद्धांजली होगी। आजीवन क्षेत्र में शिक्षा की अलख व कमजोर वर्ग के लोगो की मदद करते रहना ही सेवा की सेवा थी।व उसके लिये ताउम्र अलख जगाते रहे।उनका विचार था कि सुशिक्षित समाज हो कमजोर तबका समृद्धशाली हो व गरीब के घर चूल्हे चलपा बंद न हो।उनके आदर्शों और नीतियों को आत्मसात कर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उक्त विचार वक्ताओं ने स्वर्गीय सेवानन्द पान्डेय की श्रद्धांजली सभी मे सोमवार को कही।कहा कि सेवा जैसे लोग विरले ही पैदा होते है।वक्ताओ ने स्वर्गीय पान्डेय की स्मृतीयो को याद करते हुये अनुशरण करने का संकल्प लिया।
इससे पहले पूर्व मंत्री सनातन पान्डेय ने अतिथितो व परिजनो संग दीप प्रज्जलवित कर कार्यक्रम की शुरूआत की वहीं उपस्थित प्रकाण्ड विद्वानो ने स्वस्ति वाचन किया।श्रद्धांजली सभा को संबोधित करने वालों मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामबिचार पान्डेय, राजमंगल यादव, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ,सुरेन्द्र सिंह,शिवेन्द्रबहादूर सिंह,संजय यादव,शशिकांत चतुर्वेदी,उतीर्ण पान्डेय,सचितानन्द तिवारी,राजेश मिश्रा,कामेश्वर सिंह,शशिकांत चतुर्वेदी,अनिल सिंह,प्रमुख चिलकहर आदित्य गर्ग,समरबहादुर सिंह,भोला राम,सुशीला राजभर समेत लोगो ने संबोधित किया अध्यक्षता भोला राम व संचालन अफजाल कुरैशी ने किया।
आभार व्यक्त रामेश्वर पान्डेय,सोमेश्वर पान्डेय व राजीव रत्न पान्डेय ने वयक्त किया।
कार्यक्रम मे दस प्रकाण्ड विद्वानो,बीस कवियों,छः पत्रकारो,गयाको व वरिष्ठ जनो को अंगवस्त्रम देकर पूर्व मंत्री सनातन पान्डेय ने सम्मानित किया।
स्वर्गीय पान्डेय के सुपुत्र सोमेश्वर पान्डेय व राजीव रत्न ने आठ सौ कमजोर महिलाओ व पुरूषो को कंबल का वितरण किया।

शनिवार, 25 दिसंबर 2021

श्री नाथ बाबा महाविद्यालय इसारी सलेमपुर के प्रांगण में अटल बिहारी की जयंती










चिलकहर। श्री नाथ बाबा महाविद्यालय इसारी सलेमपुर के प्रांगण में अटल बिहारी की जयंती भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह और पप्पू की अध्यक्षता में मनाई गई इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह पप्पू ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई जी का नाम ही अटल नहीं था बल्कि उनका सारा कार्य भी अटल था वह एक देश के लिए अनोखा व्यक्ति थे साथ ही हम लोगों को अटल जी के मार्गदर्शन ऊपर चलने प्रेरणा लेना चाहिए इस मौके पर रणधीर सिंह, महेंद्र सिंह अध्यापक, रवि यादव,जी नरायण पूर्व प्रधान जयप्रकाश तिवारी मृत्युंजय सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के त्रिदिवसीय 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के त्रिदिवसीय 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ जबलपुर में मुख्य अतिथि नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी जी ने किया। कोरोना के नये वैरिएंट को देखते हुए अधिवेशन में सीमित संख्या में ही पूरे देश से कार्यकर्ता सहभाग कर रहे है। राष्ट्रीय अधिवेशन का सजीव प्रसारण पूरे देश में किया जा रहा है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रान्त के सांगठनिक जिला रसड़ा के सभी नगर इकाईयों में भी दर्शन स्थल केंद्र पर सजीव प्रसारण किया गया। रसड़ा,चिलकहर रतसर,सिकंदरपुर,बेल्थरा,भीमपुरा, नगरा व पकवाइनार में क्रमशः कार्यक्रम संयोजक खैरुल बशर,राकेश चौहान,अनुराग सिंह,रंजीत जी,अनुज नारायण,अनुराग तिवारी,शिवम जायसवाल व धीरज पांडेय जी रहें। जिले के समस्त दर्शन केंद्रों पर भौतिक रुप से उपस्थिति के साथ अधिवेशन का सजीव प्रसारण लगभग 200 कार्यकर्ताओं के साथ हजारों स्थानीय जनों ने देखा। सभी दर्शन केंद्रों पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के साथ स्थानीय नगर इकाईयों के नगर अध्यक्ष व नगर मंत्री उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री मनीष जी,प्रान्त कार्यसमिति सदस्य प्रिया सिंह,विभाग संयोजक वेदप्रकाश खरवार,जिला संयोजक कृष्ण कुमार सैनी व अन्य नगर इकाई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला प्रमुख कौशल गुप्ता जी ने किया।

शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

खूंखार टॉप टेन बदमाश हरीश पासवान ,मुठभेड़ में मारा गया..


उत्तर प्रदेश जनपद बलिया:–वाराणसी ज़ोन में बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाला खूंखार टॉप टेन बदमाश हरीश पासवान ,मुठभेड़ में मारा गया..
रसड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नींबू चट्टी पर हुई मुठभेड़।
मूल रुप से बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के बाबूबेल निवासी था हरीश पासवान।
बैरिया पुलिस ने सात जुलाई को जिपं के पूर्व सदस्य जलेसर की हत्या में धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। इस हत्याकांड के बाद से उसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। बहुत लम्बे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय हरीश पर दर्जनों संगीन मुकदमा पंजीकृत थे। उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड छत्तीसगढ़ सहित कई प्रांतों में मुकदमा है। अपने गैंग का सरगना था हरीश पासवान।

पत्रकार रविदेव गिरि

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...