बुधवार, 15 दिसंबर 2021

लूट की स्कार्पियो के साथ लुटेरा गिरफ्तार


गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) तथा क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में ग्राम ऊकराँव थाना बहरियाबाद से लूट की गयी स्कार्पियो के साथ एक नफर अभियुक्त जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, को दिनांक 14/12/2021 को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष बहरियाबाद अगमदास मय हमराह द्वारा प्यारेपुर पुलिया थाना बहरियाबाद से मु0अ0सं0 163/21 धारा 392, 364 IPC से सम्बन्धित अभियुक्त नागेन्द्र यादव पुत्र स्व0 पारसनाथ यादव निवासी ग्राम ऊकराँव थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तारी करने वाली टीम में
थानाध्यक्ष अगमदास, कांस्टेबल प्रमोद कुमार ,रि0 कांस्टेबल निखिल मौर्या , कांस्टेबल अजय पटेल , कांस्टेबल प्रशान्त पाण्डेय शामिल थे।

दुष्कर्म करने वाले चाचा को 20 साल की कठोर सजा के साथ 50 हजार रुपये का अर्थदंड



गाजीपुर। रिश्ते में भतीजी लगने वाली पांच साल की मासूम संग दुष्कर्म करने वाले युवक अंगद राम को स्पेशल जज (पॉक्सो) विष्णुचंद्र वैश्य ने बुधवार को 20 साल की कठोर कैद और 50 हजार रुपये के अर्थ दंड से दंडित किया। मामला नोनहरा थाना क्षेत्र का है।अभियोजन के अनुसार घटना आठ फरवरी 2019 की है। पीड़ित मासूम अपने घर के सामने खेल रही थी। उसी बीच पड़ोस में रहने वाला नर पिशाच अंगद पहुंचा और मिठाई और बैर खिलाने का लालच देकर उसे कुछ दूर बेर के पेड़ के पास ले गया और अपनी वाली करने लगा। संयोग से पीड़िता के बड़े पिता की बेटी की नजर उस पर पड़ गई। वह शोर मचाई। तब अंगद वहां से भाग गया। अंगद पीड़िता के रिश्ते में चाचा लगता है। वह शादी शुदा है और घटना के बाद से ही जेल में है।
गाजीपुर पुलिस द्वारा किए गए गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं साक्ष्यो का सही ढंग से संकलन एवं प्रभावी पैरवी से माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/ पाक्सो स्पेशल जज श्रीमान विष्णुचन्द्र वैश्य द्वारा अभियुक्त 1- अंगद राम पुत्र झारखण्डे राम नि0 ग्राम फुल्लनपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को 20 वर्ष सश्रम कारावास व 50,000 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया । विशेष लोक अभियोजक अधिकारी प्रभुनरायण द्वारा न्यायालय में पीड़िता का पक्ष मजबूती के साथ रखा जिससे अभियुक्त को सजा दिलाने में मदद मिली ।।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...