शनिवार, 15 जनवरी 2022

महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक 16 जनवरी को ...



गाजीपुर। महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद इकाई गाजीपुर की एक आवश्यक बैठक/ मीटिंग रविवार 16 जनवरी 2022 को दिन में 11:00 बजे लहुरी काशी पैलेस चंदन नगर, रौजा जिला मुख्यालय, गाजीपुर पर आहूत की गई है। इस बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारियो एवं सदस्यों की उपस्थिति अपेक्षित रहेगी। इस बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा एवं संगठन को गति प्रदान करने विषय पर चर्चा, कोरोना गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन करते हुए की जाएगी। यह जानकारी जिलाध्यक्ष उपेन्द्र यादव के निर्देश पर संगठन के सदस्य राजू पाण्डे ने दिया।

एसपी रामबदन सिंह ने किया उत्तर प्रदेश व विहार राज्य की सीमाओं का निरीक्षण


गाजीपुर जनपद के एसपी रामबदन सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत उत्तर प्रदेश व विहार राज्य की सीमाओं का निरीक्षण किया। एसपी द्वारा गाजीपुर - चन्दौली बार्डर स्थित तलाशपुर मोड़, जनपद गाजीपुर व जनपद चन्दौली बार्डर स्थित गांव ओरचक व ककरइत, थाना क्षेत्र कन्दवा जनपद चन्दौली, जमनिया थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित ग्राम देवढी, गाजीपुर- विहार बार्डर स्थित गांव गायघाट, थाना रामगढ़,थाना जमानियां अतंर्गत कर्महरी, ताजपुर कुर्रा थानाक्षेत्र दिलदार नगर , खजुरी दिलदार नगर ,राजपुर थाना क्षेत्र राजपुर बिहार आदि सीमाओं का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को बार्डर से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखने, बार्डर पर किसी भी अवैध गतिविधि, बार्डर पर बैरियर लगाकर चेकिंग करने तथा सभी सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत


गाजीपुर। शनिवार की सुबह नन्दगंज थाना क्षेत्रांतर्गत रजादी पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को सुबह बाइक सवार की ट्रक के चपेट में आने से एक युवक राजू कुमार (17) निवासी चिलार की मौत हो गई।
 जबकि दूसरा युवक अवतार पांडेय (20) निवासी मानपुर चिरया कोट मऊ की खबर लिखे जाने तक गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...