शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

वैष्णो देवी मंदिर में 6 लोगों की मौत, मची भगदड़

जम्मू। वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने की खबर है। इसके चलते 6 लोगों की मौत हो गई, और कई लोग जख्मी हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की पुलिस ने बताया कि फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है और स्थिति नियंत्रण में है। सोशल मीडिया पर भगदड़ के कुछ वीडियो जारी हुए हैं। इनमें दावा किया जा रहा है कि नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान भगदड़ मच गई। इसके चलते बहुत से श्रद्धालु बिना दर्शन किए ही वापस लौट रहे हैं। 
 डॉ गोपाल दत्त, प्रखंड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुताबिक - माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 6 की मौत, अभी सही संख्या नहीं है। उनका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। घायलों को नारायणा अस्पताल ले जाया जा रहा है, कुल घायलों की भी पुष्टि नहीं हुई है.

करंडा ब्लाक के कोटेदारों ने लगाया ब्लाक के ही कोटेदार पर अवैध वसूली का आरोप

*_(करंडा) गाजीपुर।_* स्थानीय ब्लाक के दो कोटेदारों ने नाम न बताने पर बहुत बड़ा मीडिया के सामने खुलासा किया है कोटेदारों ने बताया कि करंडा ब्लाक के  नौदर गांव के कोटेदार टीपू यादव सभी कोटेदारों से पंद्रह सौ से तीन हजार तक वसूली करके सप्लाई इंस्पेक्टर को पहुंचाता है।
यह तो जांच होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
अभी हाल ही में चोचकपुर ग्राम सभा के कोटेदार सरोज चौधरी ने सप्लाई इंस्पेक्टर पर पंद्रह सौ अवैध वसूली का आरोप लगाया था लेकिन ग्रामीणों के लिए दुर्भाग्य यह था कि वही सप्लाई इंस्पेक्टर विजय पाल जांच के लिए आया था।
हालांकि सप्लाई इंस्पेक्टर से फोन के माध्यम से संपर्क करने पर फोन भी नहीं उठा रहे हैं।
वहीं ग्रामीणों में तरह- तरह की चर्चाएं बनी हुई है।
कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कुछ ले देकर रफा दफा हो गया होगा।

साइबर सेल ने पीडितों के खाते में वापस कराया 6 लाख 56 हजार 600 सौ रूपए



गाजीपुर।पुलिस कप्तान रामबदन सिंह को दिये गये प्रार्थना पत्रों तथा आनलाईन की गयी शिकायतों जिसमें पीडितों ने अपने खाते से साइबर ठगों द्वारा धन निकाल लिए जाने की शिकायत की गई थी। शिकायतों का निस्तारण करने के लिए पुलिस कप्तान ने साइबर सेल को निर्देशित किया था। एसपी का निर्देश मिलने के बाद साइबर सेल द्वारा चलाए गए अभियान के तहत कुल 6 लाख 56 हजार 600 सौ रूपए विभिन्न पीड़ितों को वापस कराया गया।
जानकारी के मुताबिक मिठाई यादव ग्राम बघाई थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर के बैंक खाते साइबर ठगों द्वारा 40 हजार की धनराशी उनके बगैर जानकारी के निकाल लिया गया था। इस बात की शिकायत उन्होंने आनलाइन पुलिस अधीक्षक से किया था। इसी तरह अवधेश सिंह यादव ग्राम जैनपुर (भीमापार) थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर के द्वारा भी पुलिस अधीक्षक के यहां ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया था कि उनके खाते से 21 हजार की धनराशि साइबर अपराधियों द्वारा निकाल लिया गया है।अशोक कुमार सिंह के द्वारा अपने खाते से 5 लाख 30 हजार रुपए साइबर ठगों द्वारा निकाले जाने की कंप्लेंट की गई थी। कुसमा देवी ग्राम सुल्तानपुर बैरीसाल कटघरा थाना शादियाबाद द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराया गया था कि उनके खाते से 30 हजार साइबर ठगों द्वारा निकाल लिया गया है। रामप्रवेश बिन्द के खाते से 35600 रूपये ठगों द्वारा निकल लिया गया था।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सक्रिय साइबर सेल ने सभी पीड़ितों को उनका धन वापस कराया। इस कार्य में उप निरीक्षक वैभव मिश्रा, कांस्टेबल मुकेश कुमार ,कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल रविकांत जायसवाल ,कांस्टेबल अनुज कुमार व महिला कांस्टेबल बंदना कुमारी की भूमिका सराहनीय रही।

रेल ट्रैक के बगल से गुजर रहे मजदूर की ट्रेन की जद में आने से मौत

दिलदारनगर(गाजीपुर)।स्थानीय स्टेशन लिमिट के अप रेलवे ट्रैक से गुजर रही अज्ञात सुपरफास्ट ट्रेन की जद में आने से 53 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई।घटना शुक्रवार की सुबह लगभग 8:45 बजे की है।मिली जानकारी के अनुसार मो अकील पुत्र मो चुन्नी जो कि बिहार प्रांत के गया जिले के जनौली गांव का निवासी थे। लगभग 15 वर्षों से स्थानीय बाजार के फल मंडी में पल्लेदारी का काम ग्राम सभा दिलदारनगर स्थित को-ऑपरेटिव सोसाइटी के बगल में किराए का मकान में रहकर करते थे।शुक्रवार की सुबह फल मंडी से पल्लेदारी कर बाजार रेल फाटक से अप रेलवे ट्रैक के बगल से गुजर रहे थे घने कोहरे के कारण पीछे से आ रही अज्ञात सुपरफास्ट ट्रेन का एहसास नहीं हुआ और ट्रेन के झटका लगने से सिर में गंभीर चोट लग गई जिसके कारण घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिए।रेलवे ट्रैक के किनारे औंधे मुंह पड़े पल्लेदार के शव के पास भारी भीड़ जमा हो गई।इस घटना की जानकारी राहगीरों द्वारा जीआरपी को दिया गया तो मौके पर पहुंची जीआरपी चौकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर चौकी ले आई।मृतक मो अकील के पास से बरामद मोबाईल फोन से जीआरपी द्वारा परिजनों से संपर्क कर इस घटना की जानकारी परिजनों को दी गई तो घटना स्थल पर पहुंची मृतक की पत्नी फ़िरोज़ा ने शव का शिनाख्त किया।इस संबंध में पूछे जाने पर डीडीयू जीआरपी थाने से आये विवेचनाधिकारी उप-निरीक्षक विद्यासागर ने बताया कि परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

विवादित मंदिर की भूमि के निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद



(जमानियां)गाज़ीपुर। सतुआनी घाट स्थित विवादित मंदिर परिसर भूमि पर निर्माण कार्य होने को लेकर गुरुवार की दोपहर बाद दो पक्षों में विवाद के बाद कोतवाली लाए गए लोगों में एक धरने पर बैठ गया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगा। सूचना पर थाने पहुंचे एसडीएम भारत भार्गव ने मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता सहित 14 लोगों को शांतिभंग में जेल भेज दिया। पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को लेकर कोतवाली पहुंची, लेकिन एक पक्ष के लोग कोतवाली में बेमियादी अनशन पर बैठ गए। सतुआनी घाट स्थित विवादित भूमि पर बुद्ध की प्रतिमा रखने को लेकर महीनों से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। गुरुवार को वीरेंद्र मौर्य पक्ष के लोग चबूतरा का निर्माण करा रहे थे। आरोप है कि इसकी जानकारी होते ही शिव मंदिर ट्रस्ट सतुआनी घाट के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता दर्जन समर्थकों संग पहुंच गए और चबूतरे को तोड़ दिए। इससे दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को लेकर कोतवाली पहुंची। जहां कारवाई की मांग को लेकर जय प्रकाश गुप्ता समर्थकों संग अनशन पर बैठ गए। जानकारी पाकर एसडीएम भारत भार्गव व क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण कोतवाली पहुंचे और अनशन पर बैठे लोगों से वार्ता किए। 36 लोगों ने गुमराह कर कोतवाली लाने की बात बताई तो एसडीएम ने शिव मंदिर ट्रस्ट सतुआनी घाट के अध्यक्ष व मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता सहित 14 लोगों को शांति भंग में जेल भेज दिया। वहीं एक पक्ष के वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि विवादित भूमि से कुछ दूरी पर अपने जमीन पर चबूतरा का निर्माण करा रहा था जिस पर जय प्रकाश गुप्ता समर्थकों संग पहुंचकर चबूतरा तोड़ कर गाली गलौज कर मारने-पीटने के लिए दौड़ा लिए औरसामान लेकर चले गए। कोतवाली में 15 नामजद व 30 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। जयप्रकाश गुप्ता ने आरोप लगाया कि विवादित भूमि पर चबूतरा निर्माण कार्य रोकने पर पुलिस प्रशासन ने एकपक्षीय कारवाई करते हुए जेल भेज दिया है।मंदिर प्रकरण के विवाद को लेकर दोनों पक्षों को कोतवाली लाया गया था, लेकिन एक पक्ष के 50 लोग धरने पर बैठ गए। उनके खिलाफ शांति भंग, निर्माण को तोड़ना व निर्माण सामग्री लेकर जाना सहित अन्य धाराओं में मुकदमा किया गया है। पूछताछ में 36 लोगों ने बताया कि उन्हें गुमराह कर कोतवाली लाया गया है जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। शेष 14 लोगों को शांतिभंग में जेल भेज दिया गया है।

कड़ाके की ठंड में लोग रद्दी जला कर रहे बचाव, नगरपंचायत दिलदारनगर में नहीं जला अलाव


दिलदारनगर(गाजीपुर)।पुराने साल के अलविदा के वक्त और नववर्ष की आगमन की खुशी पर कड़ाके की ठंड ने मानो ब्रेक सा लगा दिया है।सर्द मौसम से आम जनजीवन में ऐसा लगता है जैसे ठहराव सा आ गया हो धन्य हो नगर पंचायत दिलदारनगर जहां पर पड़ रही कड़ाके की ठंड में अभी तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसको लेकर आम आदमियों में आक्रोश व्याप्त है गौरतलब हो कि शासन द्वारा मौसम को देखते हुए हर प्रकार की सुविधाएं ग्राम पंचायत से लगा हेत नगर पंचायत नगर पालिका और नगर महापालिका को उपलब्ध कराई जाती है किंतु यहां के नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के द्वारा नगर में किसी भी प्रकार के अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने पर लोग रद्दी जलाकर ठंड से बचाव का जुगत करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा दिलदारनगर जंक्शन के रेलवे पार्क में देखने को मिला जहां पर ठंड से बचाव के लिए दूरदराज से आए यात्री ट्रेनों के इंतजार में रद्दी जलाकर के ठंड से बचाव की जुगत में खड़े रहे। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से यह मांग किया है कि अविलंब अलाव की व्यवस्था नगर पंचायत दिलदारनगर में की जाए। वही गौरतलब हो कि नगर पंचायत के कुछ वार्ड सभासदों द्वारा भी नगर में अलाव जलाने की व्यवस्था की मांग की गई किंतु फिर भी अलाव की व्यवस्था नहीं होने से उनमें भी नाराजगी व्याप्त है। इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 के वार्ड सभासद इंदु देवी के प्रतिनिधि राकेश कुमार ने बताया कि अलाव की व्यवस्था के लिए समय-समय पर मांग की जा रही है किंतु अभी भी नगर पंचायत के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...