शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

करंडा ब्लाक के कोटेदारों ने लगाया ब्लाक के ही कोटेदार पर अवैध वसूली का आरोप

*_(करंडा) गाजीपुर।_* स्थानीय ब्लाक के दो कोटेदारों ने नाम न बताने पर बहुत बड़ा मीडिया के सामने खुलासा किया है कोटेदारों ने बताया कि करंडा ब्लाक के  नौदर गांव के कोटेदार टीपू यादव सभी कोटेदारों से पंद्रह सौ से तीन हजार तक वसूली करके सप्लाई इंस्पेक्टर को पहुंचाता है।
यह तो जांच होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
अभी हाल ही में चोचकपुर ग्राम सभा के कोटेदार सरोज चौधरी ने सप्लाई इंस्पेक्टर पर पंद्रह सौ अवैध वसूली का आरोप लगाया था लेकिन ग्रामीणों के लिए दुर्भाग्य यह था कि वही सप्लाई इंस्पेक्टर विजय पाल जांच के लिए आया था।
हालांकि सप्लाई इंस्पेक्टर से फोन के माध्यम से संपर्क करने पर फोन भी नहीं उठा रहे हैं।
वहीं ग्रामीणों में तरह- तरह की चर्चाएं बनी हुई है।
कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कुछ ले देकर रफा दफा हो गया होगा।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...