मंगलवार, 17 अगस्त 2021

निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकार अमित उपाध्याय को सैदपुर में किया गया सम्मानित

गाजीपुर। सैदपुर स्थित एच आर पैलेस में अल्पायु न्यूज एक्सप्रेस की बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि सैदपुर तहसीलदार नीलम उपाध्याय और लेखपाल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रहे।
बैठक में अल्पायु न्यूज एक्सप्रेस गाजीपुर के चर्चित पत्रकार जो कि निष्पक्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाने वाले पत्रकार अमित उपाध्याय को निर्भीक पत्रकारिता की प्रशस्ति पत्र देकर और फूल मालाओं से अल्पायु न्यूज एक्सप्रेस के संपादक संतोष नाई ने स्वागत किया।
  इस दौरान पत्रकार अमित उपाध्याय ने मंच पर संबोधित करते हुए कहा कि हमें आज बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि हम निर्भीक पत्रकारिता के चिन्ह से सम्मानित किया जा रहा हूं और उन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि सभी पत्रकार बंधुओं को निर्भीक और निष्पक्ष होने की जरूरत है।
जो भी निष्पक्ष पत्रकारिता करता है सबसे पहले उसका दुश्मन माफिया, पुलिस, नेता ‌बन जाते हैं और उस पत्रकार के ऊपर अनेकों धमकियां मिलती रहती है लेकिन हम लोगो को धमकियां से डरने की जरूरत नहीं है हम लोगों को निष्पक्ष समाज को आईना दिखाने की जरूरत है।
इस मौके पर अल्पायु न्यूज एक्सप्रेस के सभी पत्रकारों ने बारी- बारी से फूल मालाओं से पत्रकार अमित उपाध्याय का स्वागत किया।
अमित उपाध्याय पत्रकार मूल रूप से गाजीपुर जिले के करंडा क्षेत्र के लीलापुर ग्राम सभा के रहने वाले हैं।

गाजीपुर: पत्रकारों की बैठक में मुख्य अतिथि तहसीलदार सैदपुर और लेखपाल संघ के अध्यक्ष



गाजीपुर। अल्पायु न्यूज एक्सप्रेस की बैठक सैदपुर स्थित एच आर पैलेस में सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि तहसीलदार सैदपुर नीलम उपाध्याय, लेखपाल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रहे हैं।
मुख्य अतिथि का स्वागत अल्पायु न्यूज एक्सप्रेस के संपादक संतोष नाई ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही सभी पत्रकारों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
मुख्य अतिथि रही तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने मंच पर संबोधन के दौरान अवगत किया कि आज के दौर में इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया तेजी से बढ़ रही है, और हमको बहुत खुशी हो रही है कि हम सभी पत्रकार बंधुओं के बीच है।
वहीं मुख्य अतिथि रहे लेखपाल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने मंच पर संबोधित करते हुए बताया कि पहले गांव में मीडिया बहुत कम सक्रिय थीं लेकिन आज के दौर में इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ प्रिंट मीडिया बहुत तेजी से बढ़ रही है।
इस अवसर पर अल्पायु एक्सप्रेस के पत्रकार अमित उपाध्याय को निर्भीक पत्रकारिता की प्रशंसा चिन्ह देकर और फूल मालाओं से अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के संपादक संतोष नाई ने सम्मानित किया।
इस दौरान मंच पर संबोधित करते पत्रकार अमित उपाध्याय ने बताया कि हम लोगों को निष्पक्ष पत्रकारिता करने की जरूरत है।
अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस मौके पर वाराणसी से चलकर अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के चर्चित पत्रकार बजरंग बली तिवारी, पत्रकार श्रीकांत उपाध्याय, पत्रकार मोहम्मद इसरार, पत्रकार दिनेश कुमार, पत्रकार पंकज यादव, पत्रकार आनंद प्रजापति, पत्रकार श्रवण कुमार शर्मा, पत्रकार अमित उपाध्याय, पत्रकार विनीत शर्मा उपस्थित थे।

किसानों की हजारों एकड़ फसल जलमग्न हुई खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा घाघरा का पानी

मऊ में जल प्रलय:-किसानों की हजारों एकड़ फसल जलमग्न हुई खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा घाघरा का पानी


घाघरा का जलस्तर मऊ में लगातार बढ़ रहा है। नदी लाल निशान से पांच सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। ऐसे में तटवर्ती इलाकों के लोगों की नींद उड़ गई है। दोहरीघाट कस्बे में पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है। किसानों की हजारों एकड़ फसल डूब चुकी है। उधर, प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया है।

घाघरा नदी के खतरा निशान पार करते ही तटवर्ती इलाको में दहशत बढ़ गई है। घाघरा का खतरा बिंदु 69.90 मीटर है। गौरीशंकर घाट पर नदी का जलस्तर मंगलवार को 69.95 मीटर है। वहीं सोमवार को जलस्तर 69.90 मीटर पर था। ऐसे में बीते 24 घंटे में जलस्तर में पांच सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। नदी का खतरा बिंदु पार करते ही धनौली लोहड़ा बांध, नौली चिउतीडाड़ रिंग बंधा तथा बीबीपुर बेलौली बंधों पर खतरा बढ़ने लगा है।




कस्बे(town) में भी नदी(river) का पानी घुसने की आशंका से लोग भयभीत हैं।
भारत माता मंदिर की दीवार से टकरा रही लहरें नदी की लहरें भारत माता मंदिर की दीवार से टकरा रही हैं। इससे नगर की ऐतिहासिक धरोहरों मुक्तिधाम, भारत माता मंदिर, दुर्गा मंदिर, खाकी बाबा की कुटी, डीह बाबा का मंदिर, लोक निर्माण का डाक(post) बंगला, हनुमान मंदिर तथा शाही मस्जिद पर खतरा मंडराने लगा है। वहीं तटवर्ती इलाके धनौली रामपुर, नईबाजार, नवली, चिऊटीडांड, पतनई, सरया, ठाकुर गांव, बीबीपुर, कोरौली, बेलौली, पाऊस, महुआ बारी, ठीकरहिया, महाबारी, रसूलपुर, सूरजपुर आदि गांवो में पानी घुसने के डर से लोग भयभीत हैं। बाढ़ से बचाव के लिए पांच बाढ़ चौकियों और सात बाढ़ शरणालयों को सक्रिय कर दिया गया है। एडीएम के. हरि सिंह ने बताया कि बाढ़ की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। एसडीएम और तहसीलदार को बाढ़ पीड़ितों की मदद के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने नहीं की नाव की व्यवस्था घाघरा का जलस्तर तेजी से बढने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। दुबारी क्षेत्र में नालों के रास्ते निचले इलाकों में पानी भर गया है। दर्जनों संपर्क गांव पानी से डूब गए हैं। बिंद टोलिया सहित तीन किलोमीटर के दायरे में कटान जारी है। प्रतिदिन लगभग 15 बीघा जमीन नदी में विलीन हो रही है। एक दर्जन से अधिक गांव नदी के घेरे में आ गए हैं। पशुओं के चारे का संकट बढ़ने लगा है। लेकिन, अभी तक प्रशासन की तरफ से नाव की व्यवस्था नहीं की जा सकी है।

गाजीपुर बलिया मार्ग कठवा मोड़ पुल के नीचे से आवागमन चालू

गाजीपुर। गंगा के जलस्तर में घटाव का क्रम जारी है।
कई इलाकों से जहां बाढ़ के पानी निकल चुका है, वहीं खासकर तमाम तटवर्ती इलाकों में अभी भी पानी लगा हुआ है। उम्मीद है कि गंगा के जलस्तर में इसी तरह से घटाव जारी रहा तो दो-चार दिन में बाढ़ समाप्त हो जाएगा। कठवामोड़ पुल के नीचे बाढ़ का पानी बहने से गाजीपुर-बलिया मार्ग पर आवागमन पुरी तरह से ठप हो गया था। पुल के नीचे से पानी हटने पर दस दिन बाद पैदल के साथ ही बाइक और छोटे चारपहिया वाहनों का आवागमन शुरु हो गया। इससे लोगों ने राहत की सास ली।
 करीब 10 दिन से कठवा मोड़ पुल पर बाढ़ के पानी से गाजीपुर-बलिया मार्ग पर मंगलवार से आवागमन शुरू हो गया। फिलहाल पैदल, बाइक और छोटे चार पहिया वाहनों का संचालन हो रहा है। इससे लोगों ने राहत की सास ली। माना जा रहा है कि जल्द ही बड़े वाहनों के लिए यह रास्ता खुल जाएगा। पानी भरने से लोग बलिया, मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद आदि जगहों पर जाने के लिए परेशानियों के बीच दूसरे मार्गों का सहारा ले रहे थे। हालांकि पुल के दोनों तरफ अभी भी बाढ़ का पानी फैला हुआ है।

विद्युत करंट के जद में आने से गई एक युवक की जान

गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर मुहल्ला में मंगलवार को बिजली सही करते समय करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार कस्बा के उत्तर मुहल्ला निवासी रईसुल वरा उर्फ परवेज मुहल्ला में स्थित कर्बला के पास अपने भजीता एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री दानिश वरा के मकान में परचून की दुकान चलाते है। आज दोपहर में दुकान में लगे बिजली के बोर्ड में खराबी आ गई। रईसुल वरा का पुत्र राशिद वरा (18) उसे ठीक करने लगा। पिता ने उसे मरम्मत करने से मना किया। बावजूद इसके वह पिता की बात को अनसुना कर दिया। इसी बीच वह करेंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन में लोग बाजार में स्थित निजी चिकित्सक के पास ले गए। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने सैदपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत से घर में कोहराम मच गया। परिजन चीख-पुकार करने लगे। पास-पड़ोस के लोग उन्हें सांत्वना देने में जुटे रहे। मृतक राशिद दो भाइयों में बड़ा था। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...