रविवार, 23 जनवरी 2022

करंडा:वांछित हुए टेट के परीक्षार्थी



(करंडा)गाजीपुर। रविवार को स्थानीय ब्लाक के इंटर कालेज करंडा में आयोजित टेट की परीक्षा में पहुँचे लगभग 25 परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित हो गये। मामूली कमियों जैसे डाकुमेंट का फ़ोटो स्टेट होना, आधार कार्ड दिखाने में विलंब करना, डाकुमेंट पर कालेज की मुहर या परीक्षा केंद्र पर चार, पांच या सात मिनट के देर से पहुँचना आदि रहा।
परीक्षार्थी अभिषेक कुमार सिंह का कहना था कि मेरा वर्जिनल आधार कार्ड बाइक की डिक्की में था।जिसे पुनः जाकर लाने में पांच मिनट की देर हो गई, इसलिए मुझे परीक्षा केंद्र में जाने नही दिया गया।अभय सिंह यादव के पास डाकुमेंट के फोटो स्टेट थे, इसलिए परीक्षा देने की अनुमति नही मिली।सुनील कुमार का कहना था कि महज दो मिनट देर हुई थी फिर भी परीक्षा केंद्र में नही जाने दिया गया।सरिता शर्मा का कहना था कि मेरे पास सबकुछ था,परन्तु बीएड कालेज की डाकुमेंट पर मुहर नही थी।इसलिए मुझे परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया।कुछ इसी प्रकार की समस्या सभी परीक्षार्थियों की थी।जिसकी वजह से उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया गया।
परीक्षा से देने से रोके गये हताश-निराश परीक्षार्थियों का कहना था कि मामूली कमियों की वजह से हमें परीक्षा देने से रोका गया है।हम लोगों ने बहुत प्रयास और अनुनय- विनय किया फिर भी हमें परीक्षा देने की अनुमति नही मिली।हमें एक बार और अवसर मिले ताकि हम भी परीक्षा दें सकें।
जिनकी परीक्षा छूटी है उनका नाम सरिता शर्मा, अभिषेक कुमार सिंह,सरोज यादव, अभय सिंह यादव, बबिता कुमारी, सुजीत कुमार यादव, विनोद, राकेश यादव, मिराज अहमद, नीरज पासवान,मोहित सिंह आदि है।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...