गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

ट्रक से धक्का लगने से युवक की मौत, मचा परिजनों में कोहराम


गाजीपुर-दिलदारनगर-भदौरा मार्ग पर महना गांव के पास स्थित यूनियन बैंक के पास मंगलवार को बाइक सवार रेवतीपुर थाना क्षेत्र के हसनपुरा निवासी अरविद कुमार राजभर उम्र 24 वर्ष को ट्रक के धक्के से मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया।
अरविंद राजभर बाइक से अरंगी गांव अपने साढ़ू के घर दावत में जे रहे थे। इसी दौरान अभी बैंक के पास पहुंचे थे कि भदौरा की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक के दौरान पीछे से धक्का मार दिया। इससे वह बाइक सहित सड़क पर गिर गए और सिर में बहुत गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर मौत हो गई। जब तक लोग मौके पर पहुंचते चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों की जानकारी के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पास में मिले आधार कार्ड और मोबाइल के जरिए पहचान कर स्वजनों को जानकारी दी। सूचना पाकर स्वजन ग्रामीणों संग थाने पर पहुंच गए। उनके करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। अरविद की मौत ने परिवार को जो जख्म दिया है वह ताउम्र न भर पाएगा। अरविद तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और मजदूरी कर परिवार चलाते थे। दोनों भाई भी मजदूरी करते हैं। मां लीलावती जहां पुत्र की मौत से बेहोश हो जा रही थीं वहीं बिहार के डुमरांव अपने मायके गई पत्नी वर्षा भी बच्चों संग रोते बिलखते पहुंचीं। पत्नी को क्या मालूम था की मायके जाने के बाद अब पति से मुलाकात नहीं होगी। अरविद का एक पुत्र बाबू डेढ़ वर्ष व पुत्री महज तीन माह की है। लोग पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाते रहे। शोक में कई घरों के चूल्हे नहीं जले।

डीएम ने बूथों का किया निरीक्षण

गाजीपुर।  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट एम0पी0 सिंह ने आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज विभिन्न विधान सभा के वूथो का स्थालीय निरीक्षण/सत्यापन किया जिसमे प्रा0 वि0 प्रथम गोराबाजार विधान सभा सदर, राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कालेज, विधान सभा जंगीपुर, प्रा0 वि0 चक अव्दुल वहाव विधान सभा जंगीपुर,पूर्व माध्यमिक विद्यालय बबेड़ी विधान सभा जंगीपुर,प्रा0वि0 पहाड़पुर कला विधान सभा सैदपुर, मे वूथो पर भरवाये गये प्रारूप-6, 7, 8, 8 क जिसमे नाम जोड़वाने, कटवाने एवं शुद्ध कराने हेतु प्रस्तुत किया गया था, जिसे जिलाधिकारी ने स्थलीय सत्यापन किया। साथ ही उन्होने सभी बी0एल0 ओ0 को निर्देश दिया कि जिन फार्मो मे कमी पायी गयी है उसे सम्बन्धित बी0एल0ओ0 प्राप्त कर सही करा लें, जिलाधिकारी ने वूथ नं0 155 पर बी0एल0ओ0 द्वारा सही कार्य नही करने पर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त अरूण सिंह, उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी सैदपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर, सैदपुर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...