गुरुवार, 6 जनवरी 2022

फिर वृद्धि हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

गाजीपुर। जनपद में बुधवार को पांच और नए संक्रमित पाए गए है। 
जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को जिले में लंबे समय के अंतराल के बाद एक साथ 15 संक्रमित पाए गए थे। वर्तमान में जनपद में 24 सक्रिय मामले हैं। देश प्रदेश के साथ ही जनपद में भी कोरोना के ग्राफ में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।

विधायक का किसानों ने किया भव्य स्वागत




गाजीपुर। धान की सरकारी खरीद के मामले में जमानियां विधायक सुनीता सिंह द्वारा इतिहास रचने पर सेवराई के किसानों ने जूनियर हाईस्‍कूल क्रय केंद्र सेवराई पर विधायक का भव्‍य स्‍वागत किया। स्‍वागत कार्यक्रम के बीच प्रमुख सचिव खाद एवं रसद बीना कुमारी ने एक और राहत का ऐलान कर किसानों को गदगद कर दिया। प्रमुख सचिव ने मोबाइल पर यह सूचना दी कि ऑनलाइन टोकन सिस्‍टम धान की सरकारी खरीद में समाप्‍त की जाती है और जो लोग टोकन ले चुके हैं उनकी खरीददारी दो दिनों तक होगी। आठ तारीख से किसानों की अनलिमिटेड धान खरीद का ऐलान किया जा रहा है। ज्ञातव्‍य है कि पिछले दिनों सरकारी धान खरीद को लेकर जमानियां विधानसभा के किसानों ने विधायक सुनीता सिंह से अपनी समस्‍या बतायी और कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह से धान खरीद किया जा रहा है उससे किसानों में काफी आक्रोश है। विधायक सुनीता सिंह ने किसानों की समस्‍याओं को सुनकर तत्‍काल राजधानी रवाना हो गयी। बुद्धवार 5 जनवरी को वह प्रमुख सचिव खाद एवं रसद बीना कुमारी से मिलीं। किसानों के समस्‍याओं से उनको अवगत कराय। पत्रक दिया। प्रमुख सचिव ने तत्‍काल एक्‍शन लेते हुए सरकारी धान खरीद के नियमों में बदलाव करते हुए तुरंत निर्देश दिया कि पूरे प्रदेश में किसानों का जितना भी धान हो उतना सरकार खरीदेगी और आनलाइन टोकन सिस्‍टम को भी समाप्‍त कर दिया। इस सूचना से पूरे प्रदेश के धान किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी। किसानों ने सीएम योगी, प्रमुख सचिव बीना कुमारी और विधायक सुनीता सिंह को बधाई दी और कहा कि सुनीता सिंह के प्रयास से पूरे प्रदेश के धान के किसानों को राहत मिली हे। इससे किसान खुशहाल होंगे। यह खबर सेवराई के किसनों को मिली तो सेवराई के किसानों ने आज सेवराई क्रय केंद्र पर विधायक सुनीता सिंह का भव्‍य स्‍वागत किया और कहा कि हमारे क्षेत्र की विधायक ने प्रयास करके पूरे प्रदेश के किसानों को राहत दिया है। कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि हम किसनों के सम्‍मान के लिए हमेशा लड़ाई लड़ती रहूंगी। आपके एकजुटता से जो हमे आशीर्वाद मिला है उसके लिए सदैव ऋणी रहूंगी। मैं किसानों के हर सुख-दुख में चौबिसों घंटा उपलब्‍ध हूं। अन्‍नदाताओं के हर समस्‍या पर ध्‍यान दिया जायेगा और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कार्य किया गया है। जितना हमने कार्य किया है उतना विपक्ष ने अपने तीस साल के कार्यकाल में नही किया है। अगर विकास कार्य में कोई भी व्‍यक्ति रोड़ा अटकायेगा तो उसका जवाब जमानियां की जनता देगी। इस अवसर पर अमित सिंह, कृष्‍णा सिंह, दयाशंकर यादव, अरुण, शिवानंद पांडेय आदि दर्जनों नेता मौजूद थे।

अन्य पार्टियों ने सिर्फ किया झूठा वादा,और सिर्फ ठगने का कार्य किया- प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप यादव

गाजीपुर। छात्र राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप यादव को चुना ।
आपको बता दें कि उदय प्रताप यादव जनपद करंडा ब्लाक के मेहरौली ग्राम सभा के निवासी हैं।
प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मेरी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की सहयोग करेगी उन्होंने बताया कि अन्य पार्टियां सिर्फ झूठे वादे और सिर्फ ठगने का काम किया है।

ट्रक के जद में आने से बाइक सवार की मौत

आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम


(सदर)गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चौकिया क्षेत्र में फोरलेन पर गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई।
 घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर विरोध जताया।  जानकारी के मुताबिक बिरनो थाना क्षेत्र निवासी सुरेश यादव (40) बाइक से कहीं जा रहे थे। उसी समय सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के चौकिया के पास फोरलेन पर ट्रक की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख चक्का जाम कर दिया। ग्रामीण उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने को लेकर अड़े रहे। इस दौरान यातायात प्रभावित नजर आया।

मसाला फैक्ट्री में लगी आग लाखों का माल जलकर राख

(बहरियाबाद)गाजीपुर। बुधवार की रात स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत रायपुर बाजार स्थित मसाला फैक्ट्री  में अज्ञात कारणों से आग लग गई।  आग की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत कछुआ गांव निवासी शुभम मिश्रा की रायपुर बाजार में एमएच ब्रांड के नाम से पिसा मसाला तैयार करने का फैक्ट्री है। रोज की तरह बुधवार की शाम करीब 6 बजे शुभम कारखाना बंद कर कछुआं गांव स्थित अपने घर चला गया। रात में किसी समय अज्ञात कारणों से आग आग लग गई। कारखाना में किसी न होने से आग की जानकारी नहीं हो सकी। कारखाने के एक हिस्से में कोचिंग संचालित होता है। सुबह कोचिंग के छात्र जब पहुंचे तो अंदर से उठ रहे धुआं को देख तत्काल शुभम को सूचना दिए। कुछ ही देर में शुभम पहुंचा और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। जब तक अग्निशमन दल मौके पर पहुंचता, आग बुझ चुकी थी। पीड़ित ने बताया कि 890 पेटी मसाला जलकर राख हो गया। इसके साथ ही छत का प्लास्टर क्षतिग्रस्त हो गया।

डीएम साहब एक नजर सिटी कार्ट में भी, सिटी कार्ट शापिंग माॅल के मैनेजर दे रहा है पत्रकारों को चुनौती

दिलदारनगर। एक ओर जहां देश में अमिक्रांन का खतरा फिर से बढ़ने लगा है वही स्वास्थ्य विभाग भी उसको गंभीरता से लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दिया है स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बावजूद भी लोग सप्ताह नहीं बरत रहे हैं इसका ताजा उदाहरण दिलदारनगर क्षेत्र के करैला रोड पर सिटी कार्ट शापिंग माॅल में देखने को मिला। ग्राहक भले ही मास्क लगाकर शापिंग कर रहे हैं लेकिन उसमें मौजूद एक कर्माचारी बिना मास्क के नजर आये।
सिटी कार्ट के मैनेजर से जब पत्रकारों ने पूछा तो बहुत ही घमंड से मैनेजर ने कहा मेरा सिटी कार्ट माॅल का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता वहीं उत्तर प्रदेश में लागातार अमिक्रांन का बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोग फिर मास्क लगाना शुरू कर दिये है लेकिन माॅल में मौजूद कर्मचारी बिना मास्क के नजर आये।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...