गुरुवार, 6 जनवरी 2022

विधायक का किसानों ने किया भव्य स्वागत




गाजीपुर। धान की सरकारी खरीद के मामले में जमानियां विधायक सुनीता सिंह द्वारा इतिहास रचने पर सेवराई के किसानों ने जूनियर हाईस्‍कूल क्रय केंद्र सेवराई पर विधायक का भव्‍य स्‍वागत किया। स्‍वागत कार्यक्रम के बीच प्रमुख सचिव खाद एवं रसद बीना कुमारी ने एक और राहत का ऐलान कर किसानों को गदगद कर दिया। प्रमुख सचिव ने मोबाइल पर यह सूचना दी कि ऑनलाइन टोकन सिस्‍टम धान की सरकारी खरीद में समाप्‍त की जाती है और जो लोग टोकन ले चुके हैं उनकी खरीददारी दो दिनों तक होगी। आठ तारीख से किसानों की अनलिमिटेड धान खरीद का ऐलान किया जा रहा है। ज्ञातव्‍य है कि पिछले दिनों सरकारी धान खरीद को लेकर जमानियां विधानसभा के किसानों ने विधायक सुनीता सिंह से अपनी समस्‍या बतायी और कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह से धान खरीद किया जा रहा है उससे किसानों में काफी आक्रोश है। विधायक सुनीता सिंह ने किसानों की समस्‍याओं को सुनकर तत्‍काल राजधानी रवाना हो गयी। बुद्धवार 5 जनवरी को वह प्रमुख सचिव खाद एवं रसद बीना कुमारी से मिलीं। किसानों के समस्‍याओं से उनको अवगत कराय। पत्रक दिया। प्रमुख सचिव ने तत्‍काल एक्‍शन लेते हुए सरकारी धान खरीद के नियमों में बदलाव करते हुए तुरंत निर्देश दिया कि पूरे प्रदेश में किसानों का जितना भी धान हो उतना सरकार खरीदेगी और आनलाइन टोकन सिस्‍टम को भी समाप्‍त कर दिया। इस सूचना से पूरे प्रदेश के धान किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी। किसानों ने सीएम योगी, प्रमुख सचिव बीना कुमारी और विधायक सुनीता सिंह को बधाई दी और कहा कि सुनीता सिंह के प्रयास से पूरे प्रदेश के धान के किसानों को राहत मिली हे। इससे किसान खुशहाल होंगे। यह खबर सेवराई के किसनों को मिली तो सेवराई के किसानों ने आज सेवराई क्रय केंद्र पर विधायक सुनीता सिंह का भव्‍य स्‍वागत किया और कहा कि हमारे क्षेत्र की विधायक ने प्रयास करके पूरे प्रदेश के किसानों को राहत दिया है। कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि हम किसनों के सम्‍मान के लिए हमेशा लड़ाई लड़ती रहूंगी। आपके एकजुटता से जो हमे आशीर्वाद मिला है उसके लिए सदैव ऋणी रहूंगी। मैं किसानों के हर सुख-दुख में चौबिसों घंटा उपलब्‍ध हूं। अन्‍नदाताओं के हर समस्‍या पर ध्‍यान दिया जायेगा और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कार्य किया गया है। जितना हमने कार्य किया है उतना विपक्ष ने अपने तीस साल के कार्यकाल में नही किया है। अगर विकास कार्य में कोई भी व्‍यक्ति रोड़ा अटकायेगा तो उसका जवाब जमानियां की जनता देगी। इस अवसर पर अमित सिंह, कृष्‍णा सिंह, दयाशंकर यादव, अरुण, शिवानंद पांडेय आदि दर्जनों नेता मौजूद थे।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...