शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

संगठन के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन चिन्हित कर जरूरतमंदों में किया जा रहा है कंबल का वितरण

 गाजीपुर। वर्तमान में चल रहे ठंड के इस सीजन में स्वाभिमान संगठन के लोगों ने अबतक लगभग 200 लोगों में कंबल का वितरण किया है।लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए वितरण का क्रम संगठन के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि यह संगठन समाज सेवा के लिये जनपद में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए है।जिसके सदस्य प्रतिवर्ष आपसी सहयोग से कंबल ख़रीद कर जरूरतमंद लोगों में वितरित करते है।समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को संगठन के सदस्य चिन्हित करते है।उसमें जिसे सबसे ज्यादा जरूरत रहती है, उसे  कंबल देतें है।
वाराणसी से खरीद कर चला कंबल हरहुआ, मोहर, चमरहा, गोइठहा, हृदयपुर, गोपपुर, चंदापुर व सड़क किनारे मिले जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया।इसके बाद करंडा क्षेत्र के एक दर्जन से ऊपर गांवों में जाकर चिन्हित लोगों में कंबल दिया गया।उसी क्रम में शुक्रवार के दिन संगठन के अध्यक्ष डॉ देवेश सिंह के द्वारा जमानियां कस्बा व डेवढ़ी गांव कंबल का वितरण किया गया।इस मौके पर अमितेश मिश्रा,वीर बहादुर सिंह, आकाश, सिंह, विवेक सिंह,उपेंद्र सिंह, पपलू सिंह,पीयूष आदि लोग मौजूद रहे।वितरण का यह क्रम जबतक ठंड का मौसम चलेगा तबतक जारी रहेगा।

विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसडीएम सदर,सीओ सदर व एसओ करंडा, सेंट्रल पुलिस आर्म्ड फोर्सेस के जवानो ने चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों को जनता को कराया अवगत



गाजीपुर।  आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए उप जिलाधिकारी सदर अनिरूद्ध सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर ओजस्वी चावला, थानाध्यक्ष करंडा हरिनारायण शुक्ला, सेंट्रल पुलिस आर्म्ड फोर्सेस के जवान, थाना करंडा के फोर्स के साथ करंडा थाना क्षेत्र के मेदनीपुर, मैनपुर, परमेठ, बड़सरा मे रूट मार्च कर आदर्श आचार संहिता के बारे मे बताया गया व चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से जनता को अवगत कराया गया।

ट्रैक्टर ने बाईक को रौंदा बाल बाल बचा बाईक सवार

(सदर)गाजीपुर। शुक्रवार की सुबह सदर कोतवाली के रजागंज चौकी अन्तर्गत हमीद सेतु पर करीब साढे नौ बजे वाराणसी से अपने घर देवरियां जा रहे बाईक सवार को पिछे से मंडी से धान उतार कर आ रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर बाईक को रौंद दिया यह तो संयोग रहा कि बाईक सवार बाल बाल बचा ,घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच नीचे फसें सवार को किसी तरफ निकाला ,इस घटना के चलते सेतु पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी किसी तरह से दो घंटे बाद आवागमन चालू हुआ।

अज्ञात लड़की का शव मिलने से फैली सनसनी

गाजीपुर।सदर कोतवाली क्षेत्र के नवापुरा घाट स्थित बालू के रेत पर एक लड़की का शव मिला। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में शहर कोतवाल विमलेश मौर्या ने बताया कि शव के पास से सल्फास की गोली मिली है। लड़की की पहचान के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है। अभी तक कोई गुमशुदगी की सूचना नहीं मिली है। बताया जा रहा कि शुक्रवार की भोर में नवापुरा घाट पर लोग टहलने आते है लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी ने लड़की की पहचान नहीं कर सका। 
घटना की जानकारी प्राप्त होते हैं प्रशासन शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गया है

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...