शनिवार, 25 दिसंबर 2021

श्री नाथ बाबा महाविद्यालय इसारी सलेमपुर के प्रांगण में अटल बिहारी की जयंती










चिलकहर। श्री नाथ बाबा महाविद्यालय इसारी सलेमपुर के प्रांगण में अटल बिहारी की जयंती भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह और पप्पू की अध्यक्षता में मनाई गई इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह पप्पू ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई जी का नाम ही अटल नहीं था बल्कि उनका सारा कार्य भी अटल था वह एक देश के लिए अनोखा व्यक्ति थे साथ ही हम लोगों को अटल जी के मार्गदर्शन ऊपर चलने प्रेरणा लेना चाहिए इस मौके पर रणधीर सिंह, महेंद्र सिंह अध्यापक, रवि यादव,जी नरायण पूर्व प्रधान जयप्रकाश तिवारी मृत्युंजय सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के त्रिदिवसीय 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के त्रिदिवसीय 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ जबलपुर में मुख्य अतिथि नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी जी ने किया। कोरोना के नये वैरिएंट को देखते हुए अधिवेशन में सीमित संख्या में ही पूरे देश से कार्यकर्ता सहभाग कर रहे है। राष्ट्रीय अधिवेशन का सजीव प्रसारण पूरे देश में किया जा रहा है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रान्त के सांगठनिक जिला रसड़ा के सभी नगर इकाईयों में भी दर्शन स्थल केंद्र पर सजीव प्रसारण किया गया। रसड़ा,चिलकहर रतसर,सिकंदरपुर,बेल्थरा,भीमपुरा, नगरा व पकवाइनार में क्रमशः कार्यक्रम संयोजक खैरुल बशर,राकेश चौहान,अनुराग सिंह,रंजीत जी,अनुज नारायण,अनुराग तिवारी,शिवम जायसवाल व धीरज पांडेय जी रहें। जिले के समस्त दर्शन केंद्रों पर भौतिक रुप से उपस्थिति के साथ अधिवेशन का सजीव प्रसारण लगभग 200 कार्यकर्ताओं के साथ हजारों स्थानीय जनों ने देखा। सभी दर्शन केंद्रों पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के साथ स्थानीय नगर इकाईयों के नगर अध्यक्ष व नगर मंत्री उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री मनीष जी,प्रान्त कार्यसमिति सदस्य प्रिया सिंह,विभाग संयोजक वेदप्रकाश खरवार,जिला संयोजक कृष्ण कुमार सैनी व अन्य नगर इकाई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला प्रमुख कौशल गुप्ता जी ने किया।

जंगीपुर थाना पुलिस को मिली कामयाबीशातिर तस्कर पुलिस के फंदे में

(जंगीपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस को कामयाबी मिली। 
पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 11:45 मिनट पर अभियुक्त बसुरूददीन पुत्र इसहाक निवासी ग्राम कटैला थाना जंगीपुर को उप निरीक्षक विजय कांत द्विवेदी मय हमराह फोर्स द्वारा गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजय दिवेदी, उप निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल महेश प्रताप सिंह, कांस्टेबल रवि वर्मा कांस्टेबल तनवीर अतहर, कांस्टेबल पवन कुमार थाना जंगीपुर शामिल थे।

सड़क दुघर्टना में होमगार्ड की दर्दनाक मौत




 गाजीपुर। शनिवार की सुबह बिरनो थाना क्षेत्र के शेखपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से होमगार्ड की मौत जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मुसाफिर राम उम्र ५५ वर्ष पुत्र स्व सुवचन राम ग्राम सरार ऊर्फ हैदरगंज सिपाही का पूरा थाना मरदह प्रतिदिन की तरह आज भी नाइट ड्यूटी करके कोतवाली से ड्यूटी खत्म करके वापस घर आते समय रास्ते में बिरनो थाना क्षेत्र में पड़ने वाले धीरज फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के पास सुबह अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हो गई सूचना पर मौके पर बिरनो थानाध्यक्ष संतोष कुमार अपने हमराहीयो के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...