बुधवार, 25 अगस्त 2021

बीते 18 अगस्त को युवती की हत्याकांड का हुआ पर्दाफाश, एक अभियुक्त समेत महिला गिरफ्तार


गाज़ीपुर।  मरदह थाना क्षेत्रार्न्तगत बीते 18 अगस्त को  हत्या कर फेंकी गई अज्ञात युवती के शव की शिनाख्त करते हुए स्वाट टीम व  मरदह थाना की पुलिस द्वारा हत्या का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त रामकिशुन यादव व अभियुक्ता ऊषा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। दिनांक 18 अगस्त 2021 को थाना मरदह पर जानकारी मिली कि थाना क्षेत्रार्न्तगत ग्राम भोजापुर में एक युवती का गला काटकर शव फेंका गया है । इस घटना की जानकारी मिलते ही मरदह थाना पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास करते हुए पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी । ग्राम प्रधान की तहरीर पर थाना मरदह पर मु0अ0स0189/21 धारा 302/201 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना की कार्यवाही की जा रही थी । पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के मार्गदर्शन में स्वाट टीम व थाना मरदह पुलिस द्वारा आज घटना में शामिल 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को हैदरगंज चट्टी से गिरफ्तार किया गया । पूँछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि विगत कई वर्षो से मैं जनपद बलिया में रह रहा था इस दौरान मेरा संपर्क अभियुक्ता उषा देवी से हुआ तथा लाकडाउन के दौरान मैं अभियुक्ता के घर पर ही रहा था । अभियुक्ता के गाँव की ही एक महिला जिसका नाम मिन्ता (मृतका) है उसके द्वारा मेरे एवं अभियुक्ता उषा के संबंधो को लेकर गाँव में अनाप शनाप प्रचार किया गया तथा उसने अभियुक्ता के पति को भी बता दिया था, जिसका बदला लेने के लिए मेरे द्वारा मृतका को अपने विश्वास में लेकर संपर्क में आया । साजिश के तहत दिनांक 17.08.2021 को मैं, अभियुक्ता तथा मृतका को दवा दिलाने के बहाने लेकर चला । अभियुक्ता द्वारा मृतका को जान से मारने हेतु कहा गया और वापस चली गई । जिसपर मेरे द्वारा मृतका को लेकर अपने गाँव भोजापुर लाकर एक सूनसान जगह पर ले गया वहा बैठकर काफी देर बाते की और मौका मिलते ही अपने हाथ से गर्दन दबाकर नाली में गिराकर हसुआ से गला काट दिया ।शव को छिपाने के लिए उस जगह से ले जाकर जंगल में फेक दिया तथा दुबारा आकर उसका कटा हुआ सिर तथा चप्पल ले जाकर जंगल में फेंक दिया ।

पत्रकार रविदेव गिरि

अवैध देसी तमंचा के साथ एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार


गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के पर्वेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष सादात गाजीपुर की टीम द्वारा अभियुक्त देवदत्त कुमार पुत्र महेन्द्र राम निवासी ग्राम सरैया थाना सादात जनपद गाजीपुर दिनांक 25.08.2021 को मौनी बाबा आश्रम के पास वहद ग्राम शिशुआपार से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ है।
गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष सादात रामाश्रय राय,उपनिरीक्षक राजेश कुमार गिरी,मुख्य आरक्षी रामराज सरोज आरक्षी गौरव सोनकर व आयुष कुमार शामिल थे।

पत्रकार रविदेव गिरि

गाजीपुर:सपा ज्वाइन करने के बाद राजकुमार पाण्डेय का प्रथम आगमन 27 को, स्वागत की तैयारियां तेज

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जिले के चर्चित समाजसेवी राजकुमार पांडेय का जनपद में प्रथम आगमन 27 अगस्त को तय किया गया है। आगमन को लेकर समर्थकों ने तैयारियां तेज कर दी है। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व पूर्वांचल युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने राजधानी लखनऊ में अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्राहण की थी। सपा ज्वाइन करने के बाद राजकुमार पांडेय 27 अगस्त को बाबतपुर एयरपोर्ट से गृह जनपद गाजीपुर के लिए रवाना होंगे। रास्ते में जगह-जगह समर्थकों द्वारा स्वागत की तैयारी की गई है। जानकारों के मुताबिक राजकुमार पांडेय लम्बे काफिले के साथ लोहिया भवन पहुंचेगें, जहां पर उनका प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...