शनिवार, 28 अगस्त 2021

नशीला पदार्थ अल्प्राजोलम पाउडर के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार



 गाजीपुर।  सदर कोतवाली थाना पुलिस के साथ ही चौकी गोराबाजार व चौकी रजागंज को सफलता हासिल हुई।
पुलिस टीम को ने शुक्रवार की शाम प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र मय हमराह व चौकी प्रभारी गोरा बाजार उप निरीक्षक सुनिल कुमार तिवारी मय हमराहीगण व चौकी प्रभारी रजागंज उपनिरीक्षक पवन कुमार मय हमराह के साथ क्षेत्र मे लंका तिराहे के आगे संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्त रमेश सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह नि0ग्राम गौर तियरा थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर,नाम दीपक सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0ग्राम नसीराबाद बाराचवर थाना बड़ेसर गाजीपुर,भगवान सिंह यादव पुत्र स्व0 श्रीपत सिंह नि0ग्राम मोहम्मदपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर को समय करीब पांच बजकर पचपन मिनट  गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के जामा तलाशी से अल्प्राजोलम पाउडर की मात्रा 500 ग्राम बरामद हुआ।
 गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र थाना कोतवाली , उपनिरीक्षक सुनिल कुमार तिवारी(चौकी प्रभारी गोरा बाजार) थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक पवन कुमार थाना कोतवाली गाजीपुर(चौकी प्रभारी रजागंज) थाना कोतवाली ,हेड कांस्टेबल संजय कुमार थाना कोतवाली, कांस्टेबल आशीष सरोज थाना कोतवाली, कांस्टेबल उमेश कुमार थाना कोतवाली, कांस्टेबल कृष्णमुरारी मल्ल थाना कोतवाली शामिल थे।

किशोर हत्या आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मु0बाद के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 26-08-2021 को थाना भांवरकोल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पखनपुरा में नंबर से बाल कटवाने के विवाद में नाई आमिर द्वारा एक बालक पर कैची से हमला कर दिया गया था । जिससे बालक वारिस की मृत्यु हो गयी थी । 
इसके सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष हरिनरायन शुक्ला मय हमराही कर्म0गण द्वारा उक्त मुकदमें से सम्बन्धित किशोर अपचारी आमिर सुलेमानी उर्फ गाठा पुत्र सुल्तान सुलेमानी ग्राम पखनपुरा थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर को पतालगंगा चट्टी से सात बजकर पंद्रह मिनट पर गिरफ्तार किया गया । इसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद कैंची उसके शैलून के पीछे बसवाड़ी से बरामद किया गया । किशोर अपचारी को माननीय न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष भेजा जा रहा है।  
गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष हरिनरायन शुक्ला, कांस्टेबलअवधेश कुमार
कांस्टेबल मदन गौतम शामिल थे।

विद्युत करंट की जद में आने से युवक की मौत




गाजीपुर। विद्युत करंट की जद में आने से युवक की मौत हो गई पूरी घटना शादियाबाद थाना क्षेत्र के खुटवा गांव में बीती रात की बतायी जा रही है। 
मालूम हो कि विद्युत करंट की चपेट में आने से बब्लू यादव (32)ने दम तोड दिया, उस समय वह खाना खाने के बाद चारपाई के बगल में फर्राटा पंखा लगाकर सो रहे थे। कि किसी कारण वश पंखा उनके शरीर पर गिर पड़ा जिससे उनके शरीर में बिजली स्पर्श हो गया और उन्होंने छटपटाकर दम तोड़ दिया।इसकी जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया।उसके बाद बचा लेने की उम्मीद में बब्लू को चिकित्सक के यहां ले जाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। डाक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।बब्लू अपने परिवार के अकेले कमाऊं सदस्य थे। उनके पिता की बहुत पहले मौत हो चुकी है। उनके दो पुत्र एक कृष्णा पांच वर्ष व दुसरा रुद्रांश एक वर्ष वह एक पुत्री रिया 3 वर्ष की हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

डीएम और एसपी ने सुना फरियादियों की समस्या, शीघ्र निस्तारण के लिए दिये निर्देश


गाजीपुर।थाना दिवस के अवसर पर  जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह ने थाना नोनहरा व थाना मुहम्मदाबाद पर आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुना  तथा शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त  संसद वीरेन्द्र सिंह मस्त,  डीएम व एसपी द्वारा राजकीय महाविद्यालय युसुफपुर मुहम्मदाबाद में बाढ़ के सम्बन्ध में मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से वार करके उतारा मौत के घाट


गाजीपुर। करण्डा थाना क्षेत्रांतर्गत चाडी़पुर गांव में पति ने अपने पत्नी भगवंती को ही मौत के घाट उतार दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चाडी़पुर गांव निवासी छोटेलाल राम ने सुबह कुल्हाड़ी से लकङी काट रहा था, तभी पत्नी भगवंती ने गैस चूल्हे पर खाना बनाने की जिद कर रही थी और छोटे लाल ने लकङी पर खाना बनाने को कह रहा था।
इसी बात पर गुस्से से हाथ में थामे कुल्हाड़ी से सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे सर तरह फट गया, आनन-फानन में चोचकपुर चण्डिका हास्पिटल लाया गया जहां पर बहुत ही नाज़ुक स्थिति को देखते ही डाक्टर ने रेफर कर दिया फिर नंदगंज लेकर गया पर वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही करण्डा पुलिस मय फ़ोर्स लेकर पहुँच गयी।
इस संबंध में करंडा थानाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि पति ने अपने पत्नी की हत्या की है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्त फरार चल रहा है।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...