Ghazipur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Ghazipur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 29 जनवरी 2022

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग



(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार गाडर में टक्कर मारते हुए रेलवे लाइन पर खड़ी हो गई। इससे रेल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में कार को ट्रैक से हटाया गया। एयरबैग की वजह से कार सवार बाल-बाल बच गए। इस दुर्घटना की वजह से चौरी-चौररा एक्सप्रेस 20 मिनट तक दुल्लहपुर स्टेशन पर खड़ी रही।बता दें की शुक्रवार की रात करीब तीन बजकर अट्ठारह मिनट पर  गोरखपुर से कानपुर अनवरगंज जाने वाली चौरी-चौरा एक्सप्रेस ट्रेन दुल्लहपुर स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन को वाराणसी की तरफ रवानगी से पहले गेटमैन अमारी रेलवे क्रासिंग को बंद कर रहा था। इसी दौरान घने कोहरा की वजह से तेज रफ्तार एक कार फाटक के पास लगे गाडर से टकराकर रेलवे लाइन पर खड़ी हो गई। एयरबैग खुलने से कार में सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए। गेटमैन ने तत्काल दुर्घटना की जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दी। इससे ट्रेन को स्टेशन पर ही रोक दिया गया। रेल कर्मी मौके पर पहुंचे और कार को रेलवे लाइन से हटवाया। इसकी वजह से करीब 20 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। करीब तीन बजकर सैंतीस मिनट पर वाराणसी के लिए के लिए रवाना हुई।

ट्रेन की जद में आने से किशोर की मौत



(खानपुर)गाजीपुर। शनिवार की सुबह स्थानीय क्षेत्रांतर्गत  औड़िहार-वाराणसी रेल मार्ग पर राजवाड़ी पुल के पास एक किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।  जानकारी के मुताबिक रजवाड़ी निवासी रमेश यादव का पुत्र अमन यादव (17) रोज की तरह शनिवार की सुबह करीह पांच बजे घर से टहलने के निकला। इसी दौरान रजवाड़ी पुल के पास किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने पहचान करते हुए इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी। परिवार के लोग बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। की तरफ दौड़ पड़े। मृतक माता-पिता का इकलौता पुत्र था। एक छोटी बहन है। पिता छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है।

शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

पत्रकारों के गाड़ी की डिग्गी चेक करती है करंडा थाना पुलिस


गाजीपुर। करंडा थाना पुलिस हमेशा सुर्खियों में रहती है जनपद के एसपी रामबदन सिंह भले ही पत्रकारों को सम्मान देते हैं लेकिन करंडा थाने में तैनात उप निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग करते हुए पत्रकार की गाड़ी की डिग्गी चेक करते हैं।
आपको बताते चलें कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही करंडा थाना पुलिस मुस्तैद है लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि थाने में तैनात उप निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह अपने हमराहियों के साथ शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे चाढी़पुर तिराहे पर मुस्तैद थे लेकिन मजेदार बात यह है कि दरोगा जी किसी भी राहगीर की गाड़ी न रोककर सिर्फ पत्रकार का ही गाड़ी रोकवाये और ऊंचे आवाज में कहें गाड़ी की डिग्गी खोलो पत्रकार ने अपना परिचय बताते हुए कहा कि सर मैं क्षेत्रीय  पत्रकार हूं इस पर नाराज़ होते हुए बोले पत्रकार हो तो कौन सी तोप हो डिग्गी खोलो , चेकिंग के दौरान कोई कमी न पाये जाने पर दरोगा जी एक फोटो खींचकर बोले जाओ लेकिन सवाल तो यह उठता है कि यह पुलिस का गुड वर्क माने या कुछ और....या पत्रकारों का उत्पीड़न।
यह तो दिखाई दे रहा है लेकिन थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रहा है गांजा यह पुलिस को नहीं दिखाई देता।
अब देखना यह है कि इस प्रकरण पर प्रशासनिक अधिकारी ऐसे लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।

भाजपा ने जमानिया से सुनीता सिंह पर लगाई मुहर




(जमानिया)गाजीपुर। शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा विभिन्न जिलों के कुल 91 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई। इस लिस्ट के अनुसार जमानियां 379 विधानसभा से वर्तमान विधायक सुनीता परिक्षित सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। वर्तमान विधायक सुनीता सिंह 2017 विधानसभा में जीत दर्ज की थी । जिन्हें 76823 मत 35.36% मिले थे। तब बसपा से अतुल कुमार दूसरे नंबर पर व सपा से ओमप्रकाश सिंह तीसरे नंबर पर थे। ओमप्रकाश सिंह को 49557 मत प्राप्त हुए थे। कल ही ओमप्रकाश सिंह को दोबारा सपा ने प्रत्याशी बनाया है तो भाजपा ने सुनीता सिंह पर दोबारा मुहर लगाई है।

गुरुवार, 27 जनवरी 2022

पुलिस कप्तान ने किया निरीक्षण,दिये निर्देश



(जखनियां)गाज़ीपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को पुलिस कप्तान राम बदन सिंह ने आजमगढ़ जनपद की सीमावर्ती गांव घटारो, माखनपुर आदि की सीमाओं का निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से काफी दूर होने से यहां विशेष चौकसी बरतने के साथ ही पुलिसकर्मियों को तैनात करें। कहा कि अतिसंवेदनशील बूथों पर कड़ी नजर रखी जाए। सामान्य बूथों पर भी नजर रखने को कहा। कहा कि सभी सेक्टर के बूथों पर मतदाताओं के साथ बैठक कर मतदाताओं से मिलकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करें। अपराधियों पर कड़ी नजर रखें। आने-जाने वालों की जानकारी लेते रहें। ग्रामीणों को भी जागरूक किया कि क्षेत्र में कोई भी राजनीतिक दल का दबंग व्यक्ति मतदान करने के लिए किसी पर दबाव बनाता है या प्रलोभन देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। मतदान के दिन बिना किसी डर से मतदान अवश्य करें। इनके साथ क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह, कोतवाल शिव प्रताप वर्मा, एसआई बलवंत यादव, रामाश्रय यादव आदि रहे।

किशोर की शव मिलने की सूचना पर पहुंचे एसपी




(जमानिया)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत हरपुर नहर के पास एक सत्रह वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है । जिसकी जानकारी होते हैं पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए।
उन्होंने मौके पर पहुंचते ही तत्काल फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए आदेश दिया फॉरेंसिक टीम तत्काल अपनी जांच में पूरी तरह से जुट गई लगभग शाम के 6:30 बजे यह सूचना मिली कि जमानिया थाना क्षेत्र में हरपुर नहर के पास एक युवक जिसका नाम संजीत उर्फ लालू यादव पुत्र दरोगा यादव जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष थी की हत्या कर दी गई है जिसका शव हरपुर नहर की पटरी के पास पडा है ।
इस बारे में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली गई है तथा अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए संबंधित थाने को निर्देशित किया गया है मौके पर भारी मात्रा में फोर्स तैनात है फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है।

तमंचा कारतूस संग शातिर फंदे में








(कासिमाबाद)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध देशी तमंचा 12 बोर मय दो जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध के रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में कासिमाबाद पुलिस टीम ने क्षेत्र के महड़ौर चट्टी पर चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान नन्द कुमार राजभर पुत्र गोवर्धन राजभर निवासी ग्राम निहालपुर थाना करीमुद्दीनपुर को अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के संग गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। जा रहा है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मो. सरवर,मुख्य आरक्षी अशोक कुमार सिंह तथा आरक्षीगण राजेन्द्र पाण्डेय, उमर खान, अवधेश यादव व सुशील कुमार पाण्डेय शामिल थे।

*दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकता मिला शव*




(खानपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत तोगापुर निवासिनी विवाहिता आचंल गौड़(23) पत्नी रिशु गौंड की संदिग्ध परिस्थितियों में दुप्पटे के सहारे पंखे से लटकता हुआ शव मिला है। आजमगढ़ जिले के तरवां थाने के जियापुर की आचंल का शव उसके ससुराल तोगापुर के पति रिशु पुत्र भुल्लन गौंड के कमरे से उसी के दुप्पटे के सहारे सीलिंग पंखे से लटकता हुआ मिला। भाई आदर्श गौंड की शिकायत पर सास आशा देवी और घर के चार पुरुषों पर मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है। लिखित शिकायत के अनुसार दो वर्ष पूर्व ब्याही गई आचंल को दो लाख की दहेज के लिए ससुराल वाले बराबर प्रताड़ित कर रहे थे। जिसे पूरा नही किये जाने पर गला घोंटकर मार दिए है।

बुधवार, 26 जनवरी 2022

डीएम एसपी ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी



गाजीपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसपी रामबदन सिंह ने सर्वप्रथम अपने आवास पर झंडा फहराया तथा मौजूद कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया। 
इसके बाद एसपी द्वारा पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली गई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि डीएम मंगला प्रसाद सिंह द्वारा तिरंगे को सलामी देकर परेड की सलामी ली गई। उसके बाद डीएम द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत परेड में शामिल विभिन्न टोलियों द्वारा मुख्य मंच से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। डीएम द्वारा परेड को कमान्ड कर रहे प्रथम, द्वितीय व सभी टोली के कमान्डर से परिचय प्राप्त किया गया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि महोदय द्वारा "पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश" द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा मेडल, जनपद मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को लगाया गया तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत विभिन्न कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्मार्ट फ्लोरा किड्स पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस



गाजीपुर। करंडा ब्लाक स्थित मौनी बाबा धाम स्थित ग्राम सुआपुर  सहित क्षेत्र के विभिन्न  स्कूलों, कॉलेजों में बुद्धवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस क्रम में स्मार्ट फ्लोरा किड्स पब्लिक स्कूल के प्रिंसपल GN पाण्डेय ने झंडारोहण किया। भीषण ठंड के बावजूद शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों में उत्साह का माहौल रहा।
 इस स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह मनाया गया। विद्यालय के संस्थापक मो०अशरफ ने मोबाइल कांफ्रेंस से बच्चो के उत्साहित शब्दों से मन मोह लिए, और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ आश्शीवार्द दिये! विद्यालय प्रबंधक मु०मुस्तफा  तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य  ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। शैक्षणिक सत्र 20201-22 में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
पुरस्कृत बच्चों में स्वाति,आस्था,तस्नीम,नेसार,सूरज यादव,राज गुप्ता, राधा चौधरी, अंकिता यादव, अंजलि चौधरी व महफूज शामिल थे।
मुख्य अतिथि के रूप में करण्डा एस.आई सत्यप्रकाश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र में दिप प्रज्वलित किया व अपने संबोधन में देशभक्त लोगों के इतिहास व उनके कुर्बानी पर प्रकाश बिखेरते हुए बच्चों के भविष्य की शुभकामनाएँ दिये
विशिष्ट अतिथि के रूप में मो० साजिद थे.
इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक व ग्रामीण क्षेत्रों के अनेकों लोग सम्मिलित हुए व सहभागिता में आनंद गुप्ता, अब्दुल हसन,फिरोज, प्रेमचंद पाण्डेय इत्यादि थे।

*स्वाभिमान संगठन के 51 सदस्यों ने रक्तदान कर मनाया गणतंत्र दिवस*


गाजीपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वाभिमान संगठन के 51 सदस्यों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
स्वाभिमान संगठन के सदस्यों ने रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक किया।
स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ देवेश सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वाभिमान संगठन के साथियों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान कर जनता को जागरूक किया।
रक्तदान करने वालों में स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ देवेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अमितेश मिश्रा, दुर्गेश सिंह,धीरज सिंह, चन्दन सिंह, सुनील निषाद, संतोष चौधरी, आशुतोष सिंह, अजीत सिंह, जित्तू सिंह, पियूष सिंह, नवीन दूबे,वीरेश सिंह, रिंकू सिंह इत्यादि सदस्यों ने रक्तदान कर समाज में एक अलग संदेश दिया।

*डीएम एसपी ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी*











गाजीपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसपी रामबदन सिंह ने सर्वप्रथम अपने आवास पर झंडा फहराया तथा मौजूद कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया। 
इसके बाद एसपी द्वारा पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली गई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि डीएम मंगला प्रसाद सिंह द्वारा तिरंगे को सलामी देकर परेड की सलामी ली गई। उसके बाद डीएम द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत परेड में शामिल विभिन्न टोलियों द्वारा मुख्य मंच से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। डीएम द्वारा परेड को कमान्ड कर रहे प्रथम, द्वितीय व सभी टोली के कमान्डर से परिचय प्राप्त किया गया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि महोदय द्वारा "पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश" द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा मेडल, जनपद मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को लगाया गया तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत विभिन्न कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

*गंगा ज्ञान अस्थलम स्कूल चोचकपुर में धूमधाम से मनाया गया “गणतंत्र दिवस का पर्व”*



गाजीपुर। ब्रिटिश जंजीरों की जकड़ से भारत को मुक्त कराने में एवं स्वयं को न्यौछावर करने वाले वीरों की याद दिलाता हुआ यह पर्व गणतंत्र दिवस हमें आज भी उमंग जोश एवं एकता की भावना से भर देता है। गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व को मनाने अपने देश के वीर शहीदों की शहादत को याद करने और श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए बच्चों के शैक्षिक, नैतिक एवं मौलिक गुणों के विकास के लिए वचनबद्ध चोचकपुर मोड के पास स्थित ये स्कूल  गंगा ज्ञान अस्थल्म  स्कूल में बुधवार को गणतंत्र भारत की 73 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत  गंगा ज्ञान अस्थालम स्कूल के एमडी नरेंद्र सिंह यादव  ने झंडारोहण करके किया। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मल्यारसन ने अपने वक्तव्य में अपने महान राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों उनके कर्तव्यों एवं गणतंत्र दिवस की महत्ता के प्रति अपने सुविचार उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के समक्ष प्रस्तुत किए। साथ ही साथ विद्यालय के कलर्क C,B पांडे व मनचंदा उपाध्याय एवं अध्यापक  अनिल दुबे, नवा मैम,रतीश सिंह,अभिषेक सिंह यादव,तमिल, सुनैना सिंह, एवम समस्त गंगा ज्ञान अस्थल्म के कर्मचारी गण  ने अपने वक्तव्य में संविधान के प्रति हमारे उत्तरदायित्वों का स्मरण कराते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाइ दी। तत्पश्चात सभी लोगों ने मिष्ठान ग्रहण किया।

मंगलवार, 25 जनवरी 2022

गोल्ड मेडल से सम्मानित होंगे एसपी रामबदन सिंह


गाजीपुर। जनपद के पुलिस कप्तान रामबदन सिंह को गणतंत्र दिवस के अवसर पर वाराणसी जोन में पुलिस महानिदेशक द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा।
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के सेवाओं में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के आधार पर जनता के बीच एक ईमानदार और जनप्रिय अधिकारी की भूमिका निभाने वाले एसपी रामबदन सिंह को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उनके सेवा अभिलेखों के आधार सम्मानित किया जायेगा।
जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल चौदह लोगो को सिल्वर एवं गोल्ड मेडल से नवाजा गया है, जिसमें प्रथम स्थान पर गोल्ड मेडल के लिए गाज़ीपुर के एसपी रामबदन सिंह को यूपीबपोलिस महानिदेशक द्वारा चुना गया है।
इस अवसर पर पूरे पुलिस विभाग में खुशी का माहौल है.
 पत्रकार अमित उपाध्याय को फोन से वार्ता पर पुलिस कप्तान ने गोल्ड मेडल पाने की खुशी साझा की और उन्होंने बताया कि गोल्ड मेडल की संस्तुति पत्र द्वारा हो गयी है।

पिकअप और आटो की जोरदार टक्कर,नौ घायल





भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत बलिया सीमा के समीप रमन के पोखरा के पास मंगलवार की शाम चोकर लदे पिकप और एवं सवारी भरी आटो से आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया।
जानकारी के मुताबिक सजना चट्टी से सवारियों को लेकर आटो भरौली जा रहा था। इसी दौरान शाम करीब साढ़े तीन बजे नेशनल हाइवे के रमन पोखरा के पास चोकर लदे तेज रफ्तार पिकअप से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कुछ दूरी पर पिकअप पलट गया। दुर्घटना में आटो में सवार लोग चीख-पुकार करने लगे। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकालते हुए दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस दुर्घटना में सजना निवासी इन्द्र नट, कमलेश, नाजबून, सलामू और मुहम्मादाबाद कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी बब्बन, भूवर, एवं कठार निवासी राजकुमार निवासी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ घायलों का इलाज मिर्जाबाद नीजी अस्पताल में कराया, जबकि गंम्भीर रूप से घायल आटो चालक सहित दो अन्य को इलाज के लिए मुहम्मदाबाद सीएससी भेजा गया।

कई जिला बदर, शस्त्र लाइसेंस निरस्त


गाजीपुर। आगामी विधान सभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश गुण्डा अधिनियम के तहत जनपद मे कई लोगों को जिला बदर किया गया। जिसमे राजेश कुमार सिंह उर्फ कल्लू सिंह पुत्र स्व. वंशबहादुर सिंह निवासी भाला थाना-नोनहरा, अभिनन्दन उर्फ गोलू उर्फ गाठी पुत्र लालबहादुर सिंह निवासी गहमर पट्टी भैरोराय थाना-गहमर, पुनीत यादव पुत्र रामभजन निवासी बरहपुर थाना-नन्दगंज, शंकर पाण्डेय पुत्र रविशेखर पाण्डेय निवासी फुल्लनपुर थाना-कोतवाली, अश्वनी वर्मा पुत्र सतेन्द्रनाथ वर्मा निवासी भाला थाना-नोनहरा एवं संतोष चौहान पुत्र दूधनाथ निवासी मलेठी थाना-दुल्लहपुर को 12 जनवरी से ही जिला बदर कर दिया गया है। इसी प्रकार उ.प्र. आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17 (3) के तहत जनपद मे सुनील कुमार सिंह पुत्र सदानन्द निवासी ग्राम उतरौली, थाना- रेवतीपुर एवं रामलाल सिंह यादव पुत्र स्व. मुन्ना सिंह यादव निवासी ग्राम मिठ्ठापारा थाना-जंगीपुर का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ


गाजीपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान मे जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुति मे गाजीपुर की प्रसिद्ध धोबिया नृत्य सल्टू राम एवं साथी कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार जावेद खॉ ने मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया। गायक राकेश कुमार एवं अन्य कलाकारों ने स्वागत गीत और शत प्रतिशत मतदान की अपील गीत के माध्यम से किया। इस कार्यक्रम का जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
इसके पश्चात भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा लाईव प्रसारण के माध्यम से राष्ट्र के नाम संदेश प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह 12 वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है, इसका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक मतदाता सूची मे नाम जोड़ने, अपमार्जन करने और संशोधन के लिए तिथि निर्धारित की गयी थी। जिसमे इस जनपद के सभी वूथ लेबल एवं इससे जुड़े अन्य अधिकारियों की टीम ने मेहनत कर प्रदेश मे नाम रोशन किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है, जो अपने-अपने बूथो पर जाकर कार्य करते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की, जिसके कारण इस कार्य मे जनपद टाप टेन की सूची मे है। जनपद मे वर्तमान मे 1 लाख 38 हजार मतदाता बढे है, जिसमे किसी भी पार्टी की तरफ से एक भी शिकायत नही आया क्योंकि सभी कार्य पूरी निष्पक्षता से किया गया। वोटर लिस्ट त्रुटि रहित होगा तभी मतदान अच्छा होगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपील किया कि अभी भी जिनका नाम छूटा है वे लोग अपने बूथ लेबल के कार्यकर्ताओ से सम्पर्क कर अपना आनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर दे। आयोग के अनुसाार मतदान सुगम हो, समावेशी हो और सहभागी हो। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया कि 7 मार्च को होने वाले चुनाव मे अपने मत का प्रयोग अवश्य करें तथा अपने पास-पडोस के लोगो को भी जागृत कर मतदान करायें, जिससे लोकतंत्र मजबूत हो सके, जिससे एक अच्छी सरकार बन सके और हमारा देश उन्नतशील देशो के सूची में शामिल हो सके। कार्यक्रम स्थल पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो को मतदान करने के लिए शपथ दिलायी। कार्यक्रम के पूर्व 18 वर्ष से उपर के बालक एवं बालिकाओ द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में प्रभात फेरी निकाली गयी एवं स्लोगन के माध्यम से जागरूकता लाया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के नारों का स्लोगन बनाकर जैसे लोकतंत्र बचाना है, वोट देने जाना है। जन-जन का है यही पुकार, मतदान हमारा है अधिकार। लोकतंत्र सफल बनाना है, वोट देने जरूर जाना है। पहलेे  मतदान फिर जलपान आदि का नारा देकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरूण कुमार सिंह, सी.आर ओ. सुशील लाल श्रीवास्तव, जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट पवन कुमार, स्वीप कोआडिनेटर अमित यादव, नेहा राय महिला कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रभात, महिला समन्यवक शिखा सिंह, लक्ष्मी मौर्या, सुशील वर्मा एवं विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चे, स्काउट गाईड एवं एन.सी.सी. के बालक बालिका उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एंव कार्यक्रम सहायक सुभाष प्रसाद ने किया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सीडीओ ने दिलाई कर्मचारियों को शपथ



गाजीपुर। मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।  इसकी अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने कर्मचारियों को शपथ दिलाया। कहा कि वह समाज के एक प्रबुद्ध स्तंभ है, जो समाज को जगाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी धर्म किसी मजहब, किसी जाति, किसी समुदाय व किसी प्रलोभन के आपने मत का प्रयोग करें और अपने अगल-बगल, दोस्त मित्र, रिश्तदारों को मतदान करने के लिए जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि अपने मत का सोच-समझकर प्रयोग करें। कर्मचारियों को अवगत कराया कि जिन कर्मचारियों का मतदान में ड्यूटी लगे, वह पोस्टकार्ड मतदान पत्र का प्रयोग कर अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर दिलीप पांडेय, रमेश उपाध्याय, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, अजमत, अनिल गोस्वामी, जितेंद्र सिंह, जयप्रकाश बिंद, रवि सिंह, केदार सोनकर, दीपक कुमार, अजय यादव, संजय, मानती सिंह, जितेश श्रीवास्तव, रामधनी, अवधेश यादव, नागेंद्र सिंह, आमिर, विनोद सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...