शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

पत्रकारों के गाड़ी की डिग्गी चेक करती है करंडा थाना पुलिस


गाजीपुर। करंडा थाना पुलिस हमेशा सुर्खियों में रहती है जनपद के एसपी रामबदन सिंह भले ही पत्रकारों को सम्मान देते हैं लेकिन करंडा थाने में तैनात उप निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग करते हुए पत्रकार की गाड़ी की डिग्गी चेक करते हैं।
आपको बताते चलें कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही करंडा थाना पुलिस मुस्तैद है लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि थाने में तैनात उप निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह अपने हमराहियों के साथ शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे चाढी़पुर तिराहे पर मुस्तैद थे लेकिन मजेदार बात यह है कि दरोगा जी किसी भी राहगीर की गाड़ी न रोककर सिर्फ पत्रकार का ही गाड़ी रोकवाये और ऊंचे आवाज में कहें गाड़ी की डिग्गी खोलो पत्रकार ने अपना परिचय बताते हुए कहा कि सर मैं क्षेत्रीय  पत्रकार हूं इस पर नाराज़ होते हुए बोले पत्रकार हो तो कौन सी तोप हो डिग्गी खोलो , चेकिंग के दौरान कोई कमी न पाये जाने पर दरोगा जी एक फोटो खींचकर बोले जाओ लेकिन सवाल तो यह उठता है कि यह पुलिस का गुड वर्क माने या कुछ और....या पत्रकारों का उत्पीड़न।
यह तो दिखाई दे रहा है लेकिन थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रहा है गांजा यह पुलिस को नहीं दिखाई देता।
अब देखना यह है कि इस प्रकरण पर प्रशासनिक अधिकारी ऐसे लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...