गाजीपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गाजीपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 23 जनवरी 2022

करंडा:वांछित हुए टेट के परीक्षार्थी



(करंडा)गाजीपुर। रविवार को स्थानीय ब्लाक के इंटर कालेज करंडा में आयोजित टेट की परीक्षा में पहुँचे लगभग 25 परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित हो गये। मामूली कमियों जैसे डाकुमेंट का फ़ोटो स्टेट होना, आधार कार्ड दिखाने में विलंब करना, डाकुमेंट पर कालेज की मुहर या परीक्षा केंद्र पर चार, पांच या सात मिनट के देर से पहुँचना आदि रहा।
परीक्षार्थी अभिषेक कुमार सिंह का कहना था कि मेरा वर्जिनल आधार कार्ड बाइक की डिक्की में था।जिसे पुनः जाकर लाने में पांच मिनट की देर हो गई, इसलिए मुझे परीक्षा केंद्र में जाने नही दिया गया।अभय सिंह यादव के पास डाकुमेंट के फोटो स्टेट थे, इसलिए परीक्षा देने की अनुमति नही मिली।सुनील कुमार का कहना था कि महज दो मिनट देर हुई थी फिर भी परीक्षा केंद्र में नही जाने दिया गया।सरिता शर्मा का कहना था कि मेरे पास सबकुछ था,परन्तु बीएड कालेज की डाकुमेंट पर मुहर नही थी।इसलिए मुझे परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया।कुछ इसी प्रकार की समस्या सभी परीक्षार्थियों की थी।जिसकी वजह से उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया गया।
परीक्षा से देने से रोके गये हताश-निराश परीक्षार्थियों का कहना था कि मामूली कमियों की वजह से हमें परीक्षा देने से रोका गया है।हम लोगों ने बहुत प्रयास और अनुनय- विनय किया फिर भी हमें परीक्षा देने की अनुमति नही मिली।हमें एक बार और अवसर मिले ताकि हम भी परीक्षा दें सकें।
जिनकी परीक्षा छूटी है उनका नाम सरिता शर्मा, अभिषेक कुमार सिंह,सरोज यादव, अभय सिंह यादव, बबिता कुमारी, सुजीत कुमार यादव, विनोद, राकेश यादव, मिराज अहमद, नीरज पासवान,मोहित सिंह आदि है।

आईटी एक्ट का वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

आईटी एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अति. निरीक्षक महेशपाल सिंह द्वारा क्षेत्र के बिन्द मोड़ से, दोपहर समय मुकदमा अपराध सं. 28/2022 धारा 67क आईटी एक्ट के वांछित अभियुक्त संदीप कुमार पाण्डेय पुत्र अन्नत शंकर पाण्डेय निवासी ग्राम भरतपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर विधिक कारर्वाई करते हुए जेल भेज दिया।
 गिरफ्तार करने वाली टीम में अतिरिक्त निरीक्षक महेशपाल सिंह के अतिरिक्त कान्स्टेबल पवन मिश्रा व रतन कुमार थाना जमानिया जनपद गाजीपुर शामिल थे।

पिकअप के टक्कर से बाईक सवार की मौत


(सदर)गाजीपुर। रविवार की सुबह स्थानीय कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अन्धऊ पावर हाउस के समीप गाजीपुर के तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया।जिससे मोटरसाइकिल सवार एक की पिकअप से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया। 
जानकारी के मुताबिक राज कुमार कनौजिया पुत्र मनु कनौजिया ग्राम सभा बोगना और जीउत कनौजिया दोनों टाइल्स मिस्त्री का काम करते थे रविवार की सुबह गाजीपुर शहर में टाइल्स का काम करने के लिए जा रहे थे की अंधऊ पावर हाउस के समीप पहुंचने पर गाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिक अप जोरदार धक्का मारकर फरार हो गया जिससे राज कुमार कनौजिया का मौके पर ही मौत हो गई।

बुधवार, 12 जनवरी 2022

बबुआ को तमंचे के साथ पुलिस ने धर दबोचा


गाज़ीपुर। भांवरकोल चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। मंगलवार की रात लगभग 8:15 मिनट पर तेतरिया मोड़ के पास से चांदपुर निवासी बबुआ को 315बोर के एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी मच्छटी ओंकार तिवारी अपने हमराहियों के साथ चक्र मण पर थे की मुखबिर से मिली सूचना की पुष्टि होने के पश्चात वे तेतरिया मोड़ के पास पहुंच गए और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम बबुआ तथा निवासी चांदपुर बताया तलाशी के दौरान बबुआ के पास से 315 बोर का एक तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ ।बरामदगी के आधार पर बबुआ के खिलाफ वांछित धारा में अभियोग दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया।

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

ट्रक की जद में आने से बाईक सवार दो युवकों की मौत


गाजीपुर। मंगलवार की दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत भुतहियाटांड के पास ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवको की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक गाजीपुर से महराजगंज की तरफ जा रहे थे । इसी बीच भुतहियाटांड के पास पीछे से आ रहा ट्रक ने धक्का मार दिया। इससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने दोनों घायलो को जिला अस्पताल ले आई, जहां चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
 जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुच गई।खबर लिखते समय तक  इसमें एक युवक की पहचान आधार कार्ड से मुहम्मदाबाद के बासुदेवपुर निवासी अजित कुमार सिंह के रुप में हुआ। जबकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हो सका है।

शनिवार, 8 जनवरी 2022

विधायक सुभाष पासी के पुत्र राहुल ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन


सैदपुर तहसील से मोहम्मद अजहर की रिपोर्ट 





 ग़ाज़ीपुर सैदपुर विधायक सुभाष पासी अपने निधि से बने ऑक्सीजन प्लांट जिसकी लागत लगभग  साठ लाख रूपया है का उद्घाटन शनिवार को विधायक पुत्र राहुल पासी ने किया। ऑक्सीजन प्लांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के अंदर बनाया गया है। उद्घाटन होने से 30बेड पर  ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी।कठिन परिस्थियों से निपटने में कोविड के मरीजों को आसानी होगी व स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के चिकित्सा अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि 30 बेड को ऑक्सीजन की सुविधा मिल गई है जिसमें से 16 बेड कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए रखे गए हैं ऑक्सीजन प्लांट की वजह से सिलेंडर की निर्भरता खत्म हो गई है प्लांट का उद्घाटन विधायक के पुत्र राहुल पासी ने किया है तीसरी लहर की तैयारियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच और वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है क्योंकि पॉजिटिव मरीज आने शुरू हो गए है।2 पॉजिटिव कल व दो आज निकले हैं उनके घर पे टीम गई है और घरवालों के सभी सदस्यों को जांच की गई है व अगल बगल के 50 घरों में सर्वे किया गया है सुरक्षा के नाम पर उन्होंने दो गज दूरी मास्क है जरूरी बताया। वर्तमान विधायक के प्रतिनिधि आशु दुबे ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया है जब कोरोना महामारी चल रही थी तब ऑक्सिजन की कमी से लोग मर रहे थे जनता की मांग की ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाए जैसे ही विधायक सुबास पासी के पास खबर पहुंची विधायक निधि से साठ लाख देकर ऑक्सीजन प्लांट लगवाए उसके लगने से पूरे प्रदेश में प्राइवेट हॉस्पिटल के मनमानी व धन उगाही का काम जो गरीब जनता से होता था अब नही होगा यहां के डॉक्टर अच्छे हैं जो ईमानदारी से काम करते हैं जो गरीब जनता पैसे के अभाव में मर जाती थी ऑक्सीजन नहीं लगा पाती थी उसे मरना नहीं पड़ेगा इस मौके पर डॉक्टर प्रकाश पांडे अखिलेश यादव अविनाश चंद बरनवाल भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमन कमलापुरी विकास बरनवाल नवीन अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे.

चुनाव की अधिघोषणा लागू हुई आदर्श चुनाव आचार संहिता


गाज़ीपुर. विधानसभा चुनाव की अधिघोषणा के साथ ही लागू हुई आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर शासन प्रशासन हरकत मे शादियाबाद थाना छेत्र के चौकी हँसराजपुर में पुलिस हुवी सख्त हंसराजपुर चौकी प्रभारी मनोज तिवारी व उनके सहयोगी सिपाही आचार संहिता के मद्देनजर शक्ति में बैनर पोस्टर उतारते हुए जनता से यह भी अपील की विधानसभा चुनाव को संपन्न करने में आप लोग मदद करें प्रशासन की विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आज गाजीपुर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग शहर मे लगे तमाम राजनैतिक होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाने मे जुट गया। आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मुस्तैद दिखाई पड़े। प्रशासनिक अफसरं और पुलिस विभाग शहर मे लगे सियासी पार्टियों और नेताओं के बैनर, होर्डिंग उतरवाते रहे। फिलहाल पूरे जिले में आचार संहिता को लेकर हडकम्‍प का माहौल बना हुआ है।

शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

हौसला बुलंद बदमाशों ने तमंचे के बल पर हजारों की किया लूट



सैदपुर (गाजीपुर)। शुक्रवार की दोपहर स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत तरांव रेलवे के समीप पंडापुर पुलिया के पास बदमाशों ने तमंचा से आतंकित कर बाइक सवार के हजारों रुपए नकदी सहित मोबाइल लूट लिया। वारदात के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक करंडा थाना क्षेत्र के निवासी घनश्याम कुशवाहा का पुत्र प्रमोद कुशवाहा बाइक से भवानीपुर जा रहा था। उसके पास 30 हजार रुपया भी मौजूद था। दिन में करीब एक बजे जैसे ही वह तरांव रेलवे स्टेशन के समीप पंडापुर पुलिया के पास पहुंचा, गमछा से मुंह बांधे कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। तमंचा से भयभीत कर 30 हजार नकदी और मोबाइल छीन लिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए असलहा लहराते हुए फरार हो गए। घर पहुंचकर पीड़ित ने घटना की जानकारी 112 पुलिस को दी।

हिरोइन तस्कर गिरफ्तार, तीन करोड़ की लागत की हिरोइन,व चार पहिया वाहन बरामद

 गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या थाना कोतवाली गाजीपुर मय हमराह के मेला मैदान लंका थाना कोतवाली गाजीपुर गेट नं0 03 के सामने संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग करते हुए मौजूद थे कि उ0नि0 अरूण कुमार मिश्र चौकी प्रभारी गोराबाजार मय हमराह आये, इसी समय स्वाट टीम प्रभारी SI राकेश कुमार सिंह मय टीम आ गये। सभी लोग आपस मे अपराध एंव अपराधियो के बारे में बात-चीत कर रहे थे , कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि दो चार पहिया वाहन जाइलो व स्विफ्ट डिजायर मे सवार दो- दो व्यक्ति जो नशील पदार्थ के अवैध व्यापार मे संलिप्त है । अपने- अपने वाहन मे सवार होकर जंगीपुर की तरफ से आ रहे है तथा जमानिया मोड़ होते हुए जाने वाले है । जिनके पास अवैध नशीला पदार्थ हेरोईन व अफीम से हेरोईन बनाने के अवैध रासायनिक पदार्थ भी है । इस सूचना पर NDPS Act के प्रावधानो का पालन करते हुए बाउम्मीद गिरफ्तारी व बरामदगी क्षेत्राधिकारी नगर जनपद गाजीपुर श्री ओजस्वी चावला को सूचना से अवगत कराते हुए मौके पर उपस्थित पुलिस बल को मकसद से अवगत कराया गया तथा क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के मय हमराहीगण के मौके पर आने पर हम सभी पुलिस कर्मियो को व मुखबिर को साथ लेकर बिलैचिया तिराहे पर आकर ,जंगीपुर की तरफ से आ रहे चार पहिया वाहनो की चेकिगं किया जाने लगा। मुखबिर द्वारा बताये गये नम्बरो के आधार पर चार पहिया वाहनो को रोका गया तथा दोनो वाहनो मे बैठे चार व्यक्तियो को वाहन से बाहर निकालते हुए पकड़ लिया गया । 
 गिरफ्तार अभियुक्तगण जैनेन्द्र प्रताप उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 रामनाथ राम निवासी बबेडी थाना कोतवाली गाजीपुर, विनय कुमार उर्फ बिट्टी पुत्र स्व0 राम प्रसाद निवासी चकफरीद थाना नोनहरा , प्रेमचन्द भारती पुत्र गिरधारी राम निवासी सकरताली थाना कोतवाली गाजीपुर व अमित कुमार मिश्र उर्फ सोनू पुत्र रमाशंकर मिश्र निवासी देवतली कला थाना जफराबाद जनपद जौनपुर बिलैचिया तिराहा से पकड़ा गया । पकड़े गये चारो अपराधियों के पास से प्लास्टिक की सफेद पन्नी में चार व्यक्तियो से क्रमशः नौ सौ ग्राम, 600 ग्राम, सात सौ ग्राम व आठ सौ ग्राम कुल तीन किग्रा0 नाजायज नशीला पदार्थ हेरोइन (कच्चा माल क्रूड) व सफेद नीले रंग की प्लास्टिक की तीन बाल्टीयो मे प्रत्येक मे क्रमशः पांच- पांच किग्रा केमिकल कुल 15 किलो ग्राम कूड आयल, जमा तलाशी से नगद 1130/- रूपये नगद , 06 अदद मोबाईल ( दो की-पैड व चार एन्ड्रायड मोबाईल) व 02 चार पहिया वाहन ( UP 61 U 4047 महिन्द्रा जैलो, UP 61 AD 8955 स्वीफ्ट डिजायर बरामद हुआ । बरामद हेरोईन की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या थाना कोतवाली,उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम/ सर्विलांस प्रभारी गाजीपुर,उप निरीक्षकनिअरूण कुमार मिश्र चौकी प्रभारी गोराबाजार थाना कोतवाली,उप निरीक्षक अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी लोटन इमली थाना कोतवाली, हेड कांस्टेबल प्रेम शंकर सिंह स्वाट टीम गाजीपुर,हेड कांस्टेबल प्रो0 संजय पटेल सर्विलांस सेल,हेड कांस्टेबल संजय रजावत स्वाट टीम,हेड कांस्टेबल अमित सिंह स्वाट टीम, कांस्टेबल संजय प्रसाद, सर्विलांस सेल, कांस्टेबल दिनेश कुमार, सर्विलांस सेल, कांस्टेबल प्रमोद कुमार स्वाट टीम, कांस्टेबल रवीश कुमार मौर्या थाना कोतवाली, कांस्टेबल गोविन्द सिंह थाना कोतवाली, कांस्टेबल कृष्णमुरारी मल्ल थाना कोतवाली, कांस्टेबल हरेन्द्र यादव थाना कोतवाली, कांस्टेबल विकास तिवारी थाना कोतवाली, कांस्टेबल रोशन कुमार थाना कोतवाली शामिल थे।

गुरुवार, 6 जनवरी 2022

फिर वृद्धि हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

गाजीपुर। जनपद में बुधवार को पांच और नए संक्रमित पाए गए है। 
जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को जिले में लंबे समय के अंतराल के बाद एक साथ 15 संक्रमित पाए गए थे। वर्तमान में जनपद में 24 सक्रिय मामले हैं। देश प्रदेश के साथ ही जनपद में भी कोरोना के ग्राफ में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।

विधायक का किसानों ने किया भव्य स्वागत




गाजीपुर। धान की सरकारी खरीद के मामले में जमानियां विधायक सुनीता सिंह द्वारा इतिहास रचने पर सेवराई के किसानों ने जूनियर हाईस्‍कूल क्रय केंद्र सेवराई पर विधायक का भव्‍य स्‍वागत किया। स्‍वागत कार्यक्रम के बीच प्रमुख सचिव खाद एवं रसद बीना कुमारी ने एक और राहत का ऐलान कर किसानों को गदगद कर दिया। प्रमुख सचिव ने मोबाइल पर यह सूचना दी कि ऑनलाइन टोकन सिस्‍टम धान की सरकारी खरीद में समाप्‍त की जाती है और जो लोग टोकन ले चुके हैं उनकी खरीददारी दो दिनों तक होगी। आठ तारीख से किसानों की अनलिमिटेड धान खरीद का ऐलान किया जा रहा है। ज्ञातव्‍य है कि पिछले दिनों सरकारी धान खरीद को लेकर जमानियां विधानसभा के किसानों ने विधायक सुनीता सिंह से अपनी समस्‍या बतायी और कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह से धान खरीद किया जा रहा है उससे किसानों में काफी आक्रोश है। विधायक सुनीता सिंह ने किसानों की समस्‍याओं को सुनकर तत्‍काल राजधानी रवाना हो गयी। बुद्धवार 5 जनवरी को वह प्रमुख सचिव खाद एवं रसद बीना कुमारी से मिलीं। किसानों के समस्‍याओं से उनको अवगत कराय। पत्रक दिया। प्रमुख सचिव ने तत्‍काल एक्‍शन लेते हुए सरकारी धान खरीद के नियमों में बदलाव करते हुए तुरंत निर्देश दिया कि पूरे प्रदेश में किसानों का जितना भी धान हो उतना सरकार खरीदेगी और आनलाइन टोकन सिस्‍टम को भी समाप्‍त कर दिया। इस सूचना से पूरे प्रदेश के धान किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी। किसानों ने सीएम योगी, प्रमुख सचिव बीना कुमारी और विधायक सुनीता सिंह को बधाई दी और कहा कि सुनीता सिंह के प्रयास से पूरे प्रदेश के धान के किसानों को राहत मिली हे। इससे किसान खुशहाल होंगे। यह खबर सेवराई के किसनों को मिली तो सेवराई के किसानों ने आज सेवराई क्रय केंद्र पर विधायक सुनीता सिंह का भव्‍य स्‍वागत किया और कहा कि हमारे क्षेत्र की विधायक ने प्रयास करके पूरे प्रदेश के किसानों को राहत दिया है। कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि हम किसनों के सम्‍मान के लिए हमेशा लड़ाई लड़ती रहूंगी। आपके एकजुटता से जो हमे आशीर्वाद मिला है उसके लिए सदैव ऋणी रहूंगी। मैं किसानों के हर सुख-दुख में चौबिसों घंटा उपलब्‍ध हूं। अन्‍नदाताओं के हर समस्‍या पर ध्‍यान दिया जायेगा और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कार्य किया गया है। जितना हमने कार्य किया है उतना विपक्ष ने अपने तीस साल के कार्यकाल में नही किया है। अगर विकास कार्य में कोई भी व्‍यक्ति रोड़ा अटकायेगा तो उसका जवाब जमानियां की जनता देगी। इस अवसर पर अमित सिंह, कृष्‍णा सिंह, दयाशंकर यादव, अरुण, शिवानंद पांडेय आदि दर्जनों नेता मौजूद थे।

अन्य पार्टियों ने सिर्फ किया झूठा वादा,और सिर्फ ठगने का कार्य किया- प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप यादव

गाजीपुर। छात्र राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप यादव को चुना ।
आपको बता दें कि उदय प्रताप यादव जनपद करंडा ब्लाक के मेहरौली ग्राम सभा के निवासी हैं।
प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मेरी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की सहयोग करेगी उन्होंने बताया कि अन्य पार्टियां सिर्फ झूठे वादे और सिर्फ ठगने का काम किया है।

ट्रक के जद में आने से बाइक सवार की मौत

आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम


(सदर)गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चौकिया क्षेत्र में फोरलेन पर गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई।
 घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर विरोध जताया।  जानकारी के मुताबिक बिरनो थाना क्षेत्र निवासी सुरेश यादव (40) बाइक से कहीं जा रहे थे। उसी समय सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के चौकिया के पास फोरलेन पर ट्रक की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख चक्का जाम कर दिया। ग्रामीण उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने को लेकर अड़े रहे। इस दौरान यातायात प्रभावित नजर आया।

मसाला फैक्ट्री में लगी आग लाखों का माल जलकर राख

(बहरियाबाद)गाजीपुर। बुधवार की रात स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत रायपुर बाजार स्थित मसाला फैक्ट्री  में अज्ञात कारणों से आग लग गई।  आग की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत कछुआ गांव निवासी शुभम मिश्रा की रायपुर बाजार में एमएच ब्रांड के नाम से पिसा मसाला तैयार करने का फैक्ट्री है। रोज की तरह बुधवार की शाम करीब 6 बजे शुभम कारखाना बंद कर कछुआं गांव स्थित अपने घर चला गया। रात में किसी समय अज्ञात कारणों से आग आग लग गई। कारखाना में किसी न होने से आग की जानकारी नहीं हो सकी। कारखाने के एक हिस्से में कोचिंग संचालित होता है। सुबह कोचिंग के छात्र जब पहुंचे तो अंदर से उठ रहे धुआं को देख तत्काल शुभम को सूचना दिए। कुछ ही देर में शुभम पहुंचा और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। जब तक अग्निशमन दल मौके पर पहुंचता, आग बुझ चुकी थी। पीड़ित ने बताया कि 890 पेटी मसाला जलकर राख हो गया। इसके साथ ही छत का प्लास्टर क्षतिग्रस्त हो गया।

डीएम साहब एक नजर सिटी कार्ट में भी, सिटी कार्ट शापिंग माॅल के मैनेजर दे रहा है पत्रकारों को चुनौती

दिलदारनगर। एक ओर जहां देश में अमिक्रांन का खतरा फिर से बढ़ने लगा है वही स्वास्थ्य विभाग भी उसको गंभीरता से लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दिया है स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बावजूद भी लोग सप्ताह नहीं बरत रहे हैं इसका ताजा उदाहरण दिलदारनगर क्षेत्र के करैला रोड पर सिटी कार्ट शापिंग माॅल में देखने को मिला। ग्राहक भले ही मास्क लगाकर शापिंग कर रहे हैं लेकिन उसमें मौजूद एक कर्माचारी बिना मास्क के नजर आये।
सिटी कार्ट के मैनेजर से जब पत्रकारों ने पूछा तो बहुत ही घमंड से मैनेजर ने कहा मेरा सिटी कार्ट माॅल का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता वहीं उत्तर प्रदेश में लागातार अमिक्रांन का बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोग फिर मास्क लगाना शुरू कर दिये है लेकिन माॅल में मौजूद कर्मचारी बिना मास्क के नजर आये।

बुधवार, 5 जनवरी 2022

सीएम योगी ने किया महिला पुलिस बैरक का वर्चुअली लोकार्पण


गाजीपुर। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन गाजीपुर में महिला पुलिसकर्मियों के रहने के लिए बने नये बैरक का वर्चुअली लोकार्पण किया।
 यह जानकारी एसपी रामबदन सिंह ने दी है। उन्‍होने बताया कि महिलाओं के लिए नये बैरक बनने से उन्‍हे काफी सुविधा मिलेगी।

मंगलवार, 4 जनवरी 2022

समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश सचिव भगवान यादव का प्रथम आगमन पर समाजवादियों ने किया जोरदार स्वागत


आज दिनांक 04/01/2022 दिन मंगलवार को प्रातः 12बजे नेशनल हाईवे 31पर भगवान यादव को समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश सचिव बनाये जाने पर जनपद मे प्रथम आगमन के उपरांत फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया ,
स्वागत समारोह मे मुख्यरूप से उपस्थित रहे सोशल मिडिया प्रभारी आशीष गोंड क्रांति ,सुनील यादव सोनू सेक्टर प्रभारी, जितेन्द्र चौहान विधानसभा महासचिव,आशीष चौबे युवानेता, विरेन्द्र यादव बब्लू , डब्बू यादव, विरेन्द्र यादव, हरिनाथ गोंड सहित हजारों की संख्या में नेता एवम् कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।

तमंचा और बाइक सहित बदमाश गिरफ्तार




(सदर)गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस को कामयाबी मिली पुलिस टीम ने सोमवार की रात नगर के गोराबाजार के पास घेरेबंदी कर दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से तमंचा-कारतूस के साथ ही चोरी की पांच बाइक बरामद किया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर गोराबाजार चौकी प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि करंडा की तरफ से दो शातिर बाइक चोर आने वाले है। इस पर उन्होंने लोटन ईमली चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह और पुलिस कर्मियों के साथ पीजी कालेज के पास वाहन चेकिंग शुरु कर दिया। इसी दौरान पीजी कालेज की तरफ से दो बाइकों पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए। पास आने पर जैसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, रफ्तार तेज कर भागने लगे। इस पुलिस ने पीछा कर लार्ड कार्नवालिस के पास घेरेबंदी कर उन्हें दबोच लिया। गोराबाजार चौकी प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि फंदे में आए अभियुक्त करंडा थाना क्षेत्र के बेलासी नवासी चांद उर्फ प्रदीप और इसी थाना क्षेत्र के नारी पचदेवरा निवासी ज्ञानजीत यादव है। दोनों शातिर वाहन चोर है। चांद उर्फ प्रदीप यादव के पास 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। कड़ाई से पूछने पर बताया कि उनके पास से जो बरामद बाइकें बरामद हुई है, वह चोरी की है, जिसे हम लोगों ने बीते 28 दिसंबर को बड़ीबाग से चुराया था। निशानदेही पर अभियुक्त चांद उर्फ प्रदीप यादव के घर ग्राम बेलासी से तीन अन्य बाइक और एक स्कूटी बरामद किया गया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। 
गिरफ्तार करने वाली टीम रजागंज चौकी प्रभारी पवन कुमार, कांस्टेबल विकाश कुमार तिवारी, कांस्टेबल विशाल कुमार गुप्ता, कांस्टेबल शिव शंकर यादव, का. सत्यप्रकाश यादव, कांस्टेबल विपिन प्रताप यादव, कांस्टेबल अरूण कुमार और कांस्टेबल दिवेश कुमार शामिल थे।

ठंड को देखते हुए सभी स्कूल बंद







गाजीपुर। शीतलहर और तापमान में अथ्यधिक गिरावट को देखते हुए कक्षा 6 से 12 तक विद्यालय चार दिन तक बंद करेंगे। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में शीत लहर तथा तापमान में अत्यधिक गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए 4 से 8 जनवरी तक जनपद के समस्त राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्ववित्त पोषित हाई स्कूल/इंटर कालेज यूपी बोर्ड/सीबीएसई बोर्ड/आईसीएसई बोर्ड/संस्कृत शिक्षा परिषद के विद्यालय (कक्षा 06 से 12 तक एवं माध्यमिक विद्यालय में संचालित संबद्ध प्राइमरी) बंद रहेंगे। बताया कि उक्त अवधि में पूर्व की भंति ऑन लाइन शैक्षिक कार्य संचालित रहेंगे। 10 जनवरी से पूर्व की भांति निर्धारित अवधि में विद्यालय संचालित किये जाएंगे। कहा कि इस आदेश का कड़ाई से पालन करें।

सोमवार, 3 जनवरी 2022

15000- 15000 का इनामी गैगेस्टर एक्ट के फरार चल रहे बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा





गाज़ीपुर। थाना कासिमाबाद के गैगेस्टर एक्ट के दो वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों बदमाशो पर 15000- 15000 का इनाम घोषित है। थानाध्यक्ष कासिमाबाद ने बताया कि गैगेस्टर एक्ट मे फरार चल रहे वांछित टिंकल यादव पुत्र लोचन यादव नि0 ग्राम इन्दौर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर और अरुण यादव उर्फ अप्पू पुत्र अशोक यादव नि0 ग्राम कटया लहंग थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। दोनो दो माह से फरार चल रहे थे। दोनो अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा 15000-15000 का पुरस्कार घोषित किया गया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
रामाश्रय राय थानाध्यक्ष कासिमाबाद, उ0नि0 इष्टदेव पाण्डेय, हे0का0 शिवपूजन सिंह, का0 सुशील कुमार, का0 गौरव यादव, का0 प्रविन्द कुमार चौरसिया, का0 नागेन्द्र शाह शामिल रहे।


कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...