मंगलवार, 4 जनवरी 2022

तमंचा और बाइक सहित बदमाश गिरफ्तार




(सदर)गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस को कामयाबी मिली पुलिस टीम ने सोमवार की रात नगर के गोराबाजार के पास घेरेबंदी कर दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से तमंचा-कारतूस के साथ ही चोरी की पांच बाइक बरामद किया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर गोराबाजार चौकी प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि करंडा की तरफ से दो शातिर बाइक चोर आने वाले है। इस पर उन्होंने लोटन ईमली चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह और पुलिस कर्मियों के साथ पीजी कालेज के पास वाहन चेकिंग शुरु कर दिया। इसी दौरान पीजी कालेज की तरफ से दो बाइकों पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए। पास आने पर जैसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, रफ्तार तेज कर भागने लगे। इस पुलिस ने पीछा कर लार्ड कार्नवालिस के पास घेरेबंदी कर उन्हें दबोच लिया। गोराबाजार चौकी प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि फंदे में आए अभियुक्त करंडा थाना क्षेत्र के बेलासी नवासी चांद उर्फ प्रदीप और इसी थाना क्षेत्र के नारी पचदेवरा निवासी ज्ञानजीत यादव है। दोनों शातिर वाहन चोर है। चांद उर्फ प्रदीप यादव के पास 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। कड़ाई से पूछने पर बताया कि उनके पास से जो बरामद बाइकें बरामद हुई है, वह चोरी की है, जिसे हम लोगों ने बीते 28 दिसंबर को बड़ीबाग से चुराया था। निशानदेही पर अभियुक्त चांद उर्फ प्रदीप यादव के घर ग्राम बेलासी से तीन अन्य बाइक और एक स्कूटी बरामद किया गया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। 
गिरफ्तार करने वाली टीम रजागंज चौकी प्रभारी पवन कुमार, कांस्टेबल विकाश कुमार तिवारी, कांस्टेबल विशाल कुमार गुप्ता, कांस्टेबल शिव शंकर यादव, का. सत्यप्रकाश यादव, कांस्टेबल विपिन प्रताप यादव, कांस्टेबल अरूण कुमार और कांस्टेबल दिवेश कुमार शामिल थे।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...