शनिवार, 29 जनवरी 2022

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग



(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार गाडर में टक्कर मारते हुए रेलवे लाइन पर खड़ी हो गई। इससे रेल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में कार को ट्रैक से हटाया गया। एयरबैग की वजह से कार सवार बाल-बाल बच गए। इस दुर्घटना की वजह से चौरी-चौररा एक्सप्रेस 20 मिनट तक दुल्लहपुर स्टेशन पर खड़ी रही।बता दें की शुक्रवार की रात करीब तीन बजकर अट्ठारह मिनट पर  गोरखपुर से कानपुर अनवरगंज जाने वाली चौरी-चौरा एक्सप्रेस ट्रेन दुल्लहपुर स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन को वाराणसी की तरफ रवानगी से पहले गेटमैन अमारी रेलवे क्रासिंग को बंद कर रहा था। इसी दौरान घने कोहरा की वजह से तेज रफ्तार एक कार फाटक के पास लगे गाडर से टकराकर रेलवे लाइन पर खड़ी हो गई। एयरबैग खुलने से कार में सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए। गेटमैन ने तत्काल दुर्घटना की जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दी। इससे ट्रेन को स्टेशन पर ही रोक दिया गया। रेल कर्मी मौके पर पहुंचे और कार को रेलवे लाइन से हटवाया। इसकी वजह से करीब 20 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। करीब तीन बजकर सैंतीस मिनट पर वाराणसी के लिए के लिए रवाना हुई।

ट्रेन की जद में आने से किशोर की मौत



(खानपुर)गाजीपुर। शनिवार की सुबह स्थानीय क्षेत्रांतर्गत  औड़िहार-वाराणसी रेल मार्ग पर राजवाड़ी पुल के पास एक किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।  जानकारी के मुताबिक रजवाड़ी निवासी रमेश यादव का पुत्र अमन यादव (17) रोज की तरह शनिवार की सुबह करीह पांच बजे घर से टहलने के निकला। इसी दौरान रजवाड़ी पुल के पास किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने पहचान करते हुए इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी। परिवार के लोग बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। की तरफ दौड़ पड़े। मृतक माता-पिता का इकलौता पुत्र था। एक छोटी बहन है। पिता छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...