सोमवार, 27 दिसंबर 2021

कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाए-एसपी

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार में पुलिस जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन किया गया तथा सम्मेलन में शामिल कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया तथा उसके निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व एसपी द्वारा अपराध गोष्ठी की गई। अपराध गोष्ठी में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी थानाध्यक्षों/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। सभी को सख्त निर्देश दिया गया कि बार्डर एरिया में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त निगरानी की जाए। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाए। सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित ना होने पाए ।अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए । अपराध गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर,समस्त क्षेत्राधिकारी, एसडीएम तथा समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहें।

डीएम-एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण




गाजीपुर।  विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु सहकुशल, शान्तिपूर्ण ढ़ग से कराने के उद्देश से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एम.पी.सिंह एवं पुलिस
अधीक्षक रामबदन सिंह ने आई.टी. आई. कालेज, पालिटेकनिक कालेज, न्यू स्टेडियम मैदान, पी.जी.कालेज में पहुचकर पार्टी रवानगी स्थलो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देतु हुए साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था, करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0, नायब तहसीलदार एवं सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...