शनिवार, 14 अगस्त 2021

बाराचवर ब्लाक मुख्यालय परिसर में युवाओं से किया संवाद, संजय राय शेरपुरिया

 

--शेरपुरिया को बाराचवर मे सब्जी स्टोर बनाने के लिए ब्लाक प्रमुख बृजेन्द्र सिंह देगे जमीन.


गाजीपुर: बाराचवर ब्लाक मुख्यालय परिसर में शुक्रवार के दिन यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के नेतृत्व में बेरोजगारी को दूर कर युवाओं को रोजगार से जोड़ने व अन्य शहरों की तरफ हो रहे पलायन को देखते हुए सुनहरे अवसर के साथ बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें जनपद के युवा उद्यमी तथा बेरोजगारी को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित संजय राय शेरपुरिया का माल्यापर्ण कर जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान संजय राय “शेरपुरिया” ने कहां की हर हाथ में काम तथा जेब में दाम की बात करते हुए युवाओं को प्रेरित किया कि जिले के युवाओं को रोजगार सृजन के लिए भारत सरकार की योजनाओं को लाने का काम कर रहे हैं।विशेष रुप से जिले के युवाओं के लिए 155 करोड़ रुपए का निवेश कर बेरोजगारी को दूर करने का भी काम किया तथा लगभग 1000 से 1500 लोगों को रोजगार भी दिया। चल रहे अभियान के तहत भागीदारी कर बेरोजगारी दूर करें।आप अपने जिले में भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।शेरपुरिया ने प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों के साथ मिलकर 11 पौधरोपण करते हुए पर्याावरण का संदेश देते हुए कहाँ कि आप अपने जीवन काल में इस कोविड महामारी के दौरान ऑक्सीजन की जो कमी आ रही है उसको दूर करने के अधिक से अधिक पौधे लगाने का कार्य करें,किसी मनुष्य का ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत ना हो सके,इन सभी मुद्दे पर नजर रखते हुए सभी लोगों से अपील किया।आगे शेरपुरिया ने कहा की आप लोग सरकारो पर आश्रित न रहे सरकारे आती जाती रहेगी तथा आप लोगो का समय एक दिन खत्म हो जायेगा खुद का स्वावलंबी बने रोजगार आपके हाथ मे होगा खुद आप रोजगार दुसरो को देने लगेगे।उन्होने बाराचवर ब्लाक प्रमुख बृजेन्द्र सिंह से सब्जी का स्टोर बनाने के लिए जमीन की मांग किया और कहा कि इस ईलाके मे अगर सब्जी का स्टोर बन जाता है तो किसानो को अवने पवने दामो पर सब्जी नही बेचना पढेगा।किसान अपना सब्जी स्टोर करेगे तथा जब अच्छी किमत मिलेगा तो बेचेगे।मेरा प्रयास होगा की बाराचवर की तैयार सब्जी विदेशो मे भेजा जाय।इस बात पर बृजेन्द्र सिंह ने कहा की हम जमीन देगे आप सब्जी का स्टोर बनवाईए इस बात पर लोगो ने ताली बजाकर स्वागत किया।इस मौके ब्लाक प्रमुख बृजेन्द्र सिंह,देवेन्द्र कुमार सिंह,बृजेश सिंह चन्द्रशेखर सिंह,शिवजी सिंह,दीपक सिंह,गया सिंह चौहान,योगेन्द्र पाल कासिमाबाद के भा ज पा मण्डल अध्यक्ष संतोष गुप्ता,द्बारिका प्रसाद,रामकृत राजभर,रणजीत सिंह राकेश सिंह,चर्तुभुज सिंह,ओमप्रकाश राय ,डा०राधेश्याम कुशबाहा टिकू लाल रविन्द्र जायसवाल सहित ब्लाक कर्मचारी आदि लोग उपस्थित रहें।कार्यक्रम के बीच सल्टू राम धोबी की टीम द्बारा मनोरंज के लिए धोबऊ नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो का मन मोह लिया।

लेकर जा रहे थे दो शातिर अवैध गांजे पुलिस ने धर दबोचा




गाजीपुर। सैदपुर थाना पुलिस को कामयाबी मिली पुलिस टीम ने दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को 32 किलो 975 ग्राम गांजा व ट्रीवर कार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
  वांछित अभियुक्तों तथा पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह कोतवाली सैदपुर, एसएसआई घनानन्द त्रिपाठी व पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार की देर रात, अभियुक्तगण योगेश सिंह कुशवाहा पुत्र रामदयाल कुशवाहा निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर हाल पता बसेलवा कालोनी गली नं0 10 मकान नं0 876 थाना ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा तथा आदर्श राज यादव पुत्र जोखन यादव निवासी ग्राम बौरवा थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर के पास से 32 कि0ग्रा0 975 ग्राम नाजायज गांजा के साथ जोगीवीर तिराहा ग्राम अमुवारा थाना सैदपुर, गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया।
मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेंज दिया गया।

थाना दिवस पर डीएम, एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं





गाजीपुर। द्वितीय शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी एम.पी.सिंह व पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह द्वारा थाना करंडा व थाना नंदगंज पर आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी। फरीयादियों की समस्या सुनकर उन्होंने उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
 थाना दिवस पर थाना करण्डा  में 11 तथा  थाना नन्दगंज  में 15  फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायतो को लिखित रूप में दिया। जिसमें थाना नन्दगंज में एक शिकायत पत्र का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा तत्काल किया गया शेष शिकायतो को जल्द से जल्द निस्तारण हेतु सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
 जिलाधिकारी ने निर्देश दिया भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू माफियाओ के विरूद्ध एन्टी भू-माफिया एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए कड़ी कार्यवाही की जायें और गरीबो के पट्टे आदि की भूमि पर बार-बार कब्जा करने वालो के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जाये। उन्होने निर्देश दिया कि लेखपाल एवं हल्का सिपाही आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए एक-दूसरे का मोबाइल नम्बर अपने पास रखे तथा टीम बनाकर प्राप्त शिकायतो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निस्तारण करें। उन्होने सख्त निर्देश दिया कि शिकायतो का निर्धारित समय में निस्तारण न किये जाने पर सम्बन्धित लेखपाल एंव सिपाही पर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
  पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना करंडा व थाना नंदगंज का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान कप्तान द्वारा महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना तथा थाने पर हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में अपराध रजिस्टर एंव असलहा रजिस्टर  का अवलोकन करते हुए अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा अपराधिक तत्व के व्यक्तियो चिन्हित करते हुए असलहा लाईसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट लगाने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह,, तहसीलदार सैदपुर, सम्बन्धित थानाध्यक्ष, लेखपाल एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

गाजीपुर जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने करंडा क्षेत्र में वितरित किया बाढ़ राहत सामग्री



गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दीनापुर में बाढ़ पीड़ितों को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस कप्तान डां.ओम प्रकाश सिंह ने बाढ़ राहत सामग्री वितरित किया, और बाढ़ पीड़ितों को भोजन कराया गया। 

अन्य जनपदों के साथ करंडा क्षेत्र के कई ग्राम सभा बाढ़ से प्रभावित हैं, लोग पेड़ के छांव, तिरपाल लगाकर सिवान में अपना बसेरा कर रहे हैं। राहत सामग्री पाकर बाढ़ पीड़ितों का चेहरा खिल गया।
इस मौके पर एसडीएम सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह, तहसीलदार सदर मुकेश सिंह, करंडा थानाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय इत्यादि लोग उपस्थित थे।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...