मंगलवार, 24 अगस्त 2021

गाजीपुर योगीराज में भी नहीं रूक रही है करंडा क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्र अमानीचक में धांधली


गाजीपुर। विकासखंड करंडा के ग्राम सभा तिवारी (भवानीपुर) में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र अमानीचक में गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों का पौष्टिक आहार में धांधली चरम सीमा पर चल रही है।
वर्तमान ग्राम प्रधान करूणानिधि यादव और ग्रामीण वीरेंद्र यादव, अरविंद यादव,  परमजयोति, राधेश्याम चौरसिया सत्यप्रकाश दूबे ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि शिक्षामित्र रामजी चौरसिया आंगनवाड़ी में कार्यरत सीमा चौरसिया, पूर्व ग्राम प्रधान की पत्नी जनसहायिका सरोज देवी के मिलीभगत से यह बच्चों के पौष्टिक आहार में धांधली का खेल खूब चल रहा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि दिसंबर 2020, मार्च 2021,जून 2021 में करंडा ब्लाक से उड़ान उठाया गया लेकिन आश्चर्य की बात तो यह थी की पौष्टिक आहार वितरित नहीं किया जा रहा था,जब करंडा ब्लाक पर आंगनबाड़ी के माध्यम से पता किया तो मालूम चला कि उठान हुआ है लेकिन पौष्टिक आहार आपके ग्राम सभा में वितरित नहीं हुआ है सभी कर्मचारियों से पता किया तो मालूम चला कि आंगनवाड़ी में कार्यरत लोगों के देख रेख में पौष्टिक आहार वितरित किया जाता है जब मैं अधिकारियों से दबाव बनवाया तो  मंगलवार को बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार बिना रजिस्टर में लिखे धड़ल्ले से वितरित किया जा रहा था जब मैं  ग्राम प्रधान होने के नाते पूछा कि आप लोग किस आधार पर वितरित कर रहे हैं तो आंगनवाड़ी में कार्यरत सीमा चौरसिया ने कहा कि आप कौन होते हैं पूछने वाला और बात यही तक नहीं रही पौष्टिक आहार वितरण का रजिस्टर भी मेंटेन नहीं था जिसको लेकर ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी केन्द्र पर जमकर बवाल काटा।

मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी - *_दिलीप पांडेय डी. पी. ओ गाज़ीपुर

रिपोर्ट - अमित उपाध्याय

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...