शनिवार, 8 जनवरी 2022

विधायक सुभाष पासी के पुत्र राहुल ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन


सैदपुर तहसील से मोहम्मद अजहर की रिपोर्ट 





 ग़ाज़ीपुर सैदपुर विधायक सुभाष पासी अपने निधि से बने ऑक्सीजन प्लांट जिसकी लागत लगभग  साठ लाख रूपया है का उद्घाटन शनिवार को विधायक पुत्र राहुल पासी ने किया। ऑक्सीजन प्लांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के अंदर बनाया गया है। उद्घाटन होने से 30बेड पर  ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी।कठिन परिस्थियों से निपटने में कोविड के मरीजों को आसानी होगी व स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के चिकित्सा अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि 30 बेड को ऑक्सीजन की सुविधा मिल गई है जिसमें से 16 बेड कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए रखे गए हैं ऑक्सीजन प्लांट की वजह से सिलेंडर की निर्भरता खत्म हो गई है प्लांट का उद्घाटन विधायक के पुत्र राहुल पासी ने किया है तीसरी लहर की तैयारियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच और वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है क्योंकि पॉजिटिव मरीज आने शुरू हो गए है।2 पॉजिटिव कल व दो आज निकले हैं उनके घर पे टीम गई है और घरवालों के सभी सदस्यों को जांच की गई है व अगल बगल के 50 घरों में सर्वे किया गया है सुरक्षा के नाम पर उन्होंने दो गज दूरी मास्क है जरूरी बताया। वर्तमान विधायक के प्रतिनिधि आशु दुबे ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया है जब कोरोना महामारी चल रही थी तब ऑक्सिजन की कमी से लोग मर रहे थे जनता की मांग की ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाए जैसे ही विधायक सुबास पासी के पास खबर पहुंची विधायक निधि से साठ लाख देकर ऑक्सीजन प्लांट लगवाए उसके लगने से पूरे प्रदेश में प्राइवेट हॉस्पिटल के मनमानी व धन उगाही का काम जो गरीब जनता से होता था अब नही होगा यहां के डॉक्टर अच्छे हैं जो ईमानदारी से काम करते हैं जो गरीब जनता पैसे के अभाव में मर जाती थी ऑक्सीजन नहीं लगा पाती थी उसे मरना नहीं पड़ेगा इस मौके पर डॉक्टर प्रकाश पांडे अखिलेश यादव अविनाश चंद बरनवाल भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमन कमलापुरी विकास बरनवाल नवीन अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे.

चुनाव की अधिघोषणा लागू हुई आदर्श चुनाव आचार संहिता


गाज़ीपुर. विधानसभा चुनाव की अधिघोषणा के साथ ही लागू हुई आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर शासन प्रशासन हरकत मे शादियाबाद थाना छेत्र के चौकी हँसराजपुर में पुलिस हुवी सख्त हंसराजपुर चौकी प्रभारी मनोज तिवारी व उनके सहयोगी सिपाही आचार संहिता के मद्देनजर शक्ति में बैनर पोस्टर उतारते हुए जनता से यह भी अपील की विधानसभा चुनाव को संपन्न करने में आप लोग मदद करें प्रशासन की विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आज गाजीपुर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग शहर मे लगे तमाम राजनैतिक होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाने मे जुट गया। आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मुस्तैद दिखाई पड़े। प्रशासनिक अफसरं और पुलिस विभाग शहर मे लगे सियासी पार्टियों और नेताओं के बैनर, होर्डिंग उतरवाते रहे। फिलहाल पूरे जिले में आचार संहिता को लेकर हडकम्‍प का माहौल बना हुआ है।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...