बुधवार, 5 जनवरी 2022

सीएम योगी ने किया महिला पुलिस बैरक का वर्चुअली लोकार्पण


गाजीपुर। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन गाजीपुर में महिला पुलिसकर्मियों के रहने के लिए बने नये बैरक का वर्चुअली लोकार्पण किया।
 यह जानकारी एसपी रामबदन सिंह ने दी है। उन्‍होने बताया कि महिलाओं के लिए नये बैरक बनने से उन्‍हे काफी सुविधा मिलेगी।

प्रेम प्रपंच में जीजा ने साली को चाकू घोंप हुआ फरार


(मरदह)गाजीपुर। मंगलवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बा में प्रेम प्रपंच में जीजा ने चाकू मारकर साली को घायल कर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल युवती को उपचार के लिए मऊ ले जाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक मरदह कस्बा निवासी बसंत उर्फ नारद सैनी की पुत्री अंतिमा सैनी (20) घर में अकेली थी। इसी दौरान आजमगढ़ जिले के महाराजगंज निवासी अंतिमा के बहन का जेठ पवन सैनी वहां पहुंचा। अंतिमा और पवन के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने पर उसने सिर और पेट में चाकू से वार कर अंतिमा को घायल कर दिया। वह चीखती हुई मरदह बाजार की तरफ भागी। चीख-पुकार सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते, तब हमलावर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों के साथ परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह लाए। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने मऊ के लिए रेफर कर दिया। यहां से चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर सीओ कसिमाबाद विजय आनंद शाही एवं मरदह थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली। बताया गया है कि नारद उर्फ बसंत सैनी की बड़ी पुत्री प्रतिमा की शादी आजमगढ़ जनपद के महाराजगंज में लगभग एक साल पूर्व हुई थी। उसके जेठ पवन सैनी अपने छोटे भाई की शादी के बाद से मरदह बसंत के घर आता-जाता था। उसका प्रेम प्रपंच प्रतीमा की छोटी बहन अंतिमा से चल रहा था। किन कारणों से जीजा ने साली पर हमला किया, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। इस बाबत एसओ राजकुमार यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी गई है,जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...