शनिवार, 18 दिसंबर 2021

युवाओं ने रक्तदान कर दुधमुंहे बच्चे की बचाई जान

गाजीपुर। जरूतमंदो के जीवन रक्षार्थ जैसे पावन संकल्प के साथ पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के आवाह्न पर समाज के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा रखने वाले युवाओं ने एक बार फिर आगे आकर रक्तदान कर दो दुधमुंहे बच्चे की जान बचाने का जो कार्य किया है उनका कार्य प्रेरणादाई होने के साथ ही चर्चा का विषय बना हुआ है,बताते चलें कि उतरौली निवासी पूजा गुप्ता जिनका 29 दिन का बच्चा है तथा उस बच्चे के पिता का कुछ माह पहले निधन हो गया है और बैरान निवासी किरन देवी जिनका 17 दिन का बच्चा है उन दोनों बच्चे को खून की अत्यंत आवश्यकता थी उन दोनों बच्चे को *महिला अस्पताल गाजीपुर* में एडमिट कर उपचार करा रही हैं। अचानक खून की अत्यधिक कमी के कारण दोनों के परिवारजनों ने रक्तदान के लिए काफी भागदौड़ की और परेशान हालत में जब ब्लड बैंक के साकेत सिंह से मिली और उन्होंने ने छात्र नेता दीपक उपाध्याय से संम्पर्क साधा और समस्या बताई, तो इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए श्री उपाध्याय ने अपने मित्र से यह बातें शेयर की और अपने मित्रो के साथ जिला अस्पताल गोराबाजार गाजीपुर में पहुंचकर अपने मित्र सौरम निवासी छात्र नेता अक्षय यादव व चन्द्र शेखर नगर निवासी शिवम गुप्ता ने रक्तदान कर उन दोनों दुधमुंहे बच्चों को जीवनदान देने जैसा नेक कार्य किया है जिसकी चहुंओर सराहना की जा रही है दोनों रक्तवीरों का प्रथम बार रक्तदान हुआ है और अक्षय यादव व शिवम गुप्ता ने संयुक्त रूप से युवाओं से आह्वान किया कि रक्तदान महादान है सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए,ब्लड डोनेट करने से कोई नुकसान नहीं हैं इस मौके पर राकेश मौर्या,शशांक उपाध्याय,शीर्षदीप तरूण,मयंक जायसवाल, प्रवीण पाण्डेय,पीयूष बिन्द,अनिल कुमार, अभिषेक राय,गोलू राय और ब्लड बैंक के स्टाफ प्रज्ञा तिवारी, साकेत सिंह,बृजेश शर्मा,नन्दलाल दूबे, संतोष जी इत्यादि मौजूद थे।

आईजी ने किया सैदपुर कोतवाली का निरीक्षण

गाजीपुर। आईजी रेंज वाराणसी एस. के. भगत द्वारा थाना सैदपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सीसीटीएनएस,  हेल्प डेस्क, कार्यालय, मेस, बैरक तथा थाने पर हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। इसके बाद उनके द्वारा थाने के माल खाने में मौजूद असलहों, गोला-बारूद आदि का निरीक्षण कर आयुधों के साफ-सफाई तथा उसके यथोचित रखरखाव संबंधी आदेश संबंधित को दिया। उन्होंने  थाने की विभिन्न रजिस्टरों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। तदोपरान्त थाने पर हो रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए थाने द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इससे पूर्व उन्होंने थाने पर लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूर्ण करने व थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया ।

तमंचा-कारतूस के साथ बदमाश धराया

(सदात)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने शनिवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन के पूरब स्थित मंदिर पोखरा के पास से एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सादात थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी हमराहियों के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान सादात रेलवे स्टेशन के पूरब स्थित मंदिर पोखरा के पास खड़े एक व्यक्ति पर उनकी नजर पड़ी। जैसे ही वह पुलिस कर्मियों के साथ उक्त व्यक्ति की तरफ बढ़े, वह भागना चाहा। पुलिस ने घेरेबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से315 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ। एसओ ने बताया कि फंदे में आया बदमाश आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना के भीखमपुर निवासी रोहित यादव है। इसके विरुद्ध थाना जहानागंज जनपद आजमगढ एवं थाना रानीपुर जनपद मऊ में चोरी/लूट का मुकदमें में वांछित है। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार यादव, हेड कां अजीत, कां महेंद्र प्रताप यादव और कां रोहित सिंह शामिल थे।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...