शनिवार, 18 दिसंबर 2021

युवाओं ने रक्तदान कर दुधमुंहे बच्चे की बचाई जान

गाजीपुर। जरूतमंदो के जीवन रक्षार्थ जैसे पावन संकल्प के साथ पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के आवाह्न पर समाज के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा रखने वाले युवाओं ने एक बार फिर आगे आकर रक्तदान कर दो दुधमुंहे बच्चे की जान बचाने का जो कार्य किया है उनका कार्य प्रेरणादाई होने के साथ ही चर्चा का विषय बना हुआ है,बताते चलें कि उतरौली निवासी पूजा गुप्ता जिनका 29 दिन का बच्चा है तथा उस बच्चे के पिता का कुछ माह पहले निधन हो गया है और बैरान निवासी किरन देवी जिनका 17 दिन का बच्चा है उन दोनों बच्चे को खून की अत्यंत आवश्यकता थी उन दोनों बच्चे को *महिला अस्पताल गाजीपुर* में एडमिट कर उपचार करा रही हैं। अचानक खून की अत्यधिक कमी के कारण दोनों के परिवारजनों ने रक्तदान के लिए काफी भागदौड़ की और परेशान हालत में जब ब्लड बैंक के साकेत सिंह से मिली और उन्होंने ने छात्र नेता दीपक उपाध्याय से संम्पर्क साधा और समस्या बताई, तो इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए श्री उपाध्याय ने अपने मित्र से यह बातें शेयर की और अपने मित्रो के साथ जिला अस्पताल गोराबाजार गाजीपुर में पहुंचकर अपने मित्र सौरम निवासी छात्र नेता अक्षय यादव व चन्द्र शेखर नगर निवासी शिवम गुप्ता ने रक्तदान कर उन दोनों दुधमुंहे बच्चों को जीवनदान देने जैसा नेक कार्य किया है जिसकी चहुंओर सराहना की जा रही है दोनों रक्तवीरों का प्रथम बार रक्तदान हुआ है और अक्षय यादव व शिवम गुप्ता ने संयुक्त रूप से युवाओं से आह्वान किया कि रक्तदान महादान है सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए,ब्लड डोनेट करने से कोई नुकसान नहीं हैं इस मौके पर राकेश मौर्या,शशांक उपाध्याय,शीर्षदीप तरूण,मयंक जायसवाल, प्रवीण पाण्डेय,पीयूष बिन्द,अनिल कुमार, अभिषेक राय,गोलू राय और ब्लड बैंक के स्टाफ प्रज्ञा तिवारी, साकेत सिंह,बृजेश शर्मा,नन्दलाल दूबे, संतोष जी इत्यादि मौजूद थे।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...