रविवार, 8 अगस्त 2021

गाजीपुर पिछलग्गू नहीं अगूआ है ब्राह्मण समाज- राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ

गाजीपुर। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ गाजीपुर के तत्वधान में मुहम्मदाबाद शहनिन्दा स्थिति किड्स ज़ोन में आज के राजनीतिक परिवेश में ब्राह्मणोंके दायित्व पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नव नियुक्त जिला संरक्षक हरिप्रकाश महाराज का अभिनंदन भी किया गया। सर्वप्रथम अपने आराध्य परशुराम जी की पूजा अर्चना की और सभी ने पुष्प अर्पित कर प्रणाम किया ततपश्चात विचार गोष्ठी में सभी ने अपने अपने विचार रखें मुख्यवक्ता के रूप में महासंघ के जिलाध्यक्ष ब्राह्मण कुमार अमित जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी लोग जानते है कि ब्राह्मणों पर अत्याचार किस जाति द्वारा किया गया है और अभी भी हो रहा है और एक जाति की पार्टी आज परशुराम जी की मूर्ति लगवाने की बात करती है और एक जाति की पार्टी जिसके लोगों ने सबसे ज्यादा फर्जी SC St के मुकदमे ब्राह्मणों पर किए है वो ब्राह्मण सम्मेलन कराती फिर रही है, आज के परिवेश में हर पार्टियों ने ब्राह्मणों को छला है पर हम सब अपना दायित्व तय करे कि हमे क्या करना है फिर से किसी के बहकावे में और किसी के पीछे बिना सोचे समझे पिछलगु नही बनना है और अपना उत्तरदायित्व भी तय करना है कि परशुराम जिबके युग मे जन्मे रावण को आदर्श मानना है या अपने आराध्य परशुराम जी को, हम सब परशुरामवंशी है रावण वंसी नही रावण विद्वान था लेकिन पूजनीय कदापि नही अनाचारी था इस लिए परशुराम जी की पूजा होती है, राम जी की पूजा होती है रावण की नहीं। वैसे ही आज के परिवेश में भी कुछ अनाचारी ब्राह्मण होने का दिखावा कर रहे है जिनके भ्रम में अपने ब्राह्मण बंधु भी गलत की पहचान नहीं कर पा रहे है आज समय है कि रावण वंशियो के बजाय परशुरामवंशीयो के लिए लिखे बोले और दो कदम संघर्ष में चले।
पूरा समाज आज हमारी तरफ देख रहक़ है इस लिए अपने ब्राह्मणत्व को जगाए, कोई भी राजनैतिक पार्टी का आपके पास आता है तो उससे पूछे कि वो आज तो आया है इससे पहले कितना ब्राह्मणों के लिए संघर्ष किया , कितना ब्राह्मणों की आवाज उठाई और कितना सहायता किया, कोउ उत्तर देने की स्थिति में नही है
जरूरत पड़ी तो राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ गाजीपुर अपना ब्राह्मण चेहरा विधानसभा में निर्दल प्रत्याशी के रूप में उतारेगा।
हम सबका सम्मान करते है अबके हक की बात करते है लेकिन जब ब्राह्मण की बात आती है तो कोई नहीं करता अब इसका जवाब देने का समय आगया है
आगे संरक्षक धर्मदूत हरिप्रकाश जी ने सबके प्रतिकृतयज्ञता जाहिर की और महासंघ को हर तरफ से सहयोग और संरक्षण का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला प्रभारी अतुल पाण्डेय, मुहम्मदाबाद तहसील प्रभारी सुधीर मिश्रा, जिलाउपाध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय, मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्र, शोशल मीडिया प्रभारी दीपक तिवारी, गौतम पाण्डेय, हरिशंकर पाण्डेय, कामेश्वर नाथ तिवारी, अमित उपाध्याय, सत्यप्रकाश पाण्डेय, धनंजय उपाध्याय, शिवम पाण्डेय, सर्वेश, अश्वनी मिश्रा, सुनीत मिश्रा, हरिओम पाण्डेय, पंकज तिवारी, चमचम चौबे, अभिषेक तिवारी, जयप्रकाश, प्रणव, सजंय चौबे, तारकेश्वर चौबे, सुनील तिवारी, रमाकांत तिवारी, एवं पवन पाण्डेय सहित सैकड़ो ब्राह्मण मौजूद रहे अध्यक्षता उसरी के सुरेश उपाधयाय जी ने एवं संचालन जिला महामंत्री रंजन तिवारी जी ने किया।

गाजीपुर डीएम आवास के सटे पुलिया के चारों तरफ बाढ़ का पानी आने से दरार

गाजीपुर। गंगा के जलस्तर में वृद्धि का क्रम जारी है। नाला के माध्यम से नगर के कुछ नीचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया। बाढ़ के बीच डीएम आवास की चहारदीवारी से सटे नाला पर बने पुलिया पर भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। सड़क के किनारे की तरफ से पुलिया धंस रही है। इससे सड़क में दरार पड़ गया है, जिससे पुलिया के कभी ध्वस्त होने की संभावना बनी हुई है। मौके पर पहुंचे सदर तहसीलदार ने पुलिया का जायजा लेते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मालूम हो कचहरी-विकास भवन मार्ग पर शास्त्रीनगर के पास स्थित जिलाधिकारी आवास की चहारदीवारी से सटकर बड़ा नाला गुजरता है। इस नाला पर बनी पुलिया काफी पुरानी है। बाढ़ आने पर यह नाला पूरी तहर से भर जाता है और इसके माध्यम से नगर के नीचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाता है। इस समय भी बाढ़ हुई है और पुलिया के आसपास का एरिया पानी से भरा हुआ है। पुलिया पानी के दबाव से पुलिया के एक तरफ से सड़क के किनारे के कुछ एरिया में दरार पड़ गई है। इसको देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उक्त स्थान पर किसी वाहन का भार पड़ा तो पुलिया ध्वस्त हो जाएगा। इस पुलिया पर चौबीसों घंटा लोगों का आवागमन होता रहता है। ऐसे में इसके कभी भी धराशाई होने की संभावना बनी हुई है। इसकी जानकारी होने पर सदर तहसीलदार मुकेश सिंह ने मौका मुआयना करते हुए नगरपालिका को इससे अवगत कराया। मौके पर पहुंचे नपा अधिकारियों ने स्थिति को देखते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

पच्चीस हजार इनामिया बदमाश पुलिस के फंदे में

वाराणसी। यूपी के जौनपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिच्छा पुलिया के पास शनिवार रात पुलिस और 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल ले आई। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर व्यापारियों से भय दिखाकर वसूली करता था। एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार के मुताबिक, खुटहन पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि 25 हजार रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर ओम प्रकाश पांडेय बदलापुर से होते हुए बाइक से पिलकिच्छा की तरफ आ रहा है। इसके बाद पुलिस पिलकिच्छा पुलिया से थोड़ा आगे बदलापुर मार्ग पर चेंकिग शुरू कर दी। इस दौरान एक बाइक सवार तेज गति से पिलकिच्छा पुलिया की तरफ आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह फायर करने लगा। जवाबी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक खुटहन द्वारा फायर किया गया। पुलिस की गोली ओमप्रकाश पांडेय के पैर में लगी। गोली लगने से वह सड़क पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए सीएचसी खुटहन पहुंचाया। बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है।

गाज़ीपुर समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा में CM योगी आदित्यनाथ को कहा था अपशब्द,अब हुआ गिरफ्तार

गाजीपुर। जमानियां कोतवाली पुलिस ने समाजवादी साइकिल यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहने के मामले में 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। इसी क्रम में शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। संबंधित धाराओं में उसका चालान कर दिया।
क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर शनिवार को उपनिरीक्षक कौशलेंश शर्मा कांस्टेबल प्रवीण कुमार के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान दोपहर में सूचना मिली को सपा की साइकिल यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने का आरोपी क्षेत्र के पांडेय मोड़ पर मौजूद है। इस पर पुलिस तत्काल मौके के लिए रवाना हो गई। पास पहुंचने पर जैसी ही आरोपी की नजर पुलिस पर पड़ी, वह भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। उपनिरीक्षक ने बताया कि गिरफ्त में आया आरोपी क्षेत्र के मतसा निवासी जितेंद्र यादव है। संबंधित धाराओं में उसका चालान कर दिया गया।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...