रविवार, 8 अगस्त 2021

गाजीपुर डीएम आवास के सटे पुलिया के चारों तरफ बाढ़ का पानी आने से दरार

गाजीपुर। गंगा के जलस्तर में वृद्धि का क्रम जारी है। नाला के माध्यम से नगर के कुछ नीचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया। बाढ़ के बीच डीएम आवास की चहारदीवारी से सटे नाला पर बने पुलिया पर भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। सड़क के किनारे की तरफ से पुलिया धंस रही है। इससे सड़क में दरार पड़ गया है, जिससे पुलिया के कभी ध्वस्त होने की संभावना बनी हुई है। मौके पर पहुंचे सदर तहसीलदार ने पुलिया का जायजा लेते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मालूम हो कचहरी-विकास भवन मार्ग पर शास्त्रीनगर के पास स्थित जिलाधिकारी आवास की चहारदीवारी से सटकर बड़ा नाला गुजरता है। इस नाला पर बनी पुलिया काफी पुरानी है। बाढ़ आने पर यह नाला पूरी तहर से भर जाता है और इसके माध्यम से नगर के नीचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाता है। इस समय भी बाढ़ हुई है और पुलिया के आसपास का एरिया पानी से भरा हुआ है। पुलिया पानी के दबाव से पुलिया के एक तरफ से सड़क के किनारे के कुछ एरिया में दरार पड़ गई है। इसको देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उक्त स्थान पर किसी वाहन का भार पड़ा तो पुलिया ध्वस्त हो जाएगा। इस पुलिया पर चौबीसों घंटा लोगों का आवागमन होता रहता है। ऐसे में इसके कभी भी धराशाई होने की संभावना बनी हुई है। इसकी जानकारी होने पर सदर तहसीलदार मुकेश सिंह ने मौका मुआयना करते हुए नगरपालिका को इससे अवगत कराया। मौके पर पहुंचे नपा अधिकारियों ने स्थिति को देखते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...