रविवार, 8 अगस्त 2021

पच्चीस हजार इनामिया बदमाश पुलिस के फंदे में

वाराणसी। यूपी के जौनपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिच्छा पुलिया के पास शनिवार रात पुलिस और 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल ले आई। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर व्यापारियों से भय दिखाकर वसूली करता था। एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार के मुताबिक, खुटहन पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि 25 हजार रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर ओम प्रकाश पांडेय बदलापुर से होते हुए बाइक से पिलकिच्छा की तरफ आ रहा है। इसके बाद पुलिस पिलकिच्छा पुलिया से थोड़ा आगे बदलापुर मार्ग पर चेंकिग शुरू कर दी। इस दौरान एक बाइक सवार तेज गति से पिलकिच्छा पुलिया की तरफ आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह फायर करने लगा। जवाबी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक खुटहन द्वारा फायर किया गया। पुलिस की गोली ओमप्रकाश पांडेय के पैर में लगी। गोली लगने से वह सड़क पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए सीएचसी खुटहन पहुंचाया। बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...