शनिवार, 22 जनवरी 2022

पूर्व शहर कोतवाल समेत चार पर एफआईआर

गाजीपुर। शुक्रवार की रात पूर्व सदर कोतवाली विमल कुमार मिश्रा समेत चार पुलिसकर्मियों पर एससी- एसटी एक्ट समेत मारपीट,गाली गलौज धमकी का एफआईआर सदर कोतवाली में दर्ज हुआ।
जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला को दिया गया है।
एडीजे एससी-एसटी कोर्ट के आदेश पर यह मामला दर्ज हुआ।
आपको बता दें कि पूर्व सदर कोतवाल विमल कुमार मिश्रा इस समय बनारस के रोहनिया थाने के एसओ है तथा एसआई संदीप दूबे नन्दगंज थाना में तैनात हैं।

आइए जानते हैं पूरा मामला-

एडीजे एससी-एसटी की कोर्ट में शहर कोतवाली के रजदेपुर देहाती शेखपुरा के तेतारू राम ने धारा १५६ तीन के तहत वाद दाखिल किया।
उनका आरोप था कि उन्हें तथा उनकी पत्नी को पिछले चौबीस जून को उनके पुत्र अनिल कुमार तथा बहू ने मारा उनको मार पीटकर घर से निकाल दिया।
उसकी लिखित शिकायत वह शहर कोतवाली में किए लेकिन पुत्र बहू के विरूद्ध कार्रवाई के बजाय उल्टे उन्हें और पत्नी को पांच-छह जुलाई को रजदेपुर पुलिस चौकी सुबह से शाम तक बैठाकर मानसिक व प्रताड़ना दी गई और जातिसूचक गालियां दी गई। फिर शांति भंग में उनका चालान कर दिया गया। तब इसकी शिकायत तेतारू राम ने ऊपर के पुलिस अधिकारियों से की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
एफआईआर में तेतारू राम के पुत्र अनिल कुमार को भी मुलजिम बनाया गया है लेकिन बात यहीं तक नहीं रही उनके अलावा रजदेपुर एसआई अनिल कुमार तथा दीवान भी मुलजिम है।

पाक्सो एक्ट का अभियुक्त गया सलाखों के पीछे


गाजीपुर। अपराध के रोकथाम व अपराधियों के विरद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक श्रीराम यादव ने मय टीम के साथ पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस टीम सलामतपुर चट्टी पर अपराधियों की सुरागरसी में लगी थी, उसी दौरान बजरिए मुखबिर सूचना प्राप्त मिली कि थाने पर दर्ज पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त बहादुरगंज चट्टी पर मौजूद है और कही जाने की फिराक में है।
 उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बहादुरगंज चट्टी पहुंच कर करीब 08.30 बजे अभियुक्त को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त अंगद यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी ग्राम नसीपुर सुरवत थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर का निवासी है।

ग्यारह अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


(भांवरकोल)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने ग्यारह अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आपको बता दें जिसके  कब्जे से 33 गोवंश बरामद हुआ।
 उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तो व गौ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष भांवरकोल के नेतृत्व मे शुक्रवार को उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता मय हमराह मुखबीर खास की सूचना पर फिरोजपुर गंगा नदी बहद ग्राम फिरोजपुर के पास से ग्यारह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 बैल, 21 गाय, 06 बछिया व 04 बछड़े (कुल 33 राशि गोवंश) व तीन नाव बरामद किया।
  गिरफ्तार अभियुक्तों में जवाहिर सिंह यादव पुत्र स्व. शंकर सिंह यादव निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, लल्लन सिंह यादव पुत्र स्व. अभिमन्यु यादव निवासी ग्राम चकतरफिया थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, रामपति राजभर  पुत्र बुच्ची राजभर निवासी ग्राम नसीरपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर, बृजेश यादव पुत्र हवलदार यादव निवासी ग्राम गौसपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, मोहन चौधरी पुत्र स्व. सूरज चौधरी निवासी ग्राम बीरपुर थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर, सुनील पाल पुत्र पलकू पाल निवासी ग्राम पलिया थाना रानीपुरा जनपद मऊ, हरेन्द्र सिंह यादव पुत्र जनार्दन यादव नि0ग्राम त्रिलोकपुर थाना जंगीपुर गाजीपुर, शिवकुमार यादव पुत्र स्व0 श्रीनरायण यादव निवासी ग्राम अलावलपुर थाना जंगीपुर गाजीपुर, बुधराम चौधरी पुत्र चन्द्रमा चौधरी निवासी ग्राम बीरपुर थाना भांवरकोल गाजीपुर, पन्तू चौधरी पुत्र जमुना चौधरी निवासी ग्राम बीरपुर थाना भांवरकोल गाजीपुर तथा लाल बहादुर चौधरी पुत्र स्व. शिवनरायण चौधरी निवासी ग्राम बीरपुर थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर रहे।
गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार,आरक्षीगण शुभम सिंह, पवन कुमा सिंह, रंजीत गौतम, विपेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार, अवधेश कुमार, नागेन्द्र कुमार, जितेन्द्र शुक्ला तथा अमित चौधरी थाना भांवरकोल शामिल थे।
(भांवरकोल)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने ग्यारह अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आपको बता दें जिसके  कब्जे से 33 गोवंश बरामद हुआ।
 उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तो व गौ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष भांवरकोल के नेतृत्व मे शुक्रवार को उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता मय हमराह मुखबीर खास की सूचना पर फिरोजपुर गंगा नदी बहद ग्राम फिरोजपुर के पास से ग्यारह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 बैल, 21 गाय, 06 बछिया व 04 बछड़े (कुल 33 राशि गोवंश) व तीन नाव बरामद किया।
  गिरफ्तार अभियुक्तों में जवाहिर सिंह यादव पुत्र स्व. शंकर सिंह यादव निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, लल्लन सिंह यादव पुत्र स्व. अभिमन्यु यादव निवासी ग्राम चकतरफिया थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, रामपति राजभर  पुत्र बुच्ची राजभर निवासी ग्राम नसीरपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर, बृजेश यादव पुत्र हवलदार यादव निवासी ग्राम गौसपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, मोहन चौधरी पुत्र स्व. सूरज चौधरी निवासी ग्राम बीरपुर थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर, सुनील पाल पुत्र पलकू पाल निवासी ग्राम पलिया थाना रानीपुरा जनपद मऊ, हरेन्द्र सिंह यादव पुत्र जनार्दन यादव नि0ग्राम त्रिलोकपुर थाना जंगीपुर गाजीपुर, शिवकुमार यादव पुत्र स्व0 श्रीनरायण यादव निवासी ग्राम अलावलपुर थाना जंगीपुर गाजीपुर, बुधराम चौधरी पुत्र चन्द्रमा चौधरी निवासी ग्राम बीरपुर थाना भांवरकोल गाजीपुर, पन्तू चौधरी पुत्र जमुना चौधरी निवासी ग्राम बीरपुर थाना भांवरकोल गाजीपुर तथा लाल बहादुर चौधरी पुत्र स्व. शिवनरायण चौधरी निवासी ग्राम बीरपुर थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर रहे।
गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार,आरक्षीगण शुभम सिंह, पवन कुमा सिंह, रंजीत गौतम, विपेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार, अवधेश कुमार, नागेन्द्र कुमार, जितेन्द्र शुक्ला तथा अमित चौधरी थाना भांवरकोल शामिल थे।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...