शनिवार, 22 जनवरी 2022

पाक्सो एक्ट का अभियुक्त गया सलाखों के पीछे


गाजीपुर। अपराध के रोकथाम व अपराधियों के विरद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक श्रीराम यादव ने मय टीम के साथ पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस टीम सलामतपुर चट्टी पर अपराधियों की सुरागरसी में लगी थी, उसी दौरान बजरिए मुखबिर सूचना प्राप्त मिली कि थाने पर दर्ज पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त बहादुरगंज चट्टी पर मौजूद है और कही जाने की फिराक में है।
 उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बहादुरगंज चट्टी पहुंच कर करीब 08.30 बजे अभियुक्त को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त अंगद यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी ग्राम नसीपुर सुरवत थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर का निवासी है।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...