बुधवार, 12 जनवरी 2022

बबुआ को तमंचे के साथ पुलिस ने धर दबोचा


गाज़ीपुर। भांवरकोल चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। मंगलवार की रात लगभग 8:15 मिनट पर तेतरिया मोड़ के पास से चांदपुर निवासी बबुआ को 315बोर के एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी मच्छटी ओंकार तिवारी अपने हमराहियों के साथ चक्र मण पर थे की मुखबिर से मिली सूचना की पुष्टि होने के पश्चात वे तेतरिया मोड़ के पास पहुंच गए और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम बबुआ तथा निवासी चांदपुर बताया तलाशी के दौरान बबुआ के पास से 315 बोर का एक तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ ।बरामदगी के आधार पर बबुआ के खिलाफ वांछित धारा में अभियोग दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया।

कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले को कदापि न बक्शा जाय -एसपी

गाजीपुर। एसपी रामबदन सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में पुलिस जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन किया तथा सम्मेलन में शामिल कर्मचारियों की समस्याओं को सुना, एसपी ने उसके निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व एसपी द्वारा अपराध गोष्ठी की गई। अपराध गोष्ठी में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी थानाध्यक्षों/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। सभी को सख्त निर्देश दिया गया कि बार्डर एरिया में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त निगरानी की जाए। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाए। सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित ना होने पाए ।अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए । अपराध गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर,समस्त क्षेत्राधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहें।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...