शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

हिरोइन तस्कर गिरफ्तार, तीन करोड़ की लागत की हिरोइन,व चार पहिया वाहन बरामद

 गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या थाना कोतवाली गाजीपुर मय हमराह के मेला मैदान लंका थाना कोतवाली गाजीपुर गेट नं0 03 के सामने संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग करते हुए मौजूद थे कि उ0नि0 अरूण कुमार मिश्र चौकी प्रभारी गोराबाजार मय हमराह आये, इसी समय स्वाट टीम प्रभारी SI राकेश कुमार सिंह मय टीम आ गये। सभी लोग आपस मे अपराध एंव अपराधियो के बारे में बात-चीत कर रहे थे , कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि दो चार पहिया वाहन जाइलो व स्विफ्ट डिजायर मे सवार दो- दो व्यक्ति जो नशील पदार्थ के अवैध व्यापार मे संलिप्त है । अपने- अपने वाहन मे सवार होकर जंगीपुर की तरफ से आ रहे है तथा जमानिया मोड़ होते हुए जाने वाले है । जिनके पास अवैध नशीला पदार्थ हेरोईन व अफीम से हेरोईन बनाने के अवैध रासायनिक पदार्थ भी है । इस सूचना पर NDPS Act के प्रावधानो का पालन करते हुए बाउम्मीद गिरफ्तारी व बरामदगी क्षेत्राधिकारी नगर जनपद गाजीपुर श्री ओजस्वी चावला को सूचना से अवगत कराते हुए मौके पर उपस्थित पुलिस बल को मकसद से अवगत कराया गया तथा क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के मय हमराहीगण के मौके पर आने पर हम सभी पुलिस कर्मियो को व मुखबिर को साथ लेकर बिलैचिया तिराहे पर आकर ,जंगीपुर की तरफ से आ रहे चार पहिया वाहनो की चेकिगं किया जाने लगा। मुखबिर द्वारा बताये गये नम्बरो के आधार पर चार पहिया वाहनो को रोका गया तथा दोनो वाहनो मे बैठे चार व्यक्तियो को वाहन से बाहर निकालते हुए पकड़ लिया गया । 
 गिरफ्तार अभियुक्तगण जैनेन्द्र प्रताप उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 रामनाथ राम निवासी बबेडी थाना कोतवाली गाजीपुर, विनय कुमार उर्फ बिट्टी पुत्र स्व0 राम प्रसाद निवासी चकफरीद थाना नोनहरा , प्रेमचन्द भारती पुत्र गिरधारी राम निवासी सकरताली थाना कोतवाली गाजीपुर व अमित कुमार मिश्र उर्फ सोनू पुत्र रमाशंकर मिश्र निवासी देवतली कला थाना जफराबाद जनपद जौनपुर बिलैचिया तिराहा से पकड़ा गया । पकड़े गये चारो अपराधियों के पास से प्लास्टिक की सफेद पन्नी में चार व्यक्तियो से क्रमशः नौ सौ ग्राम, 600 ग्राम, सात सौ ग्राम व आठ सौ ग्राम कुल तीन किग्रा0 नाजायज नशीला पदार्थ हेरोइन (कच्चा माल क्रूड) व सफेद नीले रंग की प्लास्टिक की तीन बाल्टीयो मे प्रत्येक मे क्रमशः पांच- पांच किग्रा केमिकल कुल 15 किलो ग्राम कूड आयल, जमा तलाशी से नगद 1130/- रूपये नगद , 06 अदद मोबाईल ( दो की-पैड व चार एन्ड्रायड मोबाईल) व 02 चार पहिया वाहन ( UP 61 U 4047 महिन्द्रा जैलो, UP 61 AD 8955 स्वीफ्ट डिजायर बरामद हुआ । बरामद हेरोईन की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या थाना कोतवाली,उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम/ सर्विलांस प्रभारी गाजीपुर,उप निरीक्षकनिअरूण कुमार मिश्र चौकी प्रभारी गोराबाजार थाना कोतवाली,उप निरीक्षक अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी लोटन इमली थाना कोतवाली, हेड कांस्टेबल प्रेम शंकर सिंह स्वाट टीम गाजीपुर,हेड कांस्टेबल प्रो0 संजय पटेल सर्विलांस सेल,हेड कांस्टेबल संजय रजावत स्वाट टीम,हेड कांस्टेबल अमित सिंह स्वाट टीम, कांस्टेबल संजय प्रसाद, सर्विलांस सेल, कांस्टेबल दिनेश कुमार, सर्विलांस सेल, कांस्टेबल प्रमोद कुमार स्वाट टीम, कांस्टेबल रवीश कुमार मौर्या थाना कोतवाली, कांस्टेबल गोविन्द सिंह थाना कोतवाली, कांस्टेबल कृष्णमुरारी मल्ल थाना कोतवाली, कांस्टेबल हरेन्द्र यादव थाना कोतवाली, कांस्टेबल विकास तिवारी थाना कोतवाली, कांस्टेबल रोशन कुमार थाना कोतवाली शामिल थे।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...