गाजीपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान मे जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुति मे गाजीपुर की प्रसिद्ध धोबिया नृत्य सल्टू राम एवं साथी कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार जावेद खॉ ने मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया। गायक राकेश कुमार एवं अन्य कलाकारों ने स्वागत गीत और शत प्रतिशत मतदान की अपील गीत के माध्यम से किया। इस कार्यक्रम का जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
इसके पश्चात भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा लाईव प्रसारण के माध्यम से राष्ट्र के नाम संदेश प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह 12 वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है, इसका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक मतदाता सूची मे नाम जोड़ने, अपमार्जन करने और संशोधन के लिए तिथि निर्धारित की गयी थी। जिसमे इस जनपद के सभी वूथ लेबल एवं इससे जुड़े अन्य अधिकारियों की टीम ने मेहनत कर प्रदेश मे नाम रोशन किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है, जो अपने-अपने बूथो पर जाकर कार्य करते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की, जिसके कारण इस कार्य मे जनपद टाप टेन की सूची मे है। जनपद मे वर्तमान मे 1 लाख 38 हजार मतदाता बढे है, जिसमे किसी भी पार्टी की तरफ से एक भी शिकायत नही आया क्योंकि सभी कार्य पूरी निष्पक्षता से किया गया। वोटर लिस्ट त्रुटि रहित होगा तभी मतदान अच्छा होगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपील किया कि अभी भी जिनका नाम छूटा है वे लोग अपने बूथ लेबल के कार्यकर्ताओ से सम्पर्क कर अपना आनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर दे। आयोग के अनुसाार मतदान सुगम हो, समावेशी हो और सहभागी हो। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया कि 7 मार्च को होने वाले चुनाव मे अपने मत का प्रयोग अवश्य करें तथा अपने पास-पडोस के लोगो को भी जागृत कर मतदान करायें, जिससे लोकतंत्र मजबूत हो सके, जिससे एक अच्छी सरकार बन सके और हमारा देश उन्नतशील देशो के सूची में शामिल हो सके। कार्यक्रम स्थल पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो को मतदान करने के लिए शपथ दिलायी। कार्यक्रम के पूर्व 18 वर्ष से उपर के बालक एवं बालिकाओ द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में प्रभात फेरी निकाली गयी एवं स्लोगन के माध्यम से जागरूकता लाया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के नारों का स्लोगन बनाकर जैसे लोकतंत्र बचाना है, वोट देने जाना है। जन-जन का है यही पुकार, मतदान हमारा है अधिकार। लोकतंत्र सफल बनाना है, वोट देने जरूर जाना है। पहलेे मतदान फिर जलपान आदि का नारा देकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरूण कुमार सिंह, सी.आर ओ. सुशील लाल श्रीवास्तव, जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट पवन कुमार, स्वीप कोआडिनेटर अमित यादव, नेहा राय महिला कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रभात, महिला समन्यवक शिखा सिंह, लक्ष्मी मौर्या, सुशील वर्मा एवं विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चे, स्काउट गाईड एवं एन.सी.सी. के बालक बालिका उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एंव कार्यक्रम सहायक सुभाष प्रसाद ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments