शनिवार, 25 दिसंबर 2021

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के त्रिदिवसीय 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के त्रिदिवसीय 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ जबलपुर में मुख्य अतिथि नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी जी ने किया। कोरोना के नये वैरिएंट को देखते हुए अधिवेशन में सीमित संख्या में ही पूरे देश से कार्यकर्ता सहभाग कर रहे है। राष्ट्रीय अधिवेशन का सजीव प्रसारण पूरे देश में किया जा रहा है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रान्त के सांगठनिक जिला रसड़ा के सभी नगर इकाईयों में भी दर्शन स्थल केंद्र पर सजीव प्रसारण किया गया। रसड़ा,चिलकहर रतसर,सिकंदरपुर,बेल्थरा,भीमपुरा, नगरा व पकवाइनार में क्रमशः कार्यक्रम संयोजक खैरुल बशर,राकेश चौहान,अनुराग सिंह,रंजीत जी,अनुज नारायण,अनुराग तिवारी,शिवम जायसवाल व धीरज पांडेय जी रहें। जिले के समस्त दर्शन केंद्रों पर भौतिक रुप से उपस्थिति के साथ अधिवेशन का सजीव प्रसारण लगभग 200 कार्यकर्ताओं के साथ हजारों स्थानीय जनों ने देखा। सभी दर्शन केंद्रों पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के साथ स्थानीय नगर इकाईयों के नगर अध्यक्ष व नगर मंत्री उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री मनीष जी,प्रान्त कार्यसमिति सदस्य प्रिया सिंह,विभाग संयोजक वेदप्रकाश खरवार,जिला संयोजक कृष्ण कुमार सैनी व अन्य नगर इकाई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला प्रमुख कौशल गुप्ता जी ने किया।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...