गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

डीएम ने बूथों का किया निरीक्षण

गाजीपुर।  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट एम0पी0 सिंह ने आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज विभिन्न विधान सभा के वूथो का स्थालीय निरीक्षण/सत्यापन किया जिसमे प्रा0 वि0 प्रथम गोराबाजार विधान सभा सदर, राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कालेज, विधान सभा जंगीपुर, प्रा0 वि0 चक अव्दुल वहाव विधान सभा जंगीपुर,पूर्व माध्यमिक विद्यालय बबेड़ी विधान सभा जंगीपुर,प्रा0वि0 पहाड़पुर कला विधान सभा सैदपुर, मे वूथो पर भरवाये गये प्रारूप-6, 7, 8, 8 क जिसमे नाम जोड़वाने, कटवाने एवं शुद्ध कराने हेतु प्रस्तुत किया गया था, जिसे जिलाधिकारी ने स्थलीय सत्यापन किया। साथ ही उन्होने सभी बी0एल0 ओ0 को निर्देश दिया कि जिन फार्मो मे कमी पायी गयी है उसे सम्बन्धित बी0एल0ओ0 प्राप्त कर सही करा लें, जिलाधिकारी ने वूथ नं0 155 पर बी0एल0ओ0 द्वारा सही कार्य नही करने पर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त अरूण सिंह, उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी सैदपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर, सैदपुर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...