मंगलवार, 17 अगस्त 2021

गाजीपुर बलिया मार्ग कठवा मोड़ पुल के नीचे से आवागमन चालू

गाजीपुर। गंगा के जलस्तर में घटाव का क्रम जारी है।
कई इलाकों से जहां बाढ़ के पानी निकल चुका है, वहीं खासकर तमाम तटवर्ती इलाकों में अभी भी पानी लगा हुआ है। उम्मीद है कि गंगा के जलस्तर में इसी तरह से घटाव जारी रहा तो दो-चार दिन में बाढ़ समाप्त हो जाएगा। कठवामोड़ पुल के नीचे बाढ़ का पानी बहने से गाजीपुर-बलिया मार्ग पर आवागमन पुरी तरह से ठप हो गया था। पुल के नीचे से पानी हटने पर दस दिन बाद पैदल के साथ ही बाइक और छोटे चारपहिया वाहनों का आवागमन शुरु हो गया। इससे लोगों ने राहत की सास ली।
 करीब 10 दिन से कठवा मोड़ पुल पर बाढ़ के पानी से गाजीपुर-बलिया मार्ग पर मंगलवार से आवागमन शुरू हो गया। फिलहाल पैदल, बाइक और छोटे चार पहिया वाहनों का संचालन हो रहा है। इससे लोगों ने राहत की सास ली। माना जा रहा है कि जल्द ही बड़े वाहनों के लिए यह रास्ता खुल जाएगा। पानी भरने से लोग बलिया, मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद आदि जगहों पर जाने के लिए परेशानियों के बीच दूसरे मार्गों का सहारा ले रहे थे। हालांकि पुल के दोनों तरफ अभी भी बाढ़ का पानी फैला हुआ है।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...