शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

कड़ाके की ठंड में लोग रद्दी जला कर रहे बचाव, नगरपंचायत दिलदारनगर में नहीं जला अलाव


दिलदारनगर(गाजीपुर)।पुराने साल के अलविदा के वक्त और नववर्ष की आगमन की खुशी पर कड़ाके की ठंड ने मानो ब्रेक सा लगा दिया है।सर्द मौसम से आम जनजीवन में ऐसा लगता है जैसे ठहराव सा आ गया हो धन्य हो नगर पंचायत दिलदारनगर जहां पर पड़ रही कड़ाके की ठंड में अभी तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसको लेकर आम आदमियों में आक्रोश व्याप्त है गौरतलब हो कि शासन द्वारा मौसम को देखते हुए हर प्रकार की सुविधाएं ग्राम पंचायत से लगा हेत नगर पंचायत नगर पालिका और नगर महापालिका को उपलब्ध कराई जाती है किंतु यहां के नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के द्वारा नगर में किसी भी प्रकार के अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने पर लोग रद्दी जलाकर ठंड से बचाव का जुगत करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा दिलदारनगर जंक्शन के रेलवे पार्क में देखने को मिला जहां पर ठंड से बचाव के लिए दूरदराज से आए यात्री ट्रेनों के इंतजार में रद्दी जलाकर के ठंड से बचाव की जुगत में खड़े रहे। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से यह मांग किया है कि अविलंब अलाव की व्यवस्था नगर पंचायत दिलदारनगर में की जाए। वही गौरतलब हो कि नगर पंचायत के कुछ वार्ड सभासदों द्वारा भी नगर में अलाव जलाने की व्यवस्था की मांग की गई किंतु फिर भी अलाव की व्यवस्था नहीं होने से उनमें भी नाराजगी व्याप्त है। इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 के वार्ड सभासद इंदु देवी के प्रतिनिधि राकेश कुमार ने बताया कि अलाव की व्यवस्था के लिए समय-समय पर मांग की जा रही है किंतु अभी भी नगर पंचायत के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...