शनिवार, 4 सितंबर 2021

*कोपागंज पुलिस ने 2 शातिर चोर को किया गिरफ्तार*

मऊ जिले के थाना कोपागंज पुलिस टीम ने शुक्रवार की भोर में ग्राम भदसा मानोपुर लिंक तिराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर दो शातिर मूर्ति चोरों को गिरफ्तार कर लिया

मूर्ति चोरों के पास से पुलिस टीम ने ग्राम मूंगमास कोपागंज के मंदिर से एवं ग्राम तेलई खुर्द नेवादा घोसी से चोरी हुए छह पीतल की देवी मूर्तियों समेत तमंचा, कारतूस व 2830 रुपए नगदी बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जिले में काफी सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार की सुबह एस आई बृजेन्द्र कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि भदसा मानोपुर लिंक तिराहे के पास दो शातिर चोर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। मुखबिर से मिली सूचना के उपरांत पुलिस टीम ने भदसा मानोपुर लिंक तिराहे के पास घेराबंदी करते हुए दोनों शातिर मूर्ति चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शातिर मूर्ति चोरों की शिनाख्त अमित यादव उर्फ गोलू पुत्र दुर्योधन निवासी मुबारकपुर आजमगढ़ तथा रामचंद्र यादव पुत्र स्व. कन्हैया यादव निवासी भरौली जियनपुर आजमगढ़ के रुप में किया गया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार शातिर मूर्ति चोरों के पास से 6 पीतल की देवी मूर्ति, तमंचा, कारतूस, चाकू समेत 2830 रुपया नगदी बरामद किया। मूर्ति चोरों ने कोपागंज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मूंगमास स्थित हनुमान मन्दिर से 24 अगस्त को एवं 14 जुलाई को घोसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टेलई खुर्द नेवादा से देवी मूर्तियों को चोरी किया था।

रिपोर्टर: विशाल गिरि

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...