शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

**पंजीकृत श्रमिक व परिवार को 5 लाख का इलाज मुफ्त*

एमएल पाल, असिस्टेंट लेबर आफिसर मऊ ने बताया किप्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की तर्ज पर अब श्रमिकों के परिवारों का भी पांच लाख रुपये तक निश्शुल्क इलाज मिलेगा। इसके तहत श्रम कानून अधिनियम के तहत पंजीकृत श्रमिकों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा|अब सरकार पुल, पुलिया, भवन सहित अन्य निर्माण कार्यों में जुटे निर्माण श्रमिकों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़कर उन्हें लाभ देने जा रही है। प्रथम चरण में जनपद में 8821 श्रमिकों का ही गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए 06 से 12 सितंबर तक ब्लाक मुख्यालय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग व श्रम विभाग के संयुक्त नेतृत्व में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें रजिस्टर्ड सभी श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनाकर उन्हें योजना से लाभान्वित किया जाएगा।

जनपद में करीब 80 हजार श्रमिक रजिस्टर्ड हैं। इसमें 8821 श्रमिकों का प्रथम चरण में गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिक इस योजना से लाभान्वित किए जाएंगे। इसमें सड़क, नहर, पुल मकान, ईंट-भट्ठा पर काम करने वाले आदि को इसका लाभ मिलेगा। प्रथम चरण में बनाने के बाद आगे की तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।

आसानी से बनाया जाएगा गोल्डन कार्ड

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की तरफ से इसकी गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसके तहत श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड आसानी से बनकर तैयार हो जाए। यह कार्ड आयुष्मान गोल्डन योजना के तहत सूचीबद्ध सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ही बनाया जाएगा। जनसेवा केंद्र से भी इसके लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। विभाग की इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्टर्ड श्रमिक छह से 12 सितंबर तक हर हाल में शिविर में पहुंचकर अपना गोल्डन कार्ड बनवा लें। ताकि उन्हें आसानी से कार्ड उपलब्ध कराया जा सके। इस कार्ड से उनके परिवार के किसी भी सदस्य का पांच लाख तक का इलाज मुफ्त किया जा सकेगा।

 मऊ  रिपोर्टर- विशाल गिरि  TV न्यूज़ आज तक 

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...