शनिवार, 4 सितंबर 2021

गाजीपुर डीएम हुजूर! एक नजर करंडा क्षेत्र के इस प्राथमिक विद्यालय पर भी


गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में हेडमास्टर साहब के साथ शिक्षामित्र विद्यालय में बच्चों का प्रार्थना हो जाने के बाद भी सुबह आठ बजकर पच्चीस मिनट पर अनुपस्थित मिले।
मालूम हो कि करंडा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में जब मीडिया की टीम पहुंची तो विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक भानू प्रताप तथा शिक्षा मित्र अजय कुमार विद्यालय में उपस्थित मिले जबकि हेडमास्टर शिवाजी और शिक्षामित्र ममता यादव अनुपस्थित मिली।
सवाल तो यह उठता है कि आखिर करंडा क्षेत्र के विद्यालयों पर हेडमास्टर साहब ही क्यों नदारद मिल रहे हैं और बात यही तक नहीं रही नरायनपुर ग्राम सभा की रहने वाली शिक्षामित्र में कार्यरत ममता यादव भी विद्यालय में अनुपस्थित मिली,क्या इसी तरह पढ़ेंगे बच्चे तो कैसे बढ़ेंगे बच्चे।
गाजीपुर सहित पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण वर्षों से बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय शासन के आदेश पर एक सितंबर से खोल दिये गये है।
बच्चों के अभिभावकों सहित माता- पिता सपने बुन रहे हैं कि अब उनके लाडले स्कूल जाकर पढेगा और मास्टर साहब बच्चों को पढ़ायेंगे लिखायेंगे लेकिन मजेदार बात तो यह है कि बच्चों को पढायेगा कौन जब प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर साहब और शिक्षामित्र ही समय से नहीं आते हैं।

*मीडिया का फोन क्यों नहीं उठाते बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर*
 इस संबंध में मीडियाकर्मी ने बीएसए गाजीपुर हेमंत राव को आठ बार फोन लगाया लेकिन बीएसए साहब फोन नहीं उठाये मजेदार बात तो यह है कि बीएसए साहब दो बार मीडियाकर्मी का फोन भी काट दिये।
सवाल तो यह उठता है कि जब मीडियाकर्मी का बीएसए साहब फोन नहीं उठाते है तो आम नागरिक का फोन कैसे उठाते होंगे।

रिपोर्टर: अमित उपाध्याय

    Choose :
  • OR
  • To comment
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...