शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी गंदगी देखकर भड़के दी चेतावनी

गाजीपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान डॉ के के वर्मा भी मौजूद रहे। निरीक्षण के समय इस केंद्र के सभी डॉ और कर्मचारी उपस्थित मिले। लेकिन वहां की साफ सफाई की व्यवस्था और वार्ड के रखरखाव से असंतुष्ट दिखे। एसीएमओ डॉ केके वर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम वे लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहमदाबाद पहुंचे जहां पर चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष राय के साथ अन्य चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे। लेकिन पूरे अस्पताल परिसर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ था। मरीजों के बैठने की समुचित जगह नहीं था। इसके अलावा वार्ड की व्यवस्था भी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त रही। जिसके लिए सीएमओ ने चिकित्साधिकारी को 10 दिन के अंदर व्यवस्था सुधारने का आदेश दिया है । इसके पश्चात महिला चिकित्सालय मोहमदाबाद पहुंचे और यहाँ भी गंदगी का अंबार मिला। वार्ड मे बेड पर बेडशीट नहीं मिली और जो मिला भी वह फटा पुराना था। जिसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा व्यवस्था में सुधार करने का अल्टीमेटम दिया गया।

पत्रकार रविदेव गिरि

नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

गाज़ीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में अधेड़ द्वारा पड़ोसी नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले 12 बर्षिय एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।इस मामले में पिडि़ता के दादा की तहरीर पर पडोंस के ही एक अधेड़ के खिलाफ पुलिस में नामजद प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई है। आरोपी भी एक हफ्ते से फरार चल रहा था जो आज पुलिस के हिरासत में अभियुक्त कमलेश चौधरी पुत्र स्व0 कपिलमुनि चौधरी शेरपुर कलाँ थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर को शेरपुर मोड कुण्डेसर चट्टी से गिरफ्तार किया गया । आरोप है कि गिरफ्तार शख्स ने पड़ोस की नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किया है।

पत्रकार रविदेव गिरि

धीरज बाबा को युवराजपुर में अजगर पकड़ने में मिली कामयाबी

गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के कोटे निवासी धीरज सिंह को सुहवल थाना क्षेत्र के युवराज ग्राम सभा में बृहस्पतिवार की शाम करीब चार बजे स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के छात्र नेता विकास कुशवाहा के घर अजगर पकड़ने में कामयाबी मिली अजगर पकड़ते देख लोग दहशत में रह गये। बता दें कि सांप और अजगर पकड़ने में धीरज सिंह ने जनपद गाजीपुर के साथ-साथ पूर्वांचल में अपना एक अलग ही पहचान बना लिया है।
गाज़ीपुर में अगर कहीं भी किसी के घर सांप निकलता है तो वह किसी न किसी के माध्यम से बात धीरज बाबा के कानों तक पहुंच जाती है और उसे तत्काल उसे जाकर दबोच लेते हैं।
धीरज बाबा ने बताया कि पकड़े गए अजगर की लंबाई लगभग दस फीट तथा वजन करीब पंद्रह किलो का है, उन्होंने बताया कि अजगर अभी तक मेरे कब्जे में है शाम तक वन विभाग को सौंप दिया जायेगा।
 धीरज बाबा को युवराजपुर में अजगर पकड़ने में मिली कामयाबी

गुरुवार, 5 अगस्त 2021

12 वर्षीय नाबालिग किशोरी दुष्कर्म का मामला सामने आया, आरोपी अधेड़ की तलाश की जा रही है


गाज़ीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में अधेड़ द्वारा पड़ोसी नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले 12 बर्षिय एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।इस मामले में पिडि़ता के दादा की तहरीर पर पडोंस के ही एक अधेड़ के खिलाफ पुलिस में नामजद प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई है। पुलिस ने पिडि़ता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के एक गांव में विगत 29 जुलाई को जब पिडिता के परिजन मुहम्मदाबाद बाजार निकले।शेष परिजन खेतों में काम करने चले गए। पिडि़ता अपने मवेशियों की दरवाजे पर देखभाल में लगी थी।इसी बीच गली में सूनसान देख पडो़स के ही रिस्ते में बाबा लगने वाले एक अधेड़ ने किशोरी को आवाज देकर अपने मड़हे में बुलाया। किशोरी के पहुंचते ही उससे जबरिया दुष्कर्म किया।इसके बाद किशोरी का गला दबाकर कहा कि यह बात किसी से बताई तो तेरी हत्या कर दूंगा।इस घटना से सहमी किशोरी ने चुप्पी साध ली। लेकिन इस बीच विगत बुधवार को सायं अचानक किशोरी के पेट में दर्द होने पर किशोरी ने हिम्मत बांध अपने साथ हुई घटना की बात घर की महिलाओं से बताई। इस मामले को लेकर गुरुवार को पिडि़ता के परिजन थाने पहुंचकर पडो़स के ही अधेड़ के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष हरिनारायण शुक्ला ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रेप आदि वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पिडि़ता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट का इंतजार है। इस मामले में नामजद आरोपी की तलाश की जा रही है।उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पत्रकार रविदेव गिरि

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ हर राशनकार्ड लाभार्थियों को मिल रहा है

गाज़ीपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत ‘’अन्न महोत्सव’’ कार्यक्रम अमहट में कोटेदार राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के दुकान पर आयोजित हुआ जिसमें भाजपा नेता संदीप सिंह (सोनू) व विकास सिंह ने राशनकार्ड लाभार्थियों को निशुल्क बैग में निशुल्क राशन वितरण किया। ग्राम सभा के लेखपाल संजीव सिंह ने सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के मंशानुरूप कोरोना काल में चलाए गए गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ हर राशनकार्ड धारकों को मिल रहा है। यह निशुल्क अन्न योजना दीपावली तक चलेगा। इस अन्न महोत्सव में ग्राम प्रधान रमेश राजभर, सुनील जी, अमित जी, धीरज जी, टुनटुन राजभर सहित काफी संख्या में लाभार्थी मौजूद थे।

पत्रकार रविदेव गिरि

गाजीपुर:दो शातिर बदमाश पहुंचे सलाखों के पीछे

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना पुलिस को कामयाबी हासिल हुई, पुलिस टीम ने स्थानीय थाने के टाप-10 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
बताया गया कि उपनिरीक्षक मनोज तिवारी मय फोर्स ने मुखबीर की सूचना पर चुरामनपुर मोड़ के पास से सोनू नट पुत्र कबड्डू नट निवासी निजामुद्दीनपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया। जामातलाशी के दौरान उसके पास से एक तमन्चा मय जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। शातिर अपराधी पर ग्यारह मामले पंजीकृत हैं।
  इसी प्रकार दुल्लहपुर थाने के उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार मय फोर्स ने जलालाबाद चौराहे से जिला बदर अभियुक्त पप्पू नट पुत्र कबड्डू नट निवासी निजामुद्दीनपुर थाना दुल्लहपुर को भागते समय धर दबोचा। उसे न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गत तीन अप्रैल को जिला बदर किया गया था।
 गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया।




एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रयास से लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर



गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के बरिया ग्राम सभा में तीन दिनों से ट्रांसफार्मर जल गया था जिसकी सूचना किसानों ने सक्रिय समाजसेवी व स्वाभिमान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमितेश मिश्रा को दिया।
प्रदेश अध्यक्ष अमितेश मिश्रा ने फोन से एमएलसी विशाल सिंह चंचल को अवगत कराया उन्होंने तुरंत किसान की समस्याओं को संगयान में लेते हुए विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर के तुरंत ट्रांसफार्मर भिजवाने का काम किया जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई,जिसकी चर्चा करंडा क्षेत्र में जोरो सोर से चल रही है।

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...