शनिवार, 7 अगस्त 2021

गाजीपुर पुल पर बाढ़ का पानी बहने से आवागमन हुआ प्रभावित

गाजीपुर। पतित पावनी रौंद्र रूप अपनाने लगी है। जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों पर मां गंगा बह रही है। कठवामोड़ अस्थायी पुल पर बाढ़ का पानी बहने से गाजीपुर-बलिया मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। बाइक सवार बाइक सहित तथा अन्य लोग नाव के सहारे पुल पार करने के बाद आगे के लिए रवाना हो रहे हैं। पानी के बीच से कोई वाहन सवार या पैदल आने-जाने वाले आवागमन न करें, इसके लिए पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। तटवर्ती इलाकों के नीचे के कई गांव में भी गंगा का प्रवेश हो चुका है। छोटी नदिया भी उफान पर है। शुक्रवार की रात मां गंगा खतरे के निशान को पार कर गई। अभी भी बढ़ाव का क्रम जारी है। यदि समय रहते बढ़ाव नहीं रुका तो पतित पावनी तबाही मचा सकती है। इस आशंका से प्रशासन भी एलर्ट होते हुए बाढ़ से निपटने के लिए रणनीति तैयार करने में जुट गया है। पिछले कई दिनों से गंगा के जल स्तर में वृद्ध का क्रम जाती है। बीते गुरुवार की सुबह करीब दस बजे से छह सेंमी प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर में वृद्धि जारी हो गया। शुक्रवार की रात करीब 1 बजे गंगा खतरे के निशान को पार करते हुए 25 सेंमी ऊपर बहने लगी। इससे जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के साथ ही तटवर्ती इलाकों के कई गांव में पानी प्रवेश कर गया। गाजीपुर-बलिया मार्ग पर स्थित कठवामोड़ अस्थायी पुल को ढकते हुए पतित पावनी बहने लगी। इससे पुल पर आवागमन ठप गया है। लहरों के बीच से कुछ पैदल और बाइक सवार निकलने लगे। नोनहरा थाना पुलिस के साथ ही यातायात प्रभारी अजय सिंह कसाना मौके पर पहुंचे। किसी खतरे की आशंका को देखते हुए पुलिस पुल के दोनों तरफ तैनात पुलिस आवागमन को रोक दिया। कुछ बाइक और पैदल आवागमन करने वाले नाव के सहारे पुल के इस पार से उस पार आते-जाते रहे। रेवतीपुर, बीरउपुर, अठाहठा, हसनपुरा, नगदिलपुर होते हुए मां कामाख्या धाम जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी लगा गया है। इससे आवागमन ठप हो गया है। इसके साथ ही कई गांव में पानी घुस गये। रेवतीपुर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मार्ग पर तैनात रहे और पानी के बीच आवागमन करने वालों को रोकते रहे। रेवतीपुर, रामपुर बीरउपुर नसीरपुर, उतरौली,रामपुर,परमानंदपुर , तिलवा, गोपालपुर, आदि गांव के सिवान में बाढ़ के चलते सैकड़ों बीघा बाजरा, ज्वार, उर्द, परवल आदि की फसल बर्बाद होने कर कगार पर है। केंद्रीय जल आयोग के कर्मचारी हसनैन ने बताया कि गंगा का जलस्तर शनिवार को दिन में 12 बजे 63.350 सेंमी है। गंगा खतरा के निशान से 25 सेंमी ऊपर बह रही है। गंगा के बढ़ने के रफ्तार तीन सेंमी प्रतिघंटा दर्ज की गई।

ट्रेन के सामने कूदकर एक युवक ने किया आत्महत्या

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हथौड़ा निवासी राजकिशोर सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र शंकर सिंह ने शुक्रवार की शाम ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने मौके से मृत शरीर के पास सुसाइड नोट भी बरामद किया है। औड़िहार स्टेशन से वाराणसी जाने वाली मालगाड़ी ट्रेन राजकिशोर के शरीर को कई टुकड़ों में काटते हुए आगे बढ़ गई। अपने मां बाप का इकलौता बेटा राजकिशोर आजमगढ़ जिले में पोल्ट्री फॉर्म का व्यवसाय करता था। शुक्रवार को दिन में पत्नी रूबी से किसी बात को लेकर कहासुनी भी हुआ था। मृतक को पांच वर्ष का एक लड़का और तीन साल की लड़की भी है। चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लिखित शिकायत मिलने पर आगे की जांच पड़ताल की जाएगी।

पत्रकार रविदेव गिरि

विश्व हिन्दू महासंघ गाधिपुरी ने हषोल्लास से मनाया प्रभु श्री राम का प्रथम वर्षगांठ

गाजीपुर। विश्व हिन्दू महासंघ गाधिपुरी ने सम्राट ढ़ाबा के बगल में आदर्श पैलेस में भगवान श्री राम के अयोध्या में मंदिर निर्माण का एक वर्ष पूरा होने पर वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि रूद्र प्रताप पाठक, ओमप्रकाश सिंह, दिनेश चंद्र पांडेय , स्वाभिमान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमितेश मिश्रा,  जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह रहे।
रूद्र प्रताप पाठक ने कहा कि सभी हिन्दू भाइयों को एक होने की आवश्यकता है अगर कोई हिन्दू भाई विषम परिस्थिति में है तो हम लोगों को एक जूट होकर मुकाबला करने की जरूरत है।
इस अवसर पर स्वाभिमान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमितेश मिश्रा ने कहा कि हमको जब खुशी होती है जब लोग सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे हिन्दू लिखते हैं, अगर कोई हिन्दू भाई को जरा सी भी आंच आई तो हम लोगो को डट कर मुकाबला करना चाहिए चाहे प्राण ही क्यों न निछावर कर देना पड़े।
वहीं श्रत्रिय  महासभा युवा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि सभी हिन्दू भाइयों को एक होने की आवश्यकता है।

पिता ने ही की पुत्री की गला दबाकर हत्या शव को ठिकाने लगाते हुए गिरफ्तार


गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत  तिलवा ग्राम सभा में शुक्रवार की शाम एक युवती के शव मिलने और उसे छुपाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी ली गयी।पुलिस ने  घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
 पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि तिलवा गांव के सतीश राय के यहां घटना घटित हुई है।सतीश राय ने स्वीकार किया है कि अपनी पुत्री के क्रियाकलापों से तंग आकर उन्होंने दुपट्टे से गला घोंट कर उसकी हत्या की है। पुलिस कप्तान ने कहा कि अभियोग पंजीकृत कर साक्ष्य संकलित किये जा रहे हैं उसके आधार पर जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके विरुद्ध कारर्वाई की जायेगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेंज दिया।

पत्रकार रविदेव गिरि

शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी गंदगी देखकर भड़के दी चेतावनी

गाजीपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान डॉ के के वर्मा भी मौजूद रहे। निरीक्षण के समय इस केंद्र के सभी डॉ और कर्मचारी उपस्थित मिले। लेकिन वहां की साफ सफाई की व्यवस्था और वार्ड के रखरखाव से असंतुष्ट दिखे। एसीएमओ डॉ केके वर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम वे लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहमदाबाद पहुंचे जहां पर चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष राय के साथ अन्य चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे। लेकिन पूरे अस्पताल परिसर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ था। मरीजों के बैठने की समुचित जगह नहीं था। इसके अलावा वार्ड की व्यवस्था भी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त रही। जिसके लिए सीएमओ ने चिकित्साधिकारी को 10 दिन के अंदर व्यवस्था सुधारने का आदेश दिया है । इसके पश्चात महिला चिकित्सालय मोहमदाबाद पहुंचे और यहाँ भी गंदगी का अंबार मिला। वार्ड मे बेड पर बेडशीट नहीं मिली और जो मिला भी वह फटा पुराना था। जिसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा व्यवस्था में सुधार करने का अल्टीमेटम दिया गया।

पत्रकार रविदेव गिरि

नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

गाज़ीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में अधेड़ द्वारा पड़ोसी नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले 12 बर्षिय एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।इस मामले में पिडि़ता के दादा की तहरीर पर पडोंस के ही एक अधेड़ के खिलाफ पुलिस में नामजद प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई है। आरोपी भी एक हफ्ते से फरार चल रहा था जो आज पुलिस के हिरासत में अभियुक्त कमलेश चौधरी पुत्र स्व0 कपिलमुनि चौधरी शेरपुर कलाँ थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर को शेरपुर मोड कुण्डेसर चट्टी से गिरफ्तार किया गया । आरोप है कि गिरफ्तार शख्स ने पड़ोस की नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किया है।

पत्रकार रविदेव गिरि

धीरज बाबा को युवराजपुर में अजगर पकड़ने में मिली कामयाबी

गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के कोटे निवासी धीरज सिंह को सुहवल थाना क्षेत्र के युवराज ग्राम सभा में बृहस्पतिवार की शाम करीब चार बजे स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के छात्र नेता विकास कुशवाहा के घर अजगर पकड़ने में कामयाबी मिली अजगर पकड़ते देख लोग दहशत में रह गये। बता दें कि सांप और अजगर पकड़ने में धीरज सिंह ने जनपद गाजीपुर के साथ-साथ पूर्वांचल में अपना एक अलग ही पहचान बना लिया है।
गाज़ीपुर में अगर कहीं भी किसी के घर सांप निकलता है तो वह किसी न किसी के माध्यम से बात धीरज बाबा के कानों तक पहुंच जाती है और उसे तत्काल उसे जाकर दबोच लेते हैं।
धीरज बाबा ने बताया कि पकड़े गए अजगर की लंबाई लगभग दस फीट तथा वजन करीब पंद्रह किलो का है, उन्होंने बताया कि अजगर अभी तक मेरे कब्जे में है शाम तक वन विभाग को सौंप दिया जायेगा।
 धीरज बाबा को युवराजपुर में अजगर पकड़ने में मिली कामयाबी

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...