मंगलवार, 31 अगस्त 2021

गाजीपुर पास्को एक्ट का वांछित आरोपी फंदे में

गाजीपुर . नन्दगंज थाना पुलिस ने पास्को एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियो व वांछितो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी भुडकुडा के मार्गदर्शम में मंगलवार को साढ़े तीन बजे थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर मय हमराहियान देवकली मामूर थे कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पूछताछ करने पर सूचना मिली की अभियुक्त कही भागने की फिराक मे पहाड़पुर चौराहे के पास खड़ा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एसओ द्वारा पहाड़पुर चौराहे के पास पहुचकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। नाम पता पूछा गया तो अभियुक्त ने अपना नाम मिलेश कुमार उर्फ निलेश पुत्र मन्नू राम निवासी ग्राम महमूदपुर पाली थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर बताया। 
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय,हेड कांस्टेबल धर्मदेव चौहान, कांस्टेबल अखिलेश वर्मा ,हेड कांस्टेबल फूलचन्द यादव,महिला कांस्टेबल नेहा अग्रहरि शामिल रही।

रिपोर्टर - अमित उपाध्याय

रायफल क्लब सभागार में जागरूकता शिविर में सूचना के अधिकारों की दी गई जानकारी


गाजीपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश, प्रशान्त मिश्र के दिशा निर्देश में रायफल क्लब, गाजीपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनता को सूचना के अधिकारों की जानकारी उपलब्ध कराई गई। कामायनी दूबे, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जनता को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की जानकारी दी। सूचना का अधिकार अधिनियम का मूल उद्देश्य नागरिकों को सशक्त बनाने सरकार के कार्य में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को बढ़ावा देना भ्रष्टाचार को नियंत्रित करना और वास्तविक अर्थो में हमारे लोकतंत्र को लोगों के लिए कामयाब बनाना है। यह कानून नागरिकों को सरकार की गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के लिए एक बड़ा कदम है। आम जनता को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। जनता के अधिकारों के संरक्षण एवं सरकार की लोकोपकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार आम जनता के बीच सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की अपेक्षानुसार नागरिकों के मध्य अधिनियम का प्रचार-प्रसार और जागरूकता के लिए जनता को सूचना के अधिकार के महत्व की जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी जयप्रकाश कुशवाहा, डाटा एन्ट्री आपरेटर आशीष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सदर, लेखपाल, कानूनगों आदि उपस्थित रहें।

रिपोर्टर - अमित उपाध्याय

27/28 अगस्त की रात्रि में व्यक्ति की हत्याकांड का खुलासा तीन अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत भांवरकोल थाना के पुलिस द्वारा 27/28 अगस्त की रात्रि में हुई व्यक्ति की हत्या का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त दूधनाथ राम पुत्र स्व0 चन्द्रिका राम, रोहित राम पुत्र दूधनाथ राम एवं गोविन्द राम पुत्र स्व0 बालचन्द्र राम नि0गण ग्राम मांचा थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर को तेतरिया मोड़ से  समय 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त दूधनाथ की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद चाकू रक्त रंजित व एक अदद मृतक का मोबाईल फोन अभियुक्त दूधनाथ के घर पर बने टिनसेट से बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम भांवरकोल थाना अध्यक्ष हरिनारायन शुक्ला, कांस्टेबल अवधेश कुमार, कांस्टेबल मदन गौतम, कांस्टेबल संजय यादव, का०चा० मंजेश कुमार शामिल रहे।

पत्रकार- रविदेव गिरि

नहर में डूबने से एक युवक की गई जान

गाज़ीपुर। जमानियां स्टेशन के कांशीराम आवास के पास मित्रों के साथ घूमने आये 27 वर्षीय युवक नहर में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम हरपुर गांव निवासी 27 वर्षीय प्रतीक सिंह पुत्र वंश नारायन सिंह अपने मित्र आनंद सिंह, अनुराग सिंह व रविप्रकाश के साथ दो बाइक से जमानियां स्टेशन स्थित कांशीराम आवास के पास निर्माणाधीन पशु आश्रय स्थल के पास स्थित रजवाहा नहर पुलिया पर बैठे थे। इसी दौरान करीब साढ़े आठ बजे प्रतीक लघुशंका के बाद लबालब भरे नहर में पानी छूने चला गया। और पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे डूबने लगा। जिसे देख उसके साथी आनंद सिंह, अनुराग सिंह व रविप्रकाश उसे बचाने के लिए नहर में उतर गए लेकिन पानी के तेज बहाव की वजह से वह भी डूबने की स्थिति में हो गए। जहां चीखने चिल्लाने की आवाज सुन कर लोगों ने उन तीनों को पानी से बाहर निकाला और प्रतीक गहरे पानी मे डूबा ही रह गया। जिसकी तलाश के लिए पम्प कैनाल से पानी बंद कराकर प्रतीक की खोजबीन में जुट गए। जिसके करीब डेढ़ घंटे बाद रेलवे नहर पुलिया के अप लाइन के पास नहर के पानी में प्रतीक उतराया हुआ मिला। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजन वहां मौके पर पहुंच गए और प्रतीक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन उसके शव को घर लेकर चले गए। वहीं इस दुखद घटना से परिजनों सहित गांव में कोहराम छा गया।

गाजीपुर:नदी में नहाते समय डूबे दो किशोर, फैली सनसनी

गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के मसूदपुर गांव के पास बेसो नदी मे नहाते समय दो किशोर डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से बच्‍चों की तलाश कराने में जुट गई। परिजन नदी पर नजरें टिकाएं बिलखते रहे। मालूम हो कि शादियाबाद क्षेत्र के मसूदपुर गांव निवासी लालू दर्जी का पुत्र दिलशाद (12) अपने साथी कस्बा कोइरी निवासी शमशुद्दीन के पुत्र समीर (14) के साथ गांव में स्थित बेसो नहीं में नहाने गया था। नहाते समय दोनों डूब गए। काफी देर बाद नदी के बगल में स्थित मंदिर पर बैठे लोगों की नजर नदी किनारे पड़े किशोरों के कपड़ों पर पड़ी। इस पर लोग नदी में इधर-उधर नजर दौड़ाते हुए किशोर को देखने लगे, लेकिन जब वे दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिए तो इसकी जानकारी परिजनों को दी। कुछ ही देर में किशोरो के परिवारों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी पर पहुंच गए। लोगों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। सैदपुर से गोताखोरों को बुलवाया गया और बालकों की तलाश शुरु करा दी। नदी के जलस्तर में वृद्धि की वजह से तेज बहाव होने से गोताखोरों को भी किशोरों की तलाश में दिक्कत हो रही थी। किशोरों के परिजन बिलखते हुए नदी की तरफ निहारते रहे। दिन में दो बजे तक किशोरों का पता नहीं चल रहा था। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि गोताखोरों के माध्यम से किशोरों की तलाश कराई जा रही है।

सोमवार, 30 अगस्त 2021

डंपर की जद में आने से 40 वर्षीय महिला की मौत



मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा चौराहे पर सोमवार की सुबह डंपर के पिछले पहिए से कुचलने से महिला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मौके से डंफर और चालक को हिरासत में ले लिया

घटना की जानकारी होते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लग गई। काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोमवार की सुबह नगर के मुस्तफाबाद निवासी महिला नजराना(40) अपने किसी काम से मिर्जाहादीपुरा गई थी। मिर्जाहादीपुरा चौराहे पर आजमगढ़ तिराहे की तरफ से आ रही डंपर की चपेट में आ गई। डंपर का पिछला पहिया महिला के शरीर पर चढ़ गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पाकर सीओ सिटी धनंजय मिश्रा, थानाध्यक्ष दक्षिण टोला तथा शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों की भीड़ के कारण काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया। वहीं महिला के परिजनों ने दक्षिणटोला थाने में डंपर चालक के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि घटने के बाद पुलिस ने डंफर और चालक को हिरासत में ले लिया।
बाधित रहा आवागमन
सोमवार की सुबह डंफर से महिला के कुचलकर मौत के जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों के जुटने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। लोगों की भारी भीड़ के कारण काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने के मिला। पुलिस को भीड़ को हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। काफी देर तक लोग मौके पर जमे रहे। इस कारण सदर चौक तथा आजमगढ़ मोड़ की तरफ से आने वाले वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया।

रिपोर्टर-विशाल गिरि

गाजीपुर:मुख्तार अंसारी की पत्नी एवं सालों पर मुकदमा दर्ज


गाजीपुर।माफिया सरगना व मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी एवं सालों पर जमीन पर अवैध कब्जा करने का मुकदमा दर्ज हुआ है।
मालूम हो कि प्रदेश में माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिले के थाना नंदगंज पुलिस द्वारा विकास कंस्ट्रक्शन के पार्टनर्स आफसा अंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी, अनवर शहजाद व सरजील रजा पुत्रगण जमशेद रजा व अन्य के विरुद्ध विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। बताया गया कि उन्होंने फतेहुल्लहपुर में ताल की जमीन पर अवैध कब्जा कर अपने गोदाम के लिए अवैध सड़क निर्माण करा लिया था। इस सम्बन्ध में सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम, 1984 के तहद मामला पंजीकृत किया गया है।
बता दें कि गत अट्ठाइस अगस्त को गाजीपुर पुलिस एवं प्रशासन ने फतेहुल्लहपुर  स्थित उक्त ताल की जमीन को अवैध कब्जे से अवमुक्त कराया था।

रिपोर्ट: अमित उपाध्याय

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...