मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

*अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत*


गाज़ीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्रांतर्गत उसिया यूनियन बैंक के पास एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। 
प्राप्त जानकारी मुताबिक रेवतीपुर थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव निवासी अरविंद राजभर पुत्र राम नारायण राजभर 22 वर्ष मोटरसाइकिल से अपने गंतव्य को जा रहे थे। दिलदारनगर भदौरा मुख्य मार्ग पर उसियां यूनियन बैंक के पास किसी अज्ञात वाहन के धक्के से उनकी मौत हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। खबर लिखे जाने तक सूचना पर पहुंचे दिलदारनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।

शनिवार, 11 सितंबर 2021

पिकअप के भिड़ंत से मोटरसाईकिल सवार रिटायर्ड जवान की मौत


गाजीपुर। भदौरा देवल मार्ग पर मिश्रवलिया गांव के पास सामने से आ रही पिकअप से मोटर साइकिल से भिड़ंत हो गई जिसमें मोटर साइकिल चालक रिटायर्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सेवराई तहसील क्षेत्र के सायर गांव निवासी सेवा निवृत्त आर्मी के जवान पुष्पराज यादव उर्फ श्रीराम यादव के पुत्र राकेश कुमार यादव ६३ वर्ष अपने मित्र संजय यादव पुत्र शिवमुनि यादव के साथ किसी काम से भदौरा आए हुए थे। यह भदौरा से वापस अपने घर सायर जा रहे थे कि मिश्रवलिया के पास भदौरा देवल मुख्य मार्ग पर शनिवार की शाम भैंस को बचाने के चक्कर में सामने से आ रही पिकअप से टकरा गए। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। अत्यधिक रक्तस्त्राव होने के कारण इसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठा मित्र संजय यादव भी आंशिक रूप से घायल हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर सेवराई चौकी इंचार्ज वंश बहादुर सिंह ने मय हमराहियों के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल दूसरे युवक को सीएचसी भदौरा भिजवाया गया। वहीं दुर्घटना में शामिल पिकअप को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
इस बाबत गहमर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पिकअप चालक को वाहन सहित पकड़ लिया गया है। मृतक के बड़े पिता सुरेश यादव के तहरीर पर पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

चार हमलावर अभियुक्त गिरफ्तार


गाज़ीपुर: चार अभियुक्त गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
गाज़ीपुर। थाना खानपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 168/21 धारा 307 भादवि से सम्बन्धित 02 नामजद अभि0 व 02 बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 10.09.2021 को समय लगभग 09.00 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार 04 व्यक्तियो द्वारा लौलहा -तराये के बीच मुख्य सड़क पर जहीर पुत्र बसीर नि0 लौलहा थाना खानपुर गाजीपुर को रोककर मारने – पिटने लगे थे तथा जान से मारने की नियत से जहीर के पेट चाकू मार दिया गया था । उक्त चारो व्यक्तियो को आस – पास के लोगो द्वारा पकड़ लिया गया था। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना खानपुर पुलिस दी मौके पर पहुँच कर उक्त व्यक्तियो को पुलिस ने अपने अभिरक्षा मे लेकर लोगो द्वारा मारने – पीटने से आयी चोटो का मेडिकल परीक्षण कराया गया था। तथा आस – पास के लोगो के मदद से जहीर को इलाज हेतु ट्रामा सेण्टर बीएचयू भेजा गया था। इस घटना के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 168/21 धारा 307 भादवि पंजीकृत कराया गया था। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभि0गण 1. अविनाश यादव पुत्र भरत यादव 2. दिलीप यादव पुत्र रामअवध यादव निवासीगण ग्राम कुढालम्बी व 02 बालअपचारी निवासीगण ग्राम सोनियापार थाना खानपुर जनपद गाजीपुर को SO श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा सीएचसी खानपुर से दिनांक 10.09.2021 को समय करीब 16.10 बजे अपराध को बोध कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया था। तथा अभि0 अविनाश यादव पुत्र भरत यादव उपरोक्त के निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध मे विधिक कार्यवाही की जा रही है।

समाधान दिवस पर पुलिस कप्तान ने सुना फरियादियों की फरियाद




 गाजीपुर। जनपद के समस्त थानों पर थाना दिवस/ समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह द्वारा थाना सैदपुर व थाना खानपुर पर आए हुए फरियादियो की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व व पुलिस टीम को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों थानों के मालखाना, कार्यालय एवं महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया। थाने की महिला आरक्षियों को आवंटित बीट क्षेत्र के बारे मे पूछताछ की गई।
आयोजित समाधान दिवस में नगर सर्किल के थाना कोतवाली पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें 01 निस्तारित 10 शेष,थाना करंडा पर 05 प्रार्थना पत्र पड़े जो शेष रहे, थाना जंगीपुर पर 04 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02 निस्तारित 02 शेष रहे।
सैदपुर सर्किल के थाना सैदपुर पर 19 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 05 निस्तारित तथा 14 शेष, थाना खानपुर पर 08 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 03 निस्तारित 05 शेष,थाना बहरियाबाद पर 05 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें सभी निस्तारित, थाना सादात पर 02 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें दोनों निस्तारित किये गये।
 इसी क्रम में भुड़कुड़ा सर्किल के थाना नंदगंज पर 19 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 05 निस्तारित 14 शेष, थाना शादियाबाद पर 10 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 05 निस्तारित 05 शेष,
थाना दुल्लहपुर पर 07 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02 निस्तारित 05 शेष,थाना भुड़कुड़ा पर 05 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02निस्तारित 03 शेष रहे।कासिमाबाद सर्किल के थाना कासिमाबाद पर 11 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01 निस्तारित व 10 शेष, थाना मरदह पर 06 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02 निस्तारित व 04 शेष,थाना नोनहरा पर 03 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें सभी शेष,थाना बिरनो पर 06 प्रार्थना पत्र पड़े जो सभी शेष हैं।
 मुहम्मदाबाद सर्किल के थाना मुहम्मदाबाद पर 09 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 05 निस्तारित व 04 शेष,थाना भांवरकोल पर 06 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे 03 निस्तारित व 03 शेष,थाना  करीमुद्दीनपुर पर 04 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 03 निस्तारित व 01 शेष, थाना बड़ेसर पर 06 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02 निस्तारित 04 शेष रहे।
जमानिया सर्किल के थाना जमानियां पर 11 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 03 निस्तारित 08 शेष,थाना सुहवल पर 07 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01 निस्तारित 06 शेष, थाना दिलदारनगर पर 01 प्रार्थना पत्र पड़ा जो निस्तारित रहा।थाना गहमर पर 05 प्रार्थना पत्र पड़े जो शेष हैं।थाना रेवतीपुर पर 01 प्रार्थना पत्र तथा थाना नगसर हाल्ट पर 03 प्रार्थना पत्र पड़े जो सभी निस्तारित रहे।

M.com में प्रवेश परीक्षा की तिथि को लेकर छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने मेल से प्राचार्य को भेजा पत्रक



गाजीपुर। पीजी कॉलेज के संकाय M.com में प्रवेश परीक्षा कि तिथि को आगे बढ़ाने कि मांग को लेकर पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने मेल के माध्यम से प्राचार्य को पत्रक भेजा है, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में M.com में प्रवेश परीक्षा कि तिथि बढ़ाने कि मांग कि है क्योंकि इसी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं ओ- लेवल का कोर्स भी करते हैं, जिसकी मुख्य परीक्षा 13-09-2021से 16-09-2021तक है, इसी दौरान महाविद्यालय द्वारा भी M.com प्रवेश परीक्षा कि तिथि दिनांक- 15-09-2021 घोषित कर दी गई है, जिससे छात्रों में आक्रोश व्याप्त है वे प्राथमिकता के आधार पर इसी महाविद्यालय में पुनः प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए तिथि बढाने कि मांग कर रहे है, जिस पर मैंने आज महाविद्यालय के प्राचार्य जी को मेल के माध्यम से पत्रक भेजा है यदि त्वरित समस्या का समाधान नहीं हुआ तो छात्र-छात्रायें दिनांक 13-09-2021 को महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने अपने मांग को लेकर सुबह 10 बजे से धरने पर बैठने को विवश होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन कि होगी।

पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे के लिए खोदे गढ्ढे में मिला युवक का शव






गाजीपुर। थाना क्षेत्र के भांवरकोल गांव के पूरब स्थित मार्टिन स्कूल के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए खोदे गए गड्ढा में शनिवार की सुबह एक युवक का शव उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
मालूम हो कि भांवरकोल क्षेत्र के मिर्जाबाद निवासी सचितानंद कुशवाहा का पुत्र धर्मेंद्र कुशवाहा (25) शुक्रवार की सुबह घर से निकला था। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने आसपास उसकी खोजबीन करते हुए लोगो से पूछा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर परिजनों ने सोचा कि शायद वह कही गया होगा और अब-तब आ जाएगा, लेकिन शनिवार की सुबह भी घर नहीं लौटा। इसी बीच दिन में करीब 10 बजे भांवरकोल गांव के पूरब मार्टिन स्कूल के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण में मिट्टी निकालने के लिए खोद गए पानी भरे गड्ढा में लोगों ने एक युवक का शव उतराया देखा। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसी बीच युवक का शव मिलने की जानकारी होने पर परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए और मृतक की पहचान करते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष हरिनारायण शुक्ल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता ने तहरीर दी है। तहरीर में उसने बताया कि धर्मेंद्र की दीमागी हालत ठीक नहीं थी।

रविवार, 5 सितंबर 2021

गाजीपुर:शिक्षक दिवस पर हुआ 48 शिक्षकों, 17 एसएमसी अध्यक्ष और 17 ग्राम प्रधानों हुआ का सम्मान

रिपोर्ट: अमित उपाध्याय

गाजीपुर। शासन के निर्देश पर इस बार बेसिक शिक्षा विभाग ने रविवार को शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने जहां 48 शिक्षकों को सम्मानित किया वही 17 ग्राम प्रधान एवं 17 विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भी सम्मानित किए गए। इस दौरान मुख्य अतिथि विशाल सिंह चंचल ने कहा कि शिक्षक मानवता का कर्ण धार होता है शिक्षकों के कंधे पर देश के नौनिहालों के भविष्य को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिक्षकों के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं। सदर ब्लाक के बबेड़ी स्थित जलसा गार्डन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में पूरे जिले के शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने दीप प्रज्वलित करके किया।  इसके बाद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा का अनावरण एवं माल्यार्पण किया।  मुख्य अतिथि का स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम प्रदान कर  किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक सोमारु प्रधान ने किया। इसके बाद एक-एक करके मुख्य अतिथि ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया जिसमें 34 परिषदीय स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के 5 और मान्यता  एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के 8 शिक्षक और राज्य पुरस्कार 2019 के एक शिक्षक को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विद्यालय में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत अच्छा कार्य करने वाले 17 ग्रामप्रधान एवं विद्यालय में सहयोग करने वाले 17 एसएमसी अध्यक्ष को भी प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश राय भी उपस्थित थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को आगे भी प्रोत्साहित करते रहेंगे इस बात को उन्होंने आश्वस्त किया और यह भी कहा कि बहुत जल्द ही हमारा जनपद प्रेरक जनपद के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा और प्रदेश में  भी एक स्थान रहेगा। उन्होंने इस अवसर पर जनपद को बेसिक शिक्षा के मामले में आगे ले जाने की बात कही। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह, सुनील सिंह, उदय चंद्र राय, अखिलेश कुमार झा, महेंद्र प्रताप, अविनाश राय, अशोक कुमार, डॉ कल्पना, एआरपी सदर नीरज सिंह, प्रवीण कुमार तिवारी, सुधीर कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, अभिषेक कुमार एसआरजी, प्रीति सिंह, सुशील कुमार उपस्थित थे । अध्यक्षता डायट के उप निदेशक एवं प्राचार्य सोमारू प्रधान एवं संचालन दुर्गेश प्रताप सिंह ने किया। अंत में सभी का आभार खंड शिक्षा अधिकारी बिरनो अविनाश राय ने कियाl

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...