गुरुवार, 6 जनवरी 2022

ट्रक के जद में आने से बाइक सवार की मौत

आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम


(सदर)गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चौकिया क्षेत्र में फोरलेन पर गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई।
 घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर विरोध जताया।  जानकारी के मुताबिक बिरनो थाना क्षेत्र निवासी सुरेश यादव (40) बाइक से कहीं जा रहे थे। उसी समय सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के चौकिया के पास फोरलेन पर ट्रक की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख चक्का जाम कर दिया। ग्रामीण उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने को लेकर अड़े रहे। इस दौरान यातायात प्रभावित नजर आया।

मसाला फैक्ट्री में लगी आग लाखों का माल जलकर राख

(बहरियाबाद)गाजीपुर। बुधवार की रात स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत रायपुर बाजार स्थित मसाला फैक्ट्री  में अज्ञात कारणों से आग लग गई।  आग की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत कछुआ गांव निवासी शुभम मिश्रा की रायपुर बाजार में एमएच ब्रांड के नाम से पिसा मसाला तैयार करने का फैक्ट्री है। रोज की तरह बुधवार की शाम करीब 6 बजे शुभम कारखाना बंद कर कछुआं गांव स्थित अपने घर चला गया। रात में किसी समय अज्ञात कारणों से आग आग लग गई। कारखाना में किसी न होने से आग की जानकारी नहीं हो सकी। कारखाने के एक हिस्से में कोचिंग संचालित होता है। सुबह कोचिंग के छात्र जब पहुंचे तो अंदर से उठ रहे धुआं को देख तत्काल शुभम को सूचना दिए। कुछ ही देर में शुभम पहुंचा और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। जब तक अग्निशमन दल मौके पर पहुंचता, आग बुझ चुकी थी। पीड़ित ने बताया कि 890 पेटी मसाला जलकर राख हो गया। इसके साथ ही छत का प्लास्टर क्षतिग्रस्त हो गया।

डीएम साहब एक नजर सिटी कार्ट में भी, सिटी कार्ट शापिंग माॅल के मैनेजर दे रहा है पत्रकारों को चुनौती

दिलदारनगर। एक ओर जहां देश में अमिक्रांन का खतरा फिर से बढ़ने लगा है वही स्वास्थ्य विभाग भी उसको गंभीरता से लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दिया है स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बावजूद भी लोग सप्ताह नहीं बरत रहे हैं इसका ताजा उदाहरण दिलदारनगर क्षेत्र के करैला रोड पर सिटी कार्ट शापिंग माॅल में देखने को मिला। ग्राहक भले ही मास्क लगाकर शापिंग कर रहे हैं लेकिन उसमें मौजूद एक कर्माचारी बिना मास्क के नजर आये।
सिटी कार्ट के मैनेजर से जब पत्रकारों ने पूछा तो बहुत ही घमंड से मैनेजर ने कहा मेरा सिटी कार्ट माॅल का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता वहीं उत्तर प्रदेश में लागातार अमिक्रांन का बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोग फिर मास्क लगाना शुरू कर दिये है लेकिन माॅल में मौजूद कर्मचारी बिना मास्क के नजर आये।

बुधवार, 5 जनवरी 2022

सीएम योगी ने किया महिला पुलिस बैरक का वर्चुअली लोकार्पण


गाजीपुर। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन गाजीपुर में महिला पुलिसकर्मियों के रहने के लिए बने नये बैरक का वर्चुअली लोकार्पण किया।
 यह जानकारी एसपी रामबदन सिंह ने दी है। उन्‍होने बताया कि महिलाओं के लिए नये बैरक बनने से उन्‍हे काफी सुविधा मिलेगी।

प्रेम प्रपंच में जीजा ने साली को चाकू घोंप हुआ फरार


(मरदह)गाजीपुर। मंगलवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बा में प्रेम प्रपंच में जीजा ने चाकू मारकर साली को घायल कर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल युवती को उपचार के लिए मऊ ले जाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक मरदह कस्बा निवासी बसंत उर्फ नारद सैनी की पुत्री अंतिमा सैनी (20) घर में अकेली थी। इसी दौरान आजमगढ़ जिले के महाराजगंज निवासी अंतिमा के बहन का जेठ पवन सैनी वहां पहुंचा। अंतिमा और पवन के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने पर उसने सिर और पेट में चाकू से वार कर अंतिमा को घायल कर दिया। वह चीखती हुई मरदह बाजार की तरफ भागी। चीख-पुकार सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते, तब हमलावर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों के साथ परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह लाए। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने मऊ के लिए रेफर कर दिया। यहां से चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर सीओ कसिमाबाद विजय आनंद शाही एवं मरदह थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली। बताया गया है कि नारद उर्फ बसंत सैनी की बड़ी पुत्री प्रतिमा की शादी आजमगढ़ जनपद के महाराजगंज में लगभग एक साल पूर्व हुई थी। उसके जेठ पवन सैनी अपने छोटे भाई की शादी के बाद से मरदह बसंत के घर आता-जाता था। उसका प्रेम प्रपंच प्रतीमा की छोटी बहन अंतिमा से चल रहा था। किन कारणों से जीजा ने साली पर हमला किया, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। इस बाबत एसओ राजकुमार यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी गई है,जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मंगलवार, 4 जनवरी 2022

समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश सचिव भगवान यादव का प्रथम आगमन पर समाजवादियों ने किया जोरदार स्वागत


आज दिनांक 04/01/2022 दिन मंगलवार को प्रातः 12बजे नेशनल हाईवे 31पर भगवान यादव को समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश सचिव बनाये जाने पर जनपद मे प्रथम आगमन के उपरांत फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया ,
स्वागत समारोह मे मुख्यरूप से उपस्थित रहे सोशल मिडिया प्रभारी आशीष गोंड क्रांति ,सुनील यादव सोनू सेक्टर प्रभारी, जितेन्द्र चौहान विधानसभा महासचिव,आशीष चौबे युवानेता, विरेन्द्र यादव बब्लू , डब्बू यादव, विरेन्द्र यादव, हरिनाथ गोंड सहित हजारों की संख्या में नेता एवम् कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।

आशा संघ बलिया के जिला अध्यक्ष पूनम पांडेय के नेतृत्व में

*प्रकाशनार्थ* बलिया ।आज सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने बकाया मानदेयों सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला आशा संघ बलिया के जिला अध्यक्ष पूनम पांडेय के नेतृत्व में आशा बहुओं एवं संगिनीयो ने ठीक 10 बजे से बलिया सीएमओ कार्यालय पर अनशन पर बैठ गयीं। एक घंटे बाद 11 बजे जिलाध्यक्ष पूनम पांडेय को ठंड के कारण चक्कर आ गया और बेहोश हो गयीं; तुरंत आशा बहुओं ने जिला चिकित्सालय बलिया के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराई और इलाज होने के बाद आराम मिलने पर सायं 4:00 बजे डिस्चार्ज हुई । उधर अनशनरत्त आशा बहुओं और संगिनीयो से वार्ता करने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तन्मय कंकड़ एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.के .तिवारी तथा डीपीएम डॉक्टर आर. बी .यादव मौके पर पहुंचकर अनशन तुड़वा कर, सीएमओ कार्यालय स्थित सभागार में ले जाकर करीब 2 घंटे तक सभी नौ सूत्रीय मांगों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्तालाप करने के पश्चात, सीएमओ द्वारा सभी मांगों को मान लिया गया, और 10 दिनों में सभी बकाया मानदेयों का भुगतान करा कर,सभी समस्याओं के निस्तारण कराने हेतु लिखित में दिए; तब जाकर आशाओं ने अनशन को स्थगित कर दिया ! उधर जिला अध्यक्ष पूनम पांडेय ने कहीं की यदि 10 दिनों में मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई और बकाया मानदेयों का शत-प्रतिशत भुगतान नहीं हुआ तो, पुनः 10 दिन के बाद धरना, अनशन शुरू किया जाएगा । इस अवसर पर मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी महासंघ शाखा बलिया की संरक्षक रामावती पांडेय,सुषमा सिंह, प्रेम कुमारी यादव, विद्यावती सिंह, मंजू राय, मंदरावती राजभर, उषा ठाकुर, शीला सिंह , मीना दूबे, पूनम सिंह, सुनैना प्रजापति, नसरीन बानो, सुमन सिंह, माया यादव ,संगीता गुप्ता; मंजू वर्मा; सहित सैकड़ों आशाएं उपस्थित थीं। 
भवदीया: पूनम पांडेय, जिलाअध्यक्ष, जिला आशा संघ,बलिया। दिनांक: 03/01/2022
मो.न.9936535829.

कार की टक्कर लेकिन बाल-बाल बचे लोग

(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत अमारी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्ता...